बेहद ही कम कीमत में मार्केट में आ गया है 80W वाला नया 5G मोबाइल, कीमत आपके बजट में होगी, जानिए डिटेल

रियलमी ने अपनी ‘रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज’ New Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है इन स्मार्टफोन में क्या है खास।

New Smartphone | रियलमी कंपनी ने हाल ही भारत में अपनी 13 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसको ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है।

कंपनी ने रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोन रियलमी 13 और रियलमी 13+ लॉन्च किया है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन में 45 से 80 वॉट का चार्जर देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है की, यह स्मार्टफोन 5 मिनट के चार्ज में 1 घंटे तक गेमिंग परफॉर्मेंस कर सकते है

आइए जानते है New Smartphone रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज के रियलमी 13 और रियलमी 13+ मोबाइल के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत क्या है…

रियलमी 13 एवं रियलमी 13+ की डिस्प्ले

New Smartphone | चाइनीज टेक कंपनी ने रियलमी 13 स्मार्टफोन में 6.72 इंच की बड़ी डिसप्ले दी है। इसके अलावा रियलमी 13+ में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दिया है।

गेमिंग के लिए बढ़िया प्रोसेसर

इन स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी 13 स्मार्टफोन में गेमिंग एवं परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। : New Smartphone

जबकि रियलमी 13 प्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 का एनर्जी प्रोसेसर दिया गया है। जो बेहतरीन गेमिंग एवं स्मुथनेस के लिए है।

New Smartphone : रियलमी 13 एवं रियलमी 13+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

रियलमी 13 रियलमी 13+ 
डिस्प्ले 6.72 इंच 6.67 इंच OLED
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
रिजॉल्यूशन 1080×2400 FHD+ 1080×2400 FHD+
पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स 2000 नीट्स
मैन कैमरा 50MP 50MP+2MP
सेल्फी कैमरा 16MP 16MP
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी
ओएस रियलमी UI 5.0 रियलमी UI 5.0
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh; 45W 5000mAh; 80W
कलर ऑप्शन स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल स्पीड ग्रीन, विक्ट्री गोल्ड और डार्क पर्पल

 

New Smartphone | रियलमी 13 एवं रियलमी 13+ की अवेलेबिलिटी और कीमत

कंपनी ने रियलमी 13 5G को दो कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। वहीं, रियलमी 13+ को कंपनी ने तीन स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन के साथ उतारा है।

बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

New Smartphone | वैरिएंट एवं स्टोरेज सहित स्मार्टफोन की कीमत :-
वैरिएंट स्टोरेज/  
रियलमी 13+ 5G 8GB+128GB
8GB+256GB
12GB+256GB
 ₹22,999
₹24,999
₹26,999
रियलमी 13 5G  8GB+128GB
8GB+256GB
₹17,999
₹19,999
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment