गेमिंग के लिए परफेक्ट ओप्पो की रेनो सीरीज का नया मोबाइल लॉन्च, जानें क्या है इसके खास फिचर्स एवं कीमत..

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में रेनो सीरीज का नया oppo reno 12 pro price स्मार्टफोन लॉन्च किया, जानें डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

oppo reno 12 pro price | चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह ग्राहकों की पसंदीदा रेनो सीरीज का ‘ओप्पो रेनो 12’ एवं ‘ओप्पो रेनो 12 प्रो’ स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को एडवांस फीचर्स देखने को को मिलेंगे। जैसे की, ओप्पो का खुद का एआई फिचर्स। वही इसके अलावा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की यूजर की गेमिंग को बेहतर बनायेगा। अगर आप भी ओप्पो रेनो 12 5G की कीमत एवं स्पेसिफिकेशन जानना चाहते है तो, आइए आपको बताते है पूरी डिटेल.. oppo reno 12 pro price

ओप्पो रेनो 12 की डिस्प्ले (oppo reno 12 pro display)

कंपनी ने ओप्पो रेनो 12 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- सनसेट पीच, एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G को दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड में लॉन्च किया है। oppo reno 12 pro price

ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज के ‘ ओप्पो रेनो 12 एवं ओप्पो रेनो 12 प्रो ‘ स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 120Hz और रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। oppo reno 12 pro price

ओप्पो रेनो 12 5G का कैमरा (oppo reno 12 pro Camera)

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ओप्पो रेनो 12 5G में 50MP+ 8MP+ 2MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा कंपनी ने दिया है। जबकि, ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G में कंपनी की ओर से 50MP+ 50MP+ 8MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया।

ओप्पो रेनो 12 का प्रोसेसर (oppo reno 12 pro processor)

परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने दोनों फोन में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया है, जो कलर OS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। स्मूथ गेमिंग के लिए आप इस मोबाइल को परचेज कर सकते है।

ओप्पो रेनो 12 में बैटरी और चार्जिंग

पावर बैकअप के लिए कंपनी ओप्पो रेनो 12 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वही, अन्य फीचर्स की बात करें तो, ओप्पो रेनो सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, चार्जिंग USB-C पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में टाइप-C इयरफोन जैक भी मिलेगा। oppo reno 12 pro price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

ओप्पो रेनो 12 प्रो की कीमत (oppo reno 12 pro price)

दोनों स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल हो चुके है। ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G की शिपिंग 18 जुलाई से शुरू होगी। जबकि ओप्पो रेनो 12 5G की शिपिंग 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एवं ई- कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदने को लेकर प्री ऑर्डर कर सकते है। कंपनी ने भारतीय बाजारों में ओप्पो रेनो 12 5G की शुरुआती कीमत 32,999 रूपये रखी है। वही ओप्पो रेनो 12 प्रो की कीमत 36,999 रूपये रखी गई है। आइए आपको नीचे बताते है वैरिएंट के हिसाब से कीमत…

 ओप्पो रेनो 12 की कीमत :-

  • 12GB+256GB : 32,999 रूपये।
  • 12GB+512GB : 36,999 रूपये।

ओप्पो रेनो 12 प्रो की कीमत :-

  • 12GB+256GB : 36,999 रूपये।
  • 12GB+512GB : 40,999 रूपये।

ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स (oppo reno 12 pro price)

ओप्पो रेनो 12 5G ओप्पो रेनो 12 प्रो 
डिस्प्ले 6.7 3D कर्वड एमोलेड
रिफ्रेश रेट 120 Hz
रिजॉल्यूशन 2412×1080
पीक ब्राइटनेस 1200 नीट्स
मैन कैमरा 50MP+8MP+2MP 50MP+50MP+8MP
फ्रंट कैमरा 32MP 50MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिट 7300-एनर्जी
OS कलर OS 14.1
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh; 80W
शुरुआती कीमत 32,999 36,999

 

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment