नया फोन ले रहे है तो, यह (Poco M6 Plus 5G Price) स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां जानें इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Poco M6 Plus 5G Price | भारतीय बाजारों में चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के इंडियन सब ब्रांड पोको ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन का नाम पोको M6 प्लस 5G (Poco M6 Plus 5G Price) है। ग्राहकों को यह स्मार्टफोन उनके बजट में ही मिल जायेगा एवं फोटोग्राफी एवं गेमिंग के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप भी फोटोग्राफी एवं वॉटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए सही है।
आइए आपको बताते है इस Poco M6 Plus 5G Price की कीमत, स्पेसिफिकेशन सहित अन्य जानकारी…
पाेको m6 प्लस 5G में क्या है खास?
Poco M6 Plus 5G Price | पाेको का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) चिपसेट से लैस है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Zero to full power in record time!
The #POCOM6Plus5G keeps you going with its 5030mAh battery and 33W fast charger in the box.First Sale on 5th August at 12PM on #Flipkart
Know More👉https://t.co/Udzyds102e#SpeedStyleSnap #POCOIndia #POCO #MadeOfMad pic.twitter.com/9WaB5osKMK
— POCO India (@IndiaPOCO) August 3, 2024
साथ ही यह डुअल-साइड ग्लास डिजाइन और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटेड बिल्ड के साथ लॉन्च हुआ।
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला 6.79-इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। : Poco M6 Plus 5G Price
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
पोको M6 प्लस 5G की डिस्प्ले (Poco M6 Plus 5G Display)
पोको M6 प्लस 5G की डिस्प्ले की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.79 इंच का फुल HD+ स्क्रीन दी गई है।
स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करता है। Poco M6 Plus 5G Price में स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगा है।
पोको M6 प्लस 5G का कैमरा (Poco M6 Plus 5G Camera)
पोको M6 प्लस 5G में फोटोग्राफी के लिए पोको मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
AI नाइट मोड के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है।
ये भी पढ़ें 👉 फ्री 5G सर्विस का पैसा वसूल करेगी जिओ, एयरटेल एवं VI कंपनी, रिचार्ज प्लान में होगी वृद्धि, देखें डिटेल..
इसका बैक कैमरा 108MP का है, जो तगड़ी फोटो शूट करता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।
पोको M6 प्लस 5G में प्रोसेसर एवं बैटरी
पोको M6 प्लस 5G स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट लगा है। स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और ओएस दिया गया है।
वही बैटरी की बात करें तो, पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5030 mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 33W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
पोको M6 प्लस 5G के फीचर्स
मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा, डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
पोको M6 प्लस 5G की प्राइस (Poco M6 Plus 5G Price)
भारतीय बाजार में स्मार्टफोन 5 अगस्त से सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगा। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वैरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है।
इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन-मिस्टी लैवेंडर, ग्रेफाइट ब्लैक और आइस सिल्वर में लॉन्च हुआ है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।