अब घर बैठे मोबाइल से कुछ ही मिनट में मिलेगा कार, पर्सनल और होम लोन, सरकार ने की यह तैयारी

लोन लेने के लिए UPI जैसा प्लेटफॉर्म लेकर आ रही सरकार, जानिए कैसे मिलेगा कार, Personal Loan और होम लोन।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Personal Loan | कई लोगों को अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लोन की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते है।

लेकिन अब आपको कार, पर्सनल या होम लोन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

सरकार ने इस प्रोसेस को आसान करने के लिए पेमेंट ऐप UPI के जैसा यूनिफाइड लैंडिंग (ULI) प्लेटफॉर्म लेकर आ रही है।

अगर आप भी Personal Loan लोन ले रहे है तो यह खबर आपने काम आने वाली है। आइए जानते है पूरी डिटेल…

पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था

Personal Loan | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। शक्तिकांत दास ने बताया कि पिछले साल (अगस्त 2023) रिजर्व बैंक ने फ्रिक्शनलेस क्रेडिट के लिए एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च था।

लॉन्च के बाद एक साल के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन, डेयरी लोन, MSME लोन, पर्सनल लोन और होम लोन पर फोकस किया।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

क्या होगा फायदा?

तुरंत कर्ज देने वाले मौजूदा ऐप्स पर सरकार व RBI का लिमिटेड कंट्रोल है, लेकिन ULI प्लेटफॉर्म पर बेस्ट ऐप पर सरकार डायरेक्ट निगरानी रखेगी। : Personal Loan

जैसे अभी आप पिन डालकर UPI से तुरंत पेमेंट कर पाते हैं। उसी तरह आप पिन डालकर लोन ले पाएंगे। यह भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा।

ये भी पढ़ें👉 कावासाकी निंजा को टक्कर देने भारत में 660 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट बाइक लॉन्च हुई, जानें कीमत एवं फिचर्स 

ULI क्रेडिट प्रोसेसिंग को आसान बनाएगा

यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (ULI) लोन लेने के पूरे सिस्टम को आसान बनाने, क्रेडिट प्रोसेसिंग में लगने वाले समय और पेपर वर्क को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। : Personal Loan

यह ओपन आर्किटेक्चर को ओपन एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के साथ मिलाता है, जिससे फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन ‘प्लग एंड प्ले’ मॉडल में आसानी से जुड़ सकते हैं।

यह कैसे काम करेगा?

ULI ऐप AADHAAR, ई-KYC, राज्य सरकार के लैंड रिकॉर्ड, पैन वैलिडेशन और अकाउंट एग्रीगेटर सहित अलग-अलग सोर्सेज से डेटा कलेक्ट करेगा।

इसे डेयरी सहकारी समितियों से दूध के डेटा और घर या संपत्ति सर्च डेटा जैसी सर्विसेज के साथ भी लिंक किया जाएगा। : Personal Loan

2016 में लॉन्च हुआ था UPI

शक्तिकांत दास ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को अप्रैल 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था। अपने 8 साल की यात्रा में UPI को काफी सफलता मिली है।

जुलाई 2024 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के जरिए 1,444 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान टोटल 20.64 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।

UPI कैसे काम करता है?

Personal Loan | UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा।

इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।

अगर, आपके पास उसका UPI आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्‍मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं।

न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment