आज से इतना बढ़ गया जियो एवं एयरटेल का रिचार्ज प्लान, वीआई का भी कल से बढ़ेगा…

आज से जियो का रिचार्ज प्लान 25% तक बढ़ा। वही, एयरटेल का रिचार्ज 21% तक बढ़ेगा। जानें New Recharge Plan डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

New Recharge Plan | आज यानी 3 जुलाई से जियो एवं एयरटेल का रिचार्ज का प्लान 21 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गए है। जियो का रिचार्ज प्लान 25 प्रतिशत तक एवं एयरटेल का रिचार्ज प्लान 21 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। ” रिचार्ज प्लान ” एवं ” डाटा ऐड ऐड ऑन ” दोनों में वृद्धि की गई है। बता दें की, दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो रहा है। आइए जानते है कितना बढ़ा एयरटेल, जियो एवं वोडाफोन आइडिया का रिचार्ज प्लान / New Recharge Plan…

पॉपुलर रिचार्ज प्लान 239 का बढ़ाकर 299 किया

New Recharge Plan | आज से जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए हो गई है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस मिलता है।

जियो का ₹395 एवं ₹1559 वाले प्लान बंद

रिलायंस जियो ने टैरिफ की दरों में 25% इजाफा करने के बाद अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान – 395 रुपए और 1559 रुपए को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 5G नेटवर्क के साथ एक्सटेंडेड वैलिडिटी मिलती थी। 395 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को 6GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी और 1559 रुपए वाले प्लान में 24GB डेटा और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। : New Recharge Plan

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

जियो के नए रिचार्ज प्लान की दरें

  • ₹155 का ₹189 – 2GB डाटा (28 दिन)
  • ₹209 का ₹249 – 1GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹239 का ₹299 – 1.5GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹299 का ₹349 – 2GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹349 का ₹399 – 2.5GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹399 का ₹449 – 3GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹479 का ₹579 – 1.5GB/डे डाटा (56 दिन)
  • ₹533 का ₹629 – 2GB/डे डाटा (56 दिन)
  • ₹395 का ₹479 – 6GB डाटा (84 दिन) : New Recharge Plan
  • ₹666 का ₹799 – 1.5GB/डे डाटा (84 दिन)
  • ₹719 का ₹859 – 2GB/डे डाटा (84 दिन)
  • ₹999 का ₹1199 – 2GB डाटा (28 दिन)
  • ₹1559 का ₹1899 – 3GB/डे डाटा (336 दिन)
  • ₹2999 का ₹3599 – 2.5GB/डे डाटा (365 दिन)

ये भी पढ़ें👉 आमजनता को झटका..! 2% तक महंगी हो गई टाटा की गाड़ियां, हीरो ने भी इतने दाम बढ़ाए..

एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान की दरें / New Recharge Plan

  • ₹179 का ₹199 – 2GB डाटा (28 दिन)
  • ₹455 का ₹509 – 6GB डाटा (84 दिन)
  • ₹1799 का ₹1999 – 24GB डाटा (365 दिन)
  • ₹265 का ₹299 – 1GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹299 का ₹349 – 1.5GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹19 का ₹22 – 1GB डाटा (1 दिन)
  • ₹29 का ₹33 – 2GB डाटा (1 दिन)
  • ₹65 का ₹77 – 4GB डाटा (प्लान)
  • ₹359 का ₹409 – 2.5GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹399 का ₹449 – 3GB/डे डाटा (56 दिन) : New Recharge Plan
  • ₹549 का ₹649 – 2GB/डे डाटा (56 दिन)
  • ₹719 का ₹859 – 1.5GB/डे डाटा (84 दिन)
  • ₹839 का ₹979 – 2GB/डे डाटा (84 दिन)
  • ₹2999 का ₹3599 – 2GB/डे डाटा (365 दिन)

वोडाफोन आइडिया के नए रिचार्ज प्लान की दरें

  • ₹179 का ₹199 – 2GB डाटा (28 दिन)
  • ₹459 का ₹509 – 6GB डाटा (84 दिन)
  • ₹1799 का ₹1999 – 24GB डाटा (365 दिन)
  • ₹269 का ₹299 – 1GB/डे डाटा (28 दिन)
  • ₹299 का ₹349 – 1.5GB/डे डाटा (28 दिन) : New Recharge Plan
  • ₹319 का ₹379 – 2GB/डे डाटा (1 महीना)
  • ₹479 का ₹579 – 1.5GB/डे डाटा (56 दिन)
  • ₹539 का ₹649 – 2GB/डे डाटा (56 दिन)
  • ₹719 का ₹859 – 1.5GB/डे डाटा (84 दिन)
  • ₹839 का ₹979 – 2GB/डे डाटा (84 दिन)
  • ₹2899 का ₹3499 – 1.5GB/डे डाटा (365 दिन)

वोडाफोन-आइडिया का रिचार्ज कल से होगा महंगा

New Recharge Plan | एयरटेल एवं जियो के अलावा वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी टैरिफ दरों में करीब 20% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। VI के रिचार्ज की नई दरें कल यानी 4 जुलाई से लागू होंगी। कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपए वाला प्लान अब 199 रुपए का हो गया है। बता दें की, इससे पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा का इजाफा किया था। वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जियो ने 2019 में 20-40% तक टैरिफ बढ़ाए थे।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment