प्याज भंडारण के मिल रहा 4.5 लाख रुपए का अनुदान, किन्हें मिलेगा लाभ एवं कहां करें अप्लाई, जानें..

अगर आप भी प्याज भंडारण स्थापित करने की सोच रहे है तो, प्याज भंडारण योजना (Onion Storage Subsidy) का लाभ उठाकर अनुदान प्राप्त कर सकते है। आइए जानते है योजना की डिटेल।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Onion Storage Subsidy | हाल ही में प्याज की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी। अब भी प्याज को कीमतें अच्छी बनी हुई है। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होने से इसका संग्रहण भी होने लगा है।

ऐसे में कई किसान प्याज का संग्रहण करने के लिए प्याज स्टोरेज हाउस बनाने की सोच रहे हैं ताकि बढ़ती कीमतों का लाभ उठाया जा सके।

यदि आप भी प्याज किसान है और प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राज्य सरकार से 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है। इससे आप बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकेंगे।

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत राशि स्वयं के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस बनवा सकते हैं।

इच्छुक किसान राज्य सरकार की प्याज भंडारण योजना Onion Storage Subsidy के तहत आवेदन करके प्याज स्टोरेज हाउस पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको बताते है योजना की पूरी डिटेल…

Onion Storage Subsidy | प्याज भंडारण योजना में कितना मिलेगा अनुदान

बता दें की, प्याज भंडारण योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्याज भंडारण के लिए प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए करीब 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है।

यानी की राज्य सरकार की तरफ से प्याज भंडारण को सुरक्षित रखने के लिए अब 4.5 लाख रुपए का अनुदान किसानों को मिलेगा।

ऐसे में किसानों को अब अपनी तरफ से करीब 25 प्रतिशत तक राशि ही प्याज स्टोरेज हाउस Onion Storage Subsidy बनवाने के लिए लगानी होगी।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

किन्हें मिलेगा प्याज भंडारण योजना का लाभ

Onion Storage Subsidy | प्याज भंडारण योजना का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के हिसाब ही ले सकते है। इसमें भी उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्याज भंडारण योजना का लाभ राज्य के कुछ ही जिलों के किसानों को प्राप्त होगा, भोजपुर, बक्सर,

जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली आदि जिलों के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इस स्कीम का लाभ प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें 👉 कृषि यंत्र और कस्टम हायरिंग पर सब्सिडी के लिए चल रहे आवेदन, यहां देखें अप्लाई सहित अन्य डिटेल..

Onion Storage Subsidy | प्याज भंडारण योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। प्याज स्टोरेज हाउस Onion Storage Subsidy के लिए आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं :-

आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड

आवेदक किसान का पैन कार्ड

आवेदक किसान का राशन कार्ड

आवेदक के निवास का पता

आवेदक का ईमेल आईडी

जमाबंदी की नक़ल

आवेदक का मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो

कोल्ड स्टोरेज के लिए उपयोग होने वाली जमीन का विवरण इत्यादि।

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन?

Onion Storage Subsidy | अगर आप प्रदेश के इन जिलों के किसान हैं और आप राज्य सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

आवेदन करते समय किसान के पास 13 अंकों की डीबीटी संख्या होना जरूरी है। ऐसे में जिन किसानों के पास डीबीटी संख्या नहीं है वह योजना की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर यह संख्या प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद ही पंजीकरण संख्या मिलने के बाद किसान https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यहां से आप सरलता से Onion Storage Subsidy ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान चाहे तो इस स्कीम में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या वसुंधरा केंद्र की मदद से ले सकते हैं।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 बिना गिरवी रखे गाय-भैंस पालकों को मिलेगा ₹1,60,000 का लोन, जानिए योजना की डिटेल

👉 गेंहू की अच्छी पैदावार के लिए बुवाई से पहले डालें यह खाद, किसानों को सब्सिडी भी देगी सरकार

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment