टनाटन फीचर्स के साथ..! आईफोन जैसा दिखने वाला 10 हजार में मिलेगा 6, 128, देखें डिटेल..

आइए जानते है कौन सा है वह सबसे सस्ता मोबाइल। POCO M6 Mobile Price की कीमत एवं फीचर्स सहित अन्य जानकारी देखें।

POCO M6 Mobile Price | आए दिन मार्केट में नए नए मोबाइल लॉन्च हो रहे है। अधिकतर ग्राहक कम बजट वाला एवं अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन का चयन करते है। यदि आप भी एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

दरअसल, पोको मोबाइल टेक कंपनी ने इसी माह अपना सबसे सस्ता POCO M6 Mobile Price मोबाइल लॉन्च करने जा रही है। ये मोबाइल आपको मात्र 10 हजार रुपए में मिलेगा। यही नहीं इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ कई बेहतरीज फीचर्स देखने को मिलेगा। आइए आपको बताते है इस मोबाइल के फीचर्स एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…

11 जून को लॉन्च होगा ये मोबाइल (POCO M6 Mobile Price)

टेक कंपनी पोको 11 जून को M सीरीज में नया सस्ता 4G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर जारी किया है। इसमें स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल भी है।

बताया जा रहा है कि यह फोन रेडमी 13 4G का रिब्रांड वर्जन है। पोको M6 4G को टीजर में तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और वाइट के साथ दिखाया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। ये पोको M6 स्मार्टफोन रेडमी 13 4G को टक्कर देगा। : POCO M6 Mobile Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

पोको M6 मोबाईल में मिलेगी बड़ी बैटरी 

POCO M6 Mobile Price | इस डिवाइस में 5030mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 1,000 चार्जिंग साइकल के बाद 80% कैपेसिटी के साथ आएगी। बैटरी फुल चार्ज पर 19 दिन तक स्टैंडबाई, 127 घंटे तक म्यूजिक, 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 34 घंटे तक लगातार कॉलिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें 👉 विवो ने लॉन्च किया फोल्डेबल मोबाइल, तगड़े स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ मिलेंगे 5 कैमरे, इतनी है कीमत..

पोको M6 मोबाईल की डिस्प्ले

पोको M6 स्मार्टफोन में 2460x1080MP हाई रेजोल्यूशन वाला फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये 6.79 इंच का सर्टिफाइड आई-केयर डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बना है और 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। : POCO M6 Mobile Price

पोको M6 मोबाईल की प्रोसेसर एवं स्टोरेज

मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G91 अल्ट्रा चिपसेट लगा हुआ है और शाओमी हाइपर OS पर काम करता है। प्रोसेसर को रन करने के लिए फोन में मैमोरी एक्सटेंशन के साथ 6GB और 8GB LPDDR4X रैम का ऑप्शन मिलेगा। वहीं स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB मैमोरी मिलेगी। : POCO M6 Mobile Price

पोको M6 मोबाईल की कैमरा क्वालिटी

पोको M6 में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस POCO M6 Mobile Price में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया मिलता है। इस मोबाइल में अन्य फीचर्स में डिवाइस में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

पोको M6 स्मार्टफोन की कीमत (POCO M6 Mobile Price)

एक्स (ट्विटर) पर कंपनी के जारी टीजर के अनुसार, नया 4G स्मार्टफोन पोको M6 दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रेम + 256GB स्टोरेज शामिल है। फोन के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 129 डॉलर यानी करीब 10,758 रुपए हो सकती है और टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 149 डॉलर यानी करीब 12,427 रुपए रखी जा सकती है। : POCO M6 Mobile Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment