ओला इलेक्ट्रिक ने आज भारतीय बाजारों में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक / Ola electric bike price, जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत सहित अन्य डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Ola electric bike price | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने आज भारतीय बाजारों में अपनी पहली ‘रोडस्टर’ बाइक लॉन्च कर दी है।
इस बाइक को कंपनी ने अट्रैक्टिव लुक में 3 वैरिएंट रोडस्टर, रोडस्टर एक्स एवं रोडस्टर प्रो को लॉन्च किया है।
कंपनी ने बताया की, इस बाइक की खास बात ये है की, यह बाइक फुल चार्ज पर 579 किलोमीटर तक चलेगी।
Ola electric bike price कीमत की बात करें तो, इस बाइक को आम नागरिक भी आसानी से खरीद सकता है। आइए जानते है रोडस्टर बाइक की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…
क्या खास है ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर बाइक
टॉप वेरिएंट रोडस्टर प्रो की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 1.2 सेकंड का वक्त लगता है। Ola electric bike price
कंपनी ने बताया कि इस बाइक की टॉप स्पीड 194 किमी प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 579 किमी तक चल सकती है। यह ADAS और 10-इंच टचस्क्रीन से भी लैस है।
We’re giving you the future. Electrified. A motorcycle which is about to change the game. 🚀
Catch more of the action, this 15th August. Sankalp 2024.Register through this link 👉https://t.co/q6JKZkVbKq#OlaSankalp2024 pic.twitter.com/BUsO4QSRar
— Ola Electric (@OlaElectric) August 14, 2024
रोडस्टर वेरिएंट की बात करें तो यह 2.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है। Ola electric bike price
दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 579 किमी की रेंज दे सकती है। बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन और डायमंड-कट एलॉय व्हील भी हैं।
रोडस्टर एक्स 2.8 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 124 किमी प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 200 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस ई-बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील और 4.3 इंच की टचस्क्रीन है।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर की टॉप स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च किया है। Ola electric bike price
कंपनी का दावा है कि रोडस्टर एक्स में फुल चार्ज पर 200 किमी की रेंज मिलेगी। टॉप वैरिएंट रोडस्टर प्रो में 579 किमी की रेंज मिलेगी।
शुरुआती वैरिएंट रोडस्टर एक्स की टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा है और रोडस्टर प्रो की 194 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें की, कंपनी ने सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर की कीमत (Ola electric bike price)
Ola electric bike price : रोडस्टर वेरिएंट की बात करें तो इसमें तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं। इसके 3.5kWH वर्जन की कीमत 104999 रुपये, 4.5kWH वर्जन की कीमत 119999 रुपये और 6kWH वर्जन की कीमत 139999 रुपये है।
इस ई-बाइक की डिलीवरी अगले वर्ष जनवरी में शुरू होगी, और इसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो रहा है।
रोडस्टर एक्स सबसे बजट फ्रेंडली वेरिएंट है, जिसमें तीन बैटरी विकल्प दिए गए हैं। इसके 2.5kWH वर्जन की कीमत सबसे कम 74999 रुपये है। Ola electric bike price
इसके अलावा, 3.5kWH की कीमत 84999 रुपये और 4.5kWH की कीमत 99999 रुपये है। जानकारी के लिए बता दें की, ओला की बाइक का टॉप वेरिएंट टॉर्क क्रेटोस आर और रिवोल्ट RV400 को टक्कर देगी।
👉 लेटेस्ट जॉब एवं टेक्नोलॉजी की जानकारी के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 रेलवे ने दी युवाओं को खुशखबरी! अब इन 18799 पदों पर निकली वैकेंसी, कब होगी परीक्षा, जानें..
👉10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के कर सकेंगे अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी..
👉 खुशखबर… फसल कटाई की थ्रेसर मशीन पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, ऐसे उठाए लाभ
👉 12वीं पास युवाओं के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, 112000 हजार सैलरी, देखें डिटेल..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।