पिछले महीने जुलाई 2024 में VI, एयरटेल एवं जियो ने अपने Recharge Plans बढ़ाया था। अभी ओर बढ़ाया जाएगा टेरीफिक, जानें डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Recharge Plans | पिछले महीने जुलाई 2024 में जियो, एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टेरिफिक प्लान में 21 से 27 प्रतिशत तक वृद्धि की थी।
लेकिन अब इसके बाद भी इनके रिचार्ज प्लान ओर वृद्धि होने वाली है।
दरअसल, अभी पूरे देशभर में जियो, एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियां अपनी फ्री 5G सर्विस दे रही है।
इस 5G सर्विस का अब पैसा वसूला जाएगा। इसके लिए प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Recharge Plans ने पूरा रोडमैप बना लिया है। आइए जानते है कितना बढ़ाया जाएगा टेरीफिक प्लान…
टेलीकॉम कंपनियां अभी और बढ़ाएंगी टैरिफ
मोबाइल टेलीकॉम सर्विसेज और महंगी होंगी। ये कंपनियां अगले 12 महीनों में कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी। इसी साल 3 जुलाई को टैरिफ 25% बढ़ चुका है।
केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक इस बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की प्रति यूजर औसत आय (आरपू) 182 रुपए से 15% बढ़कर 220 रु. हो जाएगी। ; Recharge Plans
कंपनियों की तैयारी आरपू 300 से ऊपर ले जाने की है। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है, ‘प्रति यूजर आय 300 रुपए तक पहुंचने के बाद भी भारत दुनिया का सबसे सस्ता टेलीकॉम मार्केट बना रहेगा।’ : Recharge Plans
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
प्रति यूजर आय 1 रु. बढ़ने पर प्रॉफिट में 1000 करोड़ का इजाफा
रेटिंग एजेंसियों के मुताबिक, अगले कुछ साल में टेलीकॉम कंपनियां प्रति यूजर आय 80 रुपए बढ़ाने के रोडमैप पर काम कर रही हैं।
केयरएज रेटिंग्स ने कहा, ‘हमारे विश्लेषण के मुताबिक, आरपू में हर 1 रुपए की बढ़ोतरी से टेलीकॉम इंडस्ट्री का मुनाफा 1,000 करोड़ रुपए बढ़ जाता है।’ : Recharge Plans
92% बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 3 कंपनियों की
कंपनी का नाम एवं कंपनी का मार्केट कैप :-
- रिलायंस जियो – 40.3%
- भारती एयरटेल – 33.1%
- वोडाफोन आइडिया – 18.8%
- बीएसएनएल एमटीएनएल – 7.74%
इस साल मई में जियो के ग्राहक 35 लाख और एयरटेल के 9 लाख बढ़े है। इन दोनों कंपनियों के उलट वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक एक महीने में 17 लाख घटे है। Recharge Plans
ये भी पढ़ें 👉 आज का सोने चांदी का रेट | चेक करें देश के 14 टॉप शहरों में 24 कैरेट सोने सहित चांदी का रेट
5 साल में 82% बढ़ी प्रति यूजर आय…
दूरसंचार विभाग के मेंबर (फाइनेंस) मनीष सिन्हा के मुताबिक 2018-19 में टेलीकॉम कंपनियों की प्रति यूजर औसत आय 100 रुपए थी।
वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 182 रुपए हो गई। इसमें 86% हिस्सेदारी 4जी की और करीब 14% हिस्सेदारी 5जी की रही। : Recharge Plans
डेटा खपत 10 साल में 4 गुना बढ़ी
देश में इंटरनेट की पहुंच 2014 में सिर्फ 13.5% थी, जो 2024 में चार गुनी यानी 52.2% हो गई। 2018-19 से लेकर 2022-23 के बीच टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
2016 में 4जी सर्विसेज शुरू होने के बाद टैरिफ घटा था। इसके बाद देश में इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ी। फीचर्स की डिमांड भी बढ़ी। अब 5जी सर्विसेज शुरू हो गई हैं। : Recharge Plans
टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ता है। कंपनियां इसी ट्रेंड का फायदा उठाना चाह रही हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 में टेलीकॉम इंडस्ट्री की कुल आय 2.4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। बीते 10 साल में टेलीकॉम कंपनियां 22 से घटकर 5 रह गई। : Recharge Plans
7 साल में 36% बढ़ सकता है टैरिफ
बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि अगले 5 वर्षों के दौरान भारत में टेलीकॉम आरपू 13.6% बढ़कर 250 रुपए और 7 साल में 36.4% बढ़कर 300 रुपए पहुंचेगा।
सिटी रिसर्च का अनुमान है कि एयरटेल आगामी वर्षों में सबसे ज्यादा टैरिफ बढ़ाएगी। वर्ष 2025-26 तक 270 रुपए और 2027 तक 305 रुपए तक पहुंच सकता है। : Recharge Plans
ये भी पढ़ें… 1 मिनट में चेक करें BSNL का नेटवर्क
प्राइवेट मोबाइल कंपनियों के टैरिफ में 3 जुलाई से 25% तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद से ही लाखो लोग BSNL में अपनी सिम पोर्ट करा रहे है।
लेकिन कई जगहों BSNL का नेटवर्क नहीं मिलता है। ऐसे में हमारे पास क्वेरी आ रही थी की, वह ” BSNL का नेटवर्क चेक कैसे करें? ”
ऐसे में आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में ‘ बीएसएनएल का नेटवर्क चेक कैसे करें ‘ इसके बारे में बात करने वाले है।
अगर आप भी अपनी सिम पोर्ट BSNL में पोर्ट करवा रहे है, तो आप स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया से BSNL network check कर सकते है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 👉 15 दिन में 15 लाख लोग BSNL से जुड़े, सिम पोर्ट कराने से पहले 1 मिनट में पता करें आपके क्षेत्र कौन सा नेटवर्क उपलब्ध
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।