पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office scheme) निवेशकों के लिए वरदान, 115 महीने में पैसा करेगी डबल..
Post Office scheme | कोई भी व्यक्ति किसी स्कीम में प्रॉफिट को देखकर निवेश शुरू करता है। अगर आप भी निवेशक है और सोच रहे है एक अच्छी गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करना तो, हम आपके लिए लेकर आए है पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना (Post Office Kisan Vikas Patra scheme)। जानकारी के लिए बता दें की, ये Post Office scheme 115 महीने में आपको पैसा डबल करके लौटाती है। तो आइए जानते है इस स्कीम की डिटेल जानकारी..
क्या है पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना (Post Office Kisan Vikas Patra scheme)
किसान विकास पत्र (KVP) एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है, जिसमें आपको एकमुश्त रकम को जमा करना होता है। निवेश की गई रकम को तय समय में दोगुना किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office scheme) को खासतौर से किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें बचत करने और लंबे समय के लिए निवेश को लेकर प्रोत्साहित किया जा सके। मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।
ये स्कीम देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है। पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अच्छी बात ये है कि इस Post Office scheme योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट को खोलने का भी विकल्प दिया जाता है। 7.5 फीसदी होने के बाद से अब इस स्कीम में आपका पैसा 115 महीने में ही डबल हो सकता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
115 महीनों में दोगुना कर देगी आपका पैसा
Post Office scheme पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम किसी भी निवेशक को 115 महीने में निवेश को दोगुना करने की गारंटी देती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। अच्छी बात ये है कि इस स्कीम में कोई व्यक्ति 1000 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकता है।
ये भी पढ़ें 👉 कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने का सुनहरा अवसर, 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80% तक सब्सिडी
अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा इस योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस Post Office scheme स्कीम को खासतौर से किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें बचत करने और लंबे समय के लिए निवेश को लेकर प्रोत्साहित किया जा सके।
115 महीने से पहले करनी हो रकम की निकासी तो क्या है नियम
Post Office scheme/केवीपी खाते को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद प्रीमैच्योर विड्रॉल जा सकता है। हालांकि इस पर कुछ शर्तें लागू होती हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-
- न्यायालय के आदेश पर,
- राजपत्र अधिकारी के मामले में गिरवीदार द्वारा जब्त किए जाने पर,
- KVP होल्डर या जॉइंट अकाउंट के मामले में किसी एक या सभी अकाउंट होल्डर्स की मृत्यु होने पर।
कौन खोल सकता है अकाउंट
किसान विकास पत्र नाम सुनकर ऐसा लगता है कि ये स्कीम सिर्फ किसानों के लिए बनाई गई है। दरअसल इस Post Office scheme स्कीम की शुरुआत 1988 में हुई थी, तब इसका मकसद था किसानों के निवेश को दोगुना करना, लेकिन अब इसे सभी के लिए खोल दिया गया है। अब इसमें कोई भी वयस्क व्यक्ति सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है।
इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है। अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं। खाता खुलवाते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म वगैरह डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। NRI इस स्कीम के लिए पात्र नहीं है।
👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 प्रदेश के लाखों किसान इस योजना से अनभिज्ञ : सरकार देगी गाय-भैंस के चारे के लिए इतने रूपये
👉 प्याज भंडारण गृह पर साढ़े 4 लाख रूपये का अनुदान देगी सरकार, इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।