👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Ola electric share price | इलेक्ट्रिक वीईकल्स कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों की एक कारोबारी दिन पहले घरेलू मार्केट में फ्लैट एंट्री हुई।
हालांकि फिर शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और पहले ही दिन अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में लिस्टिंग के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी 12 अगस्त को भी 20% का अपर सर्किट लग गया है।
इसके चलते शेयर 18.24 रुपए चढ़कर 109.44 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। इसी के साथ लिस्टिंग के बाद Ola electric share price शेयर अब तक 40% का रिटर्न दे चुका है।
यह शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर फ्लैट लिस्ट हुआ था। आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल..
76 रूपये की कीमत पर हुआ था लिस्टिंग
Ola electric share price | आज 12 अगस्त को मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन फिर रिकवर होकर यह 20 फीसदी के अपर सर्किट 109.41 रुपए पर पहुंच गया।
इससे पहले ग्रे मार्केट में इसकी GMP निगेटिव चले जाने के चलते काफी आशंकाएं जताई जा रही थीं लेकिन लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने काफी उत्साह दिखाया।
बता दें की, यह शेयर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर ₹76 के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ था।
वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 0.01% नीचे ₹75.99 पर लिस्ट हुआ था। इसके बाद Ola electric share price शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ ₹91.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
IPO में इतने रूपये कर सकते थे इन्वेस्ट
ओला का IPO 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेशकों के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में यह IPO टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बता दें की, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड Ola electric share price का ये IPO टोटल ₹6,145.56 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹5,500 करोड़ के 723,684,210 फ्रेश शेयर इश्यू किए।
जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेचे।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹72-₹76 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 195 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे।
ये भी पढ़ें 👉 त्योहारों से पहले खरीद रहे है सोना! चेक कर लीजिए आपके शहर में आज क्या चल रहा है 10 ग्राम सोने का रेट
यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹76 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने होते।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2535 शेयर्स Ola electric share price के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,660 इन्वेस्ट करने होते।
क्या होता है आईपीओ : जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं।
कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ Ola electric share price शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
आने वाला है Ola Electric की जून तिमाही का रिजल्ट
Ola electric share price | ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा लगातार चार वित्त वर्षों से बढ़ रहा है लेकिन इस दौरान रेवेन्यू भी लगातार इजाफा हुआ।
पिछले वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो इसे 1,584.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था और 5,243.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
अब इस वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो जून 2024 तिमाही के नतीजे 14 अगस्त को आएंगे। लिस्टिंग के बाद से बोर्ड की पहली बैठक 14 अगस्त को होगी और इसके बाद जून तिमाही के नतीजे आएंगे। : Ola electric share price
इसके अलावा यह अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बना रही है जिसे स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को पेश किया जा सकता है।
पिछले साल अगस्त में ओला ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के चार मॉडल- डायमंडहेड, एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूजर की झलक पेश की थी।
डिसक्लेमर : शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने विवेक से एवं अपने नजदीकी विशेषज्ञ से अवश्य सलाह ले लेवे।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।