रेडमी ने लांच किया 200एमपी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत..

रेडमी ने नोट सीरीज का नया Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किया, आइए जानें इसकी स्पेसिफिकेशन एवं कीमत..

Redmi Note 13 Pro+ | शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने शाओमी फैन फेस्टिवल (XFF) के मौके पर ग्लोबल मार्केट में रेडमी नोट 13 प्रो+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G का यह स्पेशल एडिशन कई तरह के शाओमी फैन फेस्टिवल (XFF) स्टीकर्स के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है की इसका बैक कैमरा 200MP का है, जो AI से लैस है। इसके साथ ही आइए जानते है इस Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत..

Redmi Note 13 Pro+ की डिजाइन

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सिल्वर फिल्म की कोटिंग की गई है, जिसके उपर ग्लास लेयर है। यहां मिस्टिक सिल्वर कलर में एक खास तरह का XFF लोगो लगाया गया है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G का यह स्पेशल एडिशन कई तरह के शाओमी फैन फेस्टिवल (XFF) स्टीकर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में एक्सक्लूसिव वॉलपेपर भी दिए गए हैं। फोन मिस्टिक सिल्वर, अरोरा पर्पल, मूनलाइट वाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

रेडमी नोट 13 प्रो+ की स्पेसिफिकेशन्स (Redmi Note 13 Pro+ Specifications)

Redmi Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह एमोलेड पैनल पर बनी रेडमी की पहली स्क्रीन है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और डिमिंग 1920हर्ट्ज PWM है।

ये भी पढ़ें👉 AI से लैस 50 एमपी का फ्रंट कैमरा खींचेगा सुपर सेल्फी, इस कंपनी ने लांच किया जबरदस्त स्मार्टफोन

फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 4Nm फेब्रिकेशन्स बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM G610 MC4 GPU है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ के बैक और फ्रंट कैमरा

रेडमी नोट 13 प्रो+ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में f/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इससे 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वही, अगर बैक कैमरा की बात करे तो इसमें फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS और EIS तकनीक से लैस 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ की बैटरी परफॉर्मेंस

रेडमी नोट 13 प्रो+ में पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। फोन में 120वॉट हाइपर चार्ज तकनीक है, जो 19 मिनिट में इसे 0 से 100% तक चार्ज कर सकती है। चार्जिंग फास्ट बनाए रखने तथा बैटरी की सुरक्षा के लिए फोन में Xiaomi Surge P1 चिप दी गई है। इस स्मार्टफोन में 12 घंटे तक गेम प्ले कर सकते है। वही, 113 घंटे म्यूजिक प्ले और 19 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकते है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ की कीमत (Redmi Note 13 Pro+ price)

चाइनीज टेक कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो+ की कीमत 421 डॉलर यानी करीब ₹35,077 रखी है। रेडमी ने नोट सीरीज के इस स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआती में भारत में 31,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G का स्पेशल XFF एडिशन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment