आज 12 एमएम सरिया की कीमतों में आई गिरावट, चेक करें आपके शहर में 12MM सरिया का रेट

अगर आप भी त्योहारों के बाद अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे है तो, आइए आपको बताते है देशभर के टॉप शहरों में 12एमएम सरिया का रेट (Sariya Market Price)।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Sariya Market Price | मानसून के सीजन के दौरान बाजारों में टीएमटी सरिया की मांग सुस्त बनी हुई थी। अगले महीने से इनकी मांग बढ़ने से जबरजस्त तेजी का अनुमान जताया गया है।

बता दें की, बीते सप्ताह भारतीय टीएमटी बाजार इस सप्ताह अस्थिर रहा और कीमतों में 100-300 रुपये प्रति टन के बीच उतार-चढ़ाव आया है।

आज भारतीय बाजारों में 12 एमएम सरिया की कीमतों में उतार नजर आया है। फैक्ट्रियों में 1000 रूपये टन जबकि, स्थानीय बाजारों में 30 से 40 रूपये तक की मंदी नजर आई।

अगर आप भी त्योहारों के बाद अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे है तो, आइए आपको बताते है देशभर के टॉप शहरों में 12एमएम सरिया का रेट (Sariya Market Price)

स्थानीय बाजारों में 12एमएम सहित अन्य साइज के सरिया का रेट

Sariya Market Price | जैसा की हमने ऊपर बताया की, आज स्थानीय बाजारों में 12 एमएम टीएमटी सरिया के रेट में 30 से 40 रूपये तक की गिरावट देखने को मिली है।

आज देशभर में विभिन्न कंपनियों के 12 एमएम सरिया की कीमतें 5570 रूपये क्विंटल तक बताई जा रही है।

बात करें अन्य साइज के सरिया की तो, स्थानीय बाजारों में 10 एमएम टीएमटी सरिया की कीमत 5,530 रूपये क्विंटल तक है।

साथ ही मार्केट में 6 एमएम सरिया की कीमतें 6,440 रुपए क्विंटल, 8 एमएम सरिया की कीमत 5,740 रूपये क्विंटल, 16 एमएम सरिया की कीमत 8,330 रु क्विंटल और 25 एमएम सरिया की कीमत 8400 रुपए क्विंटल तक है। : Sariya Market Price

ध्यान दें की, इनकी कीमतों में तेजी देखी गई है। यहां दी गई सरिया की कीमत आपने क्षेत्र में थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती है। इसलिए अपने नजदीकी व्यापारी से सरिया की कीमत अवश्य जान लें। यहां दिए सरिया का औसत भाव दिए गए है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

विशेषज्ञों से जानें.. सरिया की कीमतों का भविष्य

Sariya Market Price | जानकारी के लिए आपको बता दें की, फैक्ट्रियों में पिछले 10 दिनों के भीतर ही 12 एमएम टीएमटी सरिया की कीमतों में 3000 रूपये टन से ज्यादा की तेजी नजर आई है।

इसकी मुख्य वजह है मानसून सीजन का समाप्त होना। विशेषज्ञ बताते है की, इस त्योहारी सीजन के बाद सरिया सीमेंट की खरीदारी बढ़ेगी। इसके बाद इनके रेट में जबरजस्त उछाल आने की संभावना बनी हुई है।

ये भी पढ़ें 👉 राशन लाने पीडीएस पर नहीं जाना पड़ेगा, अब घर घर पहुंचेगा राशन, एमपी में शुरू होगी ये नई योजना

देशभर की फैक्ट्रियों में 12 MM टीएमटी सरिया के रेट | Sariya Market Price

अहमदाबाद (गुजरात) में 400 रुपए गिरकर 47,800 रूपये प्रति टन।

बैंगलोर (कर्नाटक) में 500 गिरकर 49,300 रूपये प्रति टन।

भावनगर (गुजरात) में 300 रूपये गिरकर 47,900 रूपये प्रति टन।

चेन्नई (तमिलनाडु) में 600 रुपए गिरकर 47,900 रूपये प्रति टन।

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में 400 रुपए गिरकर 44,600 रूपये प्रति टन।

दिल्ली में 200 रूपये गिरकर 48,800 रूपये प्रति टन।

मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब) में 500 रुपए गिरकर 48,800 रूपये प्रति टन। : Sariya Market Price

गोवा में 700 रूपये गिरकर 49,000 रूपये प्रति टन।

गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में 300 रूपये गिरकर 48,500 रूपये प्रति टन।

हैदराबाद (तेलंगाना) में 800 रूपये गिरकर 46,000 रूपये प्रति टन।

इंदौर (मध्यप्रदेश) में 500 रूपये गिरकर 49,500 रूपये प्रति टन।

जयपुर (राजस्थान) में 300 रूपये गिरकर 47,100 रूपये प्रति टन।

जालना (महाराष्ट्र) में 900 रुपए गिरकर 49,100 रूपये प्रति टन।

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 400 रूपये गिरकर 44,700 रूपये प्रति टन।

कानपुर (उत्तरप्रदेश) में 400 रूपये गिरकर 47,800 रूपये प्रति टन। : Sariya Market Price

मुंबई (महाराष्ट्र) में 800 रूपये गिरकर 48,900 रूपये प्रति टन।

मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) में 400 रूपये गिरकर 47,800 रूपये प्रति टन।

नागपुर (महाराष्ट्र) में 100 रूपये गिरकर 46,600 रूपये प्रति टन।

रायगढ़ (महाराष्ट्र) में 500 रूपये गिरकर 45,500 रूपये प्रति टन।

रायपुर (मध्यप्रदेश) में 500 रूपये गिरकर 46,400 रूपये प्रति टन।

राउरकेला (ओडिशा) में 300 रूपये गिरकर 45,200 रूपये प्रति टन। : Sariya Market Price

फैक्ट्रियों में 12 एमएम टीएमटी कंपनी बार सरिया के रेट

अहमदाबाद (ब्रिस्कन) : 200 रूपये गिरकर 58,300 रुपए टन।

भावनगर (JR ग्रुप) : 600 रूपये गिरकर 55,201 रुपए टन।

दुर्गापुर (जय कपीश) : 200 रूपये गिरकर 43,300 रुपए टन।

गुजरात (मोनो) : 300 रूपये बढ़कर 48,200 रुपए टन। : Sariya Market Price

गोवा (अंबा शक्ति) : 100 रूपये बढ़कर 50,000 रुपए टन।

कोलकाता (जय कपीश) : 300 रूपये गिरकर 43,200 रुपए टन।

लुधियाना (अंबा शक्ति) : 200 रुपए गिरकर 53,900 रुपए टन।

मंडी गोबिंदगढ़ (भारतम) : 200 रूपये गिरकर 49,300 रुपए टन।

मुंबई (सेल) : 100 रूपये गिरकर 52,400 रुपए टन।

मुंबई (JSW) : 300 रूपये गिरकर 52,200 रुपए टन। : Sariya Market Price

मुंबई (गौरडियन) : 300 रूपये गिरकर 48,900 रुपए टन।

मुंबई (कालिका) : 200 रूपये बढ़कर 50,100 रुपए टन।

मुंबई (मेट्रो) : 300 रूपये गिरकर 48,800 रुपए टन।

मुंबई (सूर्य) : 300 रूपये गिरकर 48,800 रुपए टन।

रायपुर (GK) : 400 रूपये गिरकर 48,800 रुपए टन।

रायपुर (स्पीड) : 500 रूपये गिरकर 45,811 रुपए टन। : Sariya Market Price

रायपुर (वंदना) : 500 रुपए गिरकर 45,600 रुपए टन।

रायगढ़ (NR) : 500 रूपये गिरकर 44,300 रुपए टन।

नोट :- देश के विभिन्न क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में सरिया का रेट अलग-अलग हैं। यहां पर दिए गए सरिया के रेट आपके क्षेत्र में थोड़े अलग अलग हो सकते है। अतः सरिया खरीदने से पहले अपनी नजदीकी डीलर, व्यापारी या सरिया विक्रेता से अवश्य संपर्क कर लेंवे।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 10वीं पास के लिए नाबार्ड में निकली भर्ती, जानें पात्रता, सैलरी और आवेदन प्रकिया..

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment