SBI की स्पेशल अमृत कलश स्कीम: सीनियर सिटीजन को FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, ऐसे उठाए लाभ

SBI Amrit Kalash Scheme के तहत करा सकेंगे 2 करोड़ की एफडी, एफडी पर ब्याज अधिक मिलेगा, आइए जानते है स्कीम की डिटेल..

SBI Amrit Kalash Scheme | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश में निवेश करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। पहले इसकी लास्ट डेट 31 मार्च थी। जबकि, अब इसमें आप 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकेंगे।

इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम SBI Amrit Kalash Scheme में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

ये है SBI की स्पेशल अमृत कलश स्कीम

SBI Amrit Kalash Scheme | अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी FD है। इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60% और आम नागरिकों को 7.10% के दर से इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

SBI ‘वीकेयर’ स्कीम में भी कर सकेंगे निवेश

SBI Amrit Kalash Scheme | SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’ भी चला रहा है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा। इसमें भी अब 31 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकेंगे। : SBI Amrit Kalash Scheme

ये भी पढ़ें 👉 25 देसी गाय की इकाई स्थापित करने के लिए मिलेगा 31.25 लाख रुपए का अनुदान, ऐसे उठाए लाभ

SBI कितने साल की एफडी पर कितना देता है ब्याज

  • 1 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों के लिए 6.80% ब्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30% ब्याज दर।
  • 2 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों के लिए 7.00% ब्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% ब्याज दर।
  • 3 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों के लिए 6.75% ब्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% ब्याज दर।
  • 5 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों के लिए 6.50% ब्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% ब्याज दर (विकेयर स्कीम)। : SBI Amrit Kalash Scheme

ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है योजना का लाभ

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। अमृत कलश पर आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment