जावा 42 बॉबर को टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की गोन क्लासिक 350 बाइक। आइए जानते है इस बाइक की परफॉर्मेंस और कीमत…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Royal Enfield | रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स में रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है।
बॉबर-स्टाइल वाली यह बाइक कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड है। इसे चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
इसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शेक ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। बाइक की सीधा मुकाबला जावा 42 बॉबर से रहेगा।
इसके अलावा ये बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H’ness 350 को बी टक्कर देगी। आइए जानते है रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की गोन क्लासिक 350 बाइक की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत…
Royal Enfield गोन क्लासिक 350 बाइक की डिजाइन
गोन क्लासिक 350 कंपनी की पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 जैसी ही नजर आ रही है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बॉबर-स्पेसिफिक बदलाव किए हैं।
इस Royal Enfield में क्लासिक 350 की तरह ही गोल एलईडी हेडलाइट, टियरड्रॉप के साइज का फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर दिए गए हैं। बाइक की सीट हाइट 750 एमएम है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 बाइक के हार्डवेयर
Royal Enfield मोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील दिए गए हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर यूनिट दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉 पीएम आवास योजना में दूसरे चरण के लिए शुरू होगा सर्वे, ये है आवास योजना का नया अपडेट
वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) गोन क्लासिक 350 बाइक के फीचर्स
बाइक के खास फीचर्स में सिंगल-पीस सीट, एप हैंगर हैंडलबार, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, स्लैश-कट एग्जॉस्ट पाइप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायर-स्पोक व्हील और मोटे टायर शामिल हैं।
इसके अलावा, इसमें गोल टेल लैंप, टर्न इंडिकेटर्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। अन्य मॉडल की तरह इसके साथ भी सभी एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 बाइक की परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) गोन क्लासिक 350 में 349 सीसी का J-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6100 आरपीएम पर 20 एचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। हालांकि कंपनी ने इंजन स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) गोन क्लासिक 350 बाइक की कीमत
मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपए है और डुअल टोन कलर ऑप्शन के लिए 2.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें…👉 राशन लाने पीडीएस पर नहीं जाना पड़ेगा, अब घर घर पहुंचेगा राशन, एमपी में शुरू होगी ये नई योजना
👉 वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई
👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया
👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण
👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।