भेड़ पालन में किसान किस तरह मोटा मुनाफा कमा सकते है एवं किस तरह (Sheep farming Buisness) योजना का लाभ ले सकते है। आइए जानते है सबकुछ।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Sheep farming Buisness | देश में किसानों के लिए खेती के अलावा पशु पालन का भी बेहतर विकल्प है। पशु पालन से किसान मोटी कमाई कर सकते हैं। भारत के ज्यादातर इलाकों में पशुओं की अलग-अलग प्रजातियों के साथ पशुपालन बिजनेस चल रहे हैं।
इनमें गाय, भैंस, बकरी, और ऊंट जैसे पशुओं को डेयरी फार्मिंग के मकसद से पाला जाता है। ऐसे ही किसान भेड़ पालन (Sheep farming Buisness) के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।
भेड़ों से ऊन, खाद, दूध, चमड़ा जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। इस बिजनेस को बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकत हैं। किसानों के बीच यह बिजनेस तेजी से पॉपुलर हो रहा है।
खास बात ये है की, इस Sheep farming Buisness बिजनेस के लिए सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। अगर आप भेड़ पालन बिजनेस शुरू कर रहे है तो, आप सरकार द्वारा 90% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। आइए आपको बताते है भेड़ पालन में लागत मुनाफे से लेकर योजना की ए टू जेड डिटेल…
भेड़ की प्रमुख नस्लें
Sheep farming Buisness | भेड़ पालन शुरु करने के लिए जरूरी है कि भेड़ की बेहतर प्रजातियों को ही चुनें। जिससे अच्छी मात्रा में दूध और ऊन मिल सके। भारत में आमदनी बढ़ाने वाली भेड़ की प्रजातियों में मालपुरा, जैसलमेरी, मंडिया, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायलरा मबुतु, छोटा नागपुरी और शहाबाबाद जैसी प्रजातियां काफी लोकप्रिय हैं।
भेड़ पालन पर कितनी मिलती है सब्सिडी
Sheep farming Buisness | किसानों की कमाई दोगुना करने के मकदस से सरकार भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। इन्ही में यूपी सरकार की ओर से भेड़ पालन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को सरकार की ओर से 1.53 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।
ऐसे में किसान मात्र 10 प्रतिशत पैसा लगाकर भेड़ पालन का काम शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसान आवेदन करके सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। : Sheep farming Buisness
वही कई राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर किसानों को भेड़ पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद करते हैं। बता दें की, केंद्र सरकार की नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत भेड़ पालन पालन के लिए 50 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
यूपी में कितने भेड़ों पर मिलती है सब्सिडी
Sheep farming Buisness | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 40 जिलों में यह योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत किसान को 20 मादा और एक नर भेड़ का पालन करना होगा। इसके लिए किसान को 1.53 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार इसके लिए पांच साल का एग्रीमेंट करवाती है।
भेड़ पालन से किसान को तीन तरह से लाभ हो सकता है। पहला– भेड़ के बाल बेचकर, दूसरा– इसका मांस बेचकर और तीसरा– भेड़ का गोबर बेचकर जो एक अच्छा उर्वरक माना जाता है। इसका उपयोग खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान कर सकते हैं। : Sheep farming Buisness
यदि बात करें भेड़ की कीमत की तो आमतौर पर एक भेड़ की कम से कम कीमत 5 से 10 हजार रुपए के बीच होती है। ऐसे में यदि किसान 20 मादा और एक नर भेड़ खरीदता है तो उसको कुल 21 भेड़ के लिए एक लाख से दो लाख रुपए तक खर्च करने होते हैं। लेकिन योजना का लाभ मिलने से किसान बहुत ही कम पैसा खर्च करके भेड़ पालन का काम कर सकते हैं।
भेड़ पालन योजना के तहत किसानों को कितना जमा करना होगा पैसा : राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई भेड़ पालन योजना के तहत पांच यूनिट भेड़ पालन की कुल लागत एक लाख 70 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
इसमें सरकार की ओर से लाभार्थी को एक लाख 53 हजार रुपए की सब्सिडी या अनुदान दिया जाएगा। शेष राशि यानी 17 हजार रुपए किसान को अपनी जेब से खर्च करने होंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने बैंक खाते में 17 हजार रुपए जमा करना होगा। : Sheep farming Buisness
ये भी पढ़ें 👉 पंप सेट, नलकूप और बोरिंग पर मिलेगा 80% अनुदान, 2 दिनों के भीतर फटाफट कर लें आवेदन
भेड़ पालन योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज : राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही भेड़ पालन योजना के तहत आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
इसमें आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड, आवेदक किसान का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, भेड़ पालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण–पत्र, किसान का शैक्षिक योग्यता प्रमाण–पत्र और न्यूनतम तीन वर्ष तक भेड़ पालन करने हेतु शपथ पत्र होना आवश्यक है। : Sheep farming Buisness
यूपी की भेड़ पालन योजना में कहां एवं कैसे कर सकेंगे आवेदन : उत्तर प्रदेश सरकार ने भेड़ पालन योजना को 40 जिलों में लागू किया है। गोंडा जिले के प्रभारी मुख्य पशुपालक चिकित्सा अधिकारी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक भेड़ पालन के लिए पशुपालन विभाग से एक फार्म दिया जाएगा। : Sheep farming Buisness
उसे भरने के बाद आधार कार्ड और बैंक पासबुक लगाना होगा। इसी के साथ ही अपने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) से सत्यापन करने के बाद फॉर्म को पशुपालन विभाग में आकर जमा कराना होगा। सरकार ने योजना के तहत सिर्फ एक मानक रखा है, जिसमें 20 मादा और एक नर भेड़ पालन अनिवार्य है।
यूपी सरकार की भेड़ पालन योजना के तहत जो किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं। : Sheep farming Buisness
भेड़ पालन में लागत और कमाई
भेड़ शाकाहारी पशु होते हैं। इन्हें हरा चारा और पत्तियां काफी पसंद है। भेड़ का गोबर भी बहुत अच्छा उर्वरक माना जाता है। इनके उपयोग से खेत की उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है। आमतौर पर भेड़ों का जीवन 7-8 साल ही होता है। भेड़ पालन से बंपर कमाई के ले उनकी साफ-सफाई और तबीयत पर भरपूर ध्यान देने की जरूरत है। : Sheep farming Buisness
अगर आप 15-20 भेड़ों के साथ पशुपालन शुरु करना चाहते हैं, तो प्रजातियों के हिसाब से एक भेड़ 3000-8000 रुपये की कीमत पर मिलती है। वहीं 20 भेड़ों की खरीद पर करीब 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक का खर्च आता है। विशेषज्ञों की मानें तो 20 भेंड़ों के लिये 500 वर्गफुट का तबेला काफी रहता है।
जिसे 30,000-40,000 रुपये की लागत पर तैयार किया जा सकता है। भेड़ के शरीर पर बहुत नरम और लंबे रोयें होते है। जिनसे ऊन मिलता है। इसके ऊन से ही कई तरह के गर्म कपड़े बनाए जाते है। भेड़ अपने जीवनकाल में भरपूर ऊन पैदा करके पशुपालकों को लखपति बना देती हैं। : Sheep farming Buisness
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 किसानों के लिए सुनहरा अवसर, खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त में मिलेगा कृषि विद्युत कनेक्शन
👉 SBI ने शुरू की हर घर लखपति स्कीम, आपके लिए कितने काम की है? देखें योजना से जुड़ी खास बातें
👉 स्टूडेंट्स के लिए नई योजना, बिना गारंटी के मिलेगा 10 लाख तक लोन, जानें कैसे एवं किन्हें मिलेगा लाभ
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.