पोको 23 मई यानी कल अपना अपकमिंग 5G मोबाईल POCO F6 5G Mobile लॉन्च करने वाला है, आइए जानते है इसकी डिटेल.
POCO F6 5G Mobile | ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि ज्यादातर मिड रेंज स्मार्टफोन्स में परफॉर्मेंस की कमी होती है, क्योंकि ये डिवाइस थोड़ा पुराना प्रोसेसर ऑफर करते हैं। लेकिन इसी हफ्ते भारत में एक नया दमदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। हम जिस 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे है वह है POCO F6 5G Mobile।
इस स्मार्टफोन्स में बिल्कुल नए चिपसेट होंगे जो लगभग फ्लैगशिप जैसा परफॉर्मेंस देगा। अगर आप एक 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। पोको भारत में 23 मई को POCO F6 5G फोन को लॉन्च करने जा रहा है, जो कि पिछले साल आए फोन F5 का सक्सेसर है।
इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। POCO F6 5G Mobile के 12GB रैम वाले 5G फोन के 30 हजार रुपये में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्चिंग के बाद इस फोन को भारत में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अपने एक्स अकाउंट pat आधिकारिक घोषणा की है।
कल लॉन्च होगा POCO F6 5G Mobile
भारत में पोको कंपनी के मोबाइल अपनी गेमिंग परफार्मेंस के लिए जाने जाते है। पोको कंपनी ने इस फोन को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोन के 23 मई को लॉन्च करने की जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी ने इसका एक टीजर भी शेयर किया है, जिसमें इस स्मार्टफोन का Rear Panel दिखाई दे रहा है। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की वेबसाइट पर POCO F6 5G Mobile के लिए एक माइक्रोसाइट शुरू की गई है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
देखें आधिकारिक डिटेल👇👇
Entering God Mode.
23rd May 2024 | 4:30 PM ISTKnow more👉https://t.co/QPvagINNsS#POCOF65G #GodModeOn #Flipkart#POCO #POCOIndia pic.twitter.com/Gc9Y0qiWoE
— POCO India (@IndiaPOCO) May 13, 2024
ये भी पढ़ें 👉 सप्ताह के पहले दिन आज क्या रहे सोने चांदी के लेटेस्ट रेट, चेक करें अपने शहर में 10 ग्राम सोने एवं 1 किलो चांदी के दाम
POCO F6 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले :- पोको के इस फोन में आपको 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखा जा सकता है।
प्रोसेसर :- वही प्रोसेसर की बात करें तो, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। जो गेमिंग के लिए तगड़ा एक्सपीरियंस देगा।
बैटरी परफॉर्मेंस :- POCO F6 5G Mobile में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ एक 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ 3 साल का अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जा सकता है।
POCO F6 5G Mobile का कैमरा
POCO F6 5G फोन में आपको 50MP OIS कैमरे के साथ Dual-Rear कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो कि गोल्ड कलर ऑप्शन में आपका होने वाला है। इस फोन में आपको डुअल- कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें सोनी LYT 600 सेंसर से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा -वाइड कैमरा मिलने वाला है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है।
इसी महीने रियलमी का यह मोबाइल भी होगा लॉन्च
Realme ने काफी वक्त से कोई परफॉर्मेंस सेंट्रिक फोन पेश नहीं किया है। अब कंपनी Realme GT 6T के साथ वापसी कर रही है, जो स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 SoC के साथ इस प्रोसेसर पर चलने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। यह क्वालकॉम की सबसे पावरफुल 7-सीरीज चिप है।
यह फोन 22 मई को लॉन्च होने वाला है। जीटी 6टी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सबसे ब्राइट डिस्प्ले यानी 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। कंपनी का यह भी दावा है कि ये फोन 10 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..
👉नौकरी नहीं घर बैठे इन 4 बिजनेस से कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल..
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।