रेलवे ने दी युवाओं को खुशखबरी! अब इन 18799 पदों पर निकली वैकेंसी, कब होगी परीक्षा, जानें..

भारतीय रेलवे ने जनवरी में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की वैकेंसी (Railway Government Job) में बंपर इजाफा किया, पढ़ें डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Railway Government Job | रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (RRB ALP) 2024 के आवेदकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, सरकार ने बीते जनवरी महीने में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में रिक्त पदों में तीन गुना इजाफा करने का फैसला लिया किया है। अब असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5696 से बढ़कर 18 हजार 799 हो गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड Railway Government Job एक सप्ताह के भीतर संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा। देखें जॉन वाइज वैकेंसी..

अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे

Railway Government Job | भारतीय रेलवे ने जनवरी में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा कर दिया है। इसी बीच वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को च्वॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है। इसका मतलब यह है कि अब अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें 👉 इस कंपनी ने ऑनलाइन निकाली भर्ती, घर बैठे ऑनलाइन जॉब से हर महीने कमाए 30 हजार तक, यहां करना होगा अप्लाई

रेलवे में असिस्टेंट पायलट की जोन वाइज वैकेंसी

  • मध्य रेलवे में पहले 535 पद थे जो की, अब 1783 कर दिए गए है।
  • मध्य-पूर्व रेलवे में पहले 76 पद थे जो की, अब 76 कर दिए गए है।
  • पूर्वी तटीय रेलवे में पहले 479 पद थे जो की, अब 1595 कर दिए गए है।: Railway Government Job
  • पूर्वी रेलवे में पहले 415 पद थे जो की, अब 1382 कर दिए गए है।
  • उत्तर-मध्य रेलवे में पहले 251 पद थे जो की, अब 802 कर दिए गए है।
  • पूर्वोत्तर रेलवे में पहले 43 पद थे जो की, अब 143 कर दिए गए है।
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में पहले 129 पद थे जो की, अब 428 कर दिए गए है।
  • उत्तर रेलवे में पहले 150 पद थे जो की, अब 499 कर दिए गए है।
  • उत्तर-पश्चिम रेलवे में पहले 228 पद थे जो की, अब 761 कर दिए गए है।
  • दक्षिण-मध्य रेलवे में पहले 585 पद थे जो की, अब 1949 कर दिए गए है।
  • दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में पहले 1193 पद थे जो की, अब 3973 कर दिए गए है। : Railway Government Job
  • दक्षिण पूर्व रेलवे में पहले 300 पद थे जो की, अब 1001 कर दिए गए है।
  • दक्षिणी रेलवे में पहले 218 पद थे जो की, अब 726 कर दिए गए है।
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे में पहले 473 पद थे जो की, अब 1576 कर दिए गए है।
  • पश्चिम मध्य रेलवे में पहले 219 पद थे जो की, अब 729 कर दिए गए है।
  • पश्चिमी रेलवे में पहले 413 पद थे जो की, अब 1376 कर दिए गए है। : Railway Government Job

पहले कुल 5696 पद थे जो की, अब बढ़ाकर 18799 कर दिए गए है।

कब होगी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा?

रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा जून से अगस्त के बीच प्रस्तावित है। चयन प्रक्रिया के चार चरण होंगे- सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा7 इसके बाद सीबीटी-2 फिर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन। सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी। : Railway Government Job

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के कर सकेंगे अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी..

👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ

👉 12वीं पास युवाओं के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, 112000 हजार सैलरी, देखें डिटेल..

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment