मिनटों में कम ब्याज पर यहां से मिलेगा 45 हजार का पर्सनल लोन, घर बैठे मोबाइल से 2 मिनट में करे अप्लाई

एमपॉकेट एप्लीकेशन के 45 हजार रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal Loan Apply) कैसे मिलेगा। 5 मिनट में मोबाइल से अप्लाई कर ले लोन..

Personal Loan Apply | नमस्कार मित्रों 🙏 जैसा की हमने पिछली बार पीएम मुद्रा लोन योजना की अप्लाई प्रोसेस सहित बिजनेस लोन की जानकारी दी थी। वही, अब हमारे पास कई लोगो की क्वेरी आ रही है की वह पर्सनल लोन कैसे ले। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर एक पर्सनल लोन के बारे में। जिसे 18 साल से ऊपर वाला कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ही अप्लाई कर हाथोहाथ लोन ले सकता हैं।

हालांकि, लोन लेने वाले के पास पेन कार्ड अवश्य होना चाहिए। जिसके बाद यह पर्सनल लोन दिया जायेगा। यहां हम चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बताएंगे की लोन लेने वाले ऑनलाइन कहां से घर बैठे बैठे कुछ ही मिनट 500 रूपये से 45 हजार रुपए तक का लोन ले सकता है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के इच्छुक है। तो आइए जानते है कैसे एवं कहां से मिलेगा पर्सनल लोन…Personal Loan Apply

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

इस एप्लीकेशन से मिलेगा 45 हजार का लोन

हम यहां जिस पर्सनल लोन देने वाले एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है। वह है ” mPokket ” इस एप्लीकेशन की मदद से 18 साल से ऊपर वाला व्यक्ति कोई भी पर्सनल लोन ले सकता है। हालांकि, इसके लिए भी कुछ मापदंड रखे गए है। इस एप्लीकेशन की मदद से प्रति व्यक्ति को 500 रूपये से लेकर 45000 रूपये का लोन दिया जायेगा। आइए जानते है इस एमपॉकेट लोन एप्लीकेशन से आप कैसे ले सकेंगे 45 हजार रुपए तक का लोन।

mPokket se loan kaise milega?

mPocket एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो आरबीआई-पंजीकृत और एनबीएफसी है। mPocket ऐप छात्रों और कामकाजी लोगों को समान रूप से सुविधा प्रदान करता है। यदि आपका सिविल स्कोर सही है और आपके लोन पर ब्याज दर महीने की 4 तारीख तक समान रहने वाली है और लोन चुकाने का समय भी 61 दिन से 120 दिन के बीच है। Personal Loan Apply

mPokket personal loan ki eligibility (पात्रता)

Personal Loan Apply ; देश का कोई भी 18 साल से ऊपर का नागरिक mPokket से लोन ले सकता हैं। लेकिन इसके लिए कुछ पात्रता/एलिजिबिलिटी निर्धारित की गई है, जो की इस प्रकार से है :-

  • सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • मासिक आय 9000 रुपये होनी चाहिए।
  • यह पर्सनल लोन कॉलेज स्टूडेंट भी ले सकता है।

mPokket personal loan interest (ब्याज दर)

एम पॉकेट ऐप से लोन लेने पर आपकी ब्याज दर 0% से 4% के बीच होती है। इस ऋण पर ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी ऋण राशि और आपके आय समूह पर निर्भर करती है। Personal Loan Apply

Document for mPokket loan (दस्तावेज)

Personal Loan Apply ; mPokket पर्सनल लोन के लिए आवेदक को लोन के ऑनलाइन अप्लाई के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है :-

  • पेन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • वोटर आईडी कार्ड,
  • तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट,
  • कॉलेज छात्र हैं तो आपके पास कॉलेज आईडी कार्ड होना चाहिए।

mPokket पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

mPokket Personal Loan Apply 2024 करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें।

  • इसके बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें और mPokket लिखकर सर्च करें।
  • अब आप अपने मोबाइल फोन में mPokket Application को डाउनलोड अर्थात इंस्टॉल कर ले।
  • इंस्टॉल करने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद पर्सनल लोन आवेदन हेतु 10 डिजिट का मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करें और Next विकल्प पर क्लिक करें. Personal Loan Apply
  • Next विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने पर्सनल लोन आवेदन हेतु फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें स्टेप बाय स्टेप अपनी सभी जानकारी को दर्ज करें
  • सभी जानकारी दर्ज होने के बाद आपको लोन अमाउंट राशि देखने को मिल जाएगा
  • इस लोन अमाउंट में अपनी जरूरत अनुसार लोन राशि का चयन करें
  • Loan राशि चयन करने के बाद अपना ई केवाईसी पूरा करें
  • ई केवाईसी पूरा होने के बाद आपका सफलतापूर्वक पर्सनल लोन हेतु आवेदन हो जाएगा
  • आवेदन होने के तुरंत बाद ही आपके खाते में Loan राशि क्रेडिट कर दी जाएगी.

ऊपर बताए गए प्रक्रिया को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से mPokket Personal Loan Apply 2024 अप्लाई करके डायरेक्ट खाते में 30000 तक के लोन राशि कैसे प्राप्त करें इसकी आवेदन प्रक्रिया जान गए होंगे।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉15 अगस्त को थार को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई SUV, कीमत थार से भी कम होगी, देखें डिटेल..

👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव

👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment