भारत में TVS रेडर का नया iGO वैरिएंट लॉन्च, 125cc सेगमेंट में सबसे तेज बाइक, जानें कीमत

आइए जनाते है टीवीएस रेडर के नए वैरिएंट (Raider New Varient) की स्पेसिफिकेशन, कीमत सहित अन्य सभी जानकारी…

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Raider New Varient | टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में 24 अक्टूबर को भारत में टीवीएस रेडर का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है।

रेडर iGo में कई सारे फीचर्स और परफॉरमेंस अपग्रेड किए गए हैं। कंपनी ने बाइक को बूस्ट मोड के साथ पेश किया है, जो iGO असिस्ट टेक्नीक पर बेस्ड है।

बूस्ट मोड एक्टिवेट होने पर इसमें 0.55 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जो 11.75nm तक पहुंच जाता है। इससे यह तेजी से ओवरटेक कर सकती है।

कंपनी का दावा है कि Raider New Varient रेडर iGO 125cc बाइक सेगमेंट में सबसे तेज बाइक है, जो 5.8 सेकेंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसके साथ ही iGo वैरिएंट में स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जो बाइक के माइलेज को बेहतर करता है। ये बजाज पल्सर N125 और हीरो एक्सट्रीम 125R को टक्कर देगी।

आइए जनाते है टीवीएस रेडर के नए वैरिएंट Raider New Varient की स्पेसिफिकेशन, कीमत सहित अन्य सभी जानकारी…

Raider New Varient | iGO वैरिएंट के हार्डवेयर और डिजाइन

कंपनी ने बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क और पीछे डुअल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं।

इसके बेस मॉडल को छोड़कर सभी वैरिएंट में आगे की तरफ 240mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बेस वैरिएंट में आगे और पीछे दोनों तरफ 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं। राइडिंग के लिए इसमें दोनों साइड 17-इंच अलॉय व्हील लगे हैं। इसके अलावा, नया वैरिएंट सिर्फ रेड अलॉय के साथ नारडो ग्रे कलर स्कीम में ही अवेलेबल है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Raider New Varient | iGO वैरिएंट के फीचर्स, 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, टीवीएस रेडर iGO में लोअर वैरिएंट वाला कलर LCD कंसोल दिया गया है, जिसमें वॉइस-असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गॉज और क्लॉक जैसे इंडीकेटर मिलते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें सीट के नीचे छोटा स्पेस, और फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा साइलेंट स्टार्टर, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और इंजन कट-ऑफ फंक्शन के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। : Raider New Varient

iGO वैरिएंट इंजन : 10% ज्यादा माइलेज देगी बाइक

परफॉर्मेंस के लिए रेडर iGO में 125CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो iGO असिस्ट के साथ 7500rpm पर 11hp की पावर और 6000rpm पर 11.75Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। TVS का दावा है कि iGO टेक्नोलॉजी से रेडर का माइलेज 10% तक बढ़ा है। : Raider New Varient

भारत में टीवीएस iGO वैरिएंट बाइक की कीमत

कंपनी ने नया वैरिएंट भारत में अपने पोर्टफोलियो में शामिल सबसे पॉपुलर इस कंप्यूटर बाइक की 10 लाख यूनिट की बिक्री के मौके पर पेश किया है।

इस Raider New Varient की कीमत 98,398 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे दिल्ली के एक्स-शोरूम से खरीद सकेंगे। एक्स-शोरूम, दिल्ली में उपलब्ध टीवीएस रेडर वैरिएंट वाइस प्राइस इस प्रकार है:-

ड्रम : 84,869 रूपये।

सिंगल सीट : 95,869 रूपये।

स्प्लिट सीट : 97,709 रूपये।

iGO : 98,389 रूपये।

SSE : 1,00,989 रूपये।

SX : 1,04,330 रूपये।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 सरिया सीमेंट की कीमतों में आया जबरजस्त उछाल, चेक करें आपके शहर में सरिया सीमेंट का रेट

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment