कावासाकी निंजा को टक्कर देने भारत में 660 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट बाइक लॉन्च हुई, जानें कीमत एवं फिचर्स

ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में आज 29 अगस्त को 660 सीसी इंजन वाली Sports Bike लॉन्च की, आइए जानते है इसकी डिटेल…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Sports Bike | स्पोर्ट्स बाइक में कावासाकी निंजा का सबसे ऊपर नाम आता है। लेकिन अब इसकी टक्कर में आज नई बाइक को लॉन्च कर दिया गया है।

ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में आज 29 अगस्त को 660cc का पावरफुल 3 सिलेंडर इंजन वाली नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है।

इस Sports Bike का नाम ट्रायम्फ डेटोना 660 है। इसमें ग्राहकों को एक से एक फिचर्स देखने को मिलने वाले है।

अगर आप भी मेरी तरह बाइक लवर्स है तो यह जानना तो बनता है की, आज लॉन्च हुई नई बाइक की में क्या क्या नए फिचर्स है तो आइए जान लेते है इसके फिचर्स एवं कीमत क्या है…

क्या है नई बाइक की डिजाइन

ब्रिटिश मोटरसाइकिल ट्रायम्फ कंपनी ने नई Sports Bike डेटोना 660 को तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है।

इसमें सैटिन ग्रेनाइट + सैटिन जेट ब्लैक, कार्निवाल रेड + सैफायर ब्लैक और स्नोडोनिया वाइट + सैफायर ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन शामिल है।

बता दें की, ट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पहले डेटन 675 के नाम से पेश किया था, लेकिन सख्त एमिशन नॉर्म्स की वजह से इसे बनाना बंद कर दिया था।

अब इसे डेटोना 660 के रूप में पेश किया गया है। इसका फ्रंट फेसिया डिजाइन पुराने मॉडल 675 का अपडेटेड वर्जन है।

Sports Bike ट्रायम्फ डेटोना 660 एक प्रीमियम बेलेंस्ड स्पोर्ट बाइक है, जिसे परफॉर्मेंस और कंफर्ट दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इससे बाइक सिटी राइड और ट्रैक दोनों पर बेहतर एक्सपीरियंस देती है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

ट्रायम्फ डेटोना 660 में इंजन एवं परफॉर्मेंस

Sports Bike ट्रायम्फ डेटोना 660 में परफॉर्मेंस के लिए 660cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर 12 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 11,250rpm पर 94hp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने यह भी बताया कि बाइक 3,150rpm पर 80% पीक टॉर्क बनाना शुरू कर देती है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 हजार रुपए सस्ता हो गया सोना चांदी, चेक करें आपके शहर में आज का 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट

Sports Bike बाइक के नए एग्जॉस्ट में थ्री-इन-वन हेडर्स और छोटा सा अंडरस्लंग लगा है, जो इंजन के ट्रिपल साउंड को बढ़ाता है।

यह कॉम्बिनेशन बाइक के परफॉर्मेंस को न सिर्फ सुधारता है, बल्कि ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है।

ट्रायफ्फ डेटोना 660 में सस्पेंशन और ब्रेकिंग

डेटोना 660 को सिंगल ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म दिया गया है।

कंफर्ट राइडिंग के लिए Sports Bike बाइक के सस्पेंशन सेटअप में 41mm के अपसाइड डाउन ट्विन टेलिस्कोपिक शॉर्क एब्जॉर्बर दिए गए हैं और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल सिंगल मोनो शॉर्क एब्जॉर्बर मिलता है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310mm डिस्क और रियर व्हील पर सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220mm डिस्क दी गई है।

ट्रायम्फ डेटोना 660 में फिचर्स क्या मिलेंगे?

Sports Bike ट्रायम्फ डेटोना में लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ट्विन-LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है।

इसके साथ ही बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

बाइक में एक्सेसरीज के रूप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।

वहीं, अन्य एक्सेसरीज में के रूप में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

भारत में ट्रायम्फ डेटोना 660 की कीमत (Triumph Daytona 660 Price)

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजारों में लॉन्च ट्रायम्फ डेटोना 660 Sports Bike की एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए रखी है।

भारत में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650 (कीमत- ₹7.16 लाख) और अप्रिलिया RS 660 (कीमत- 17.74 लाख) से है।

बता दें की, कंपनी ने बाइक को इस साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment