कौन सी है वह 3 नई सरकारी योजनाएं (New Farmer Scheme) एवं किसानों को किस प्रकार दिया जायेगा अनुदान? आइए जानते है…
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
New Farmer Scheme | किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती की लागत को कम करने के लिए बिहार सरकार लगातार नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से राज्य के 38 जिलों में तीन बड़ी योजनाएं शुरू की गई हैं।
जिसमें पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना, गोबर/बायोगैस संयंत्र योजना और व्यावसायिक वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना शामिल है। इन योजनाओं के तहत किसानों को जैविक खाद उत्पादन और बायोगैस संयंत्र लगाने में हजारों रुपए की सब्सिडी मिलेगी। आइए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में जानते है इन तीनों योजनाओं (New Farmer Scheme) के बारे में…
1. गोबर/बायोगैस संयंत्र योजना (Cowdung /Biogas Plant Scheme)
New Farmer Scheme | बिहार सरकार किसानों को स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग और पशुधन के अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए बायोगैस संयंत्र लगाने पर प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत 2 घन मीटर उत्पादन क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र पर किसानों को ₹21,000 की अनुदान राशि दी जाएगी, साथ ही ₹1,500 की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाएगी।
इस तरह प्रति इकाई कुल ₹22,500 की सब्सिडी मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार ने 100 ऐसे बायोगैस संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह योजना (New Farmer Scheme) स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि और ऊर्जा पर खर्च में कमी लाने में मददगार साबित होगी।
2. पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना (Permanent Vermi Compost Unit Scheme)
बिहार सरकार की पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना (New Farmer Scheme) का मुख्य उद्देश्य किसानों को रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत 75 घन फीट क्षमता की वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना पर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹5,000 (जो भी राशि कम हो) का अनुदान दिया जाएगा।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जो स्वयं खेती करते हैं और जिनके पास पशुधन उपलब्ध है। ऐसे पात्र किसानों को अधिकतम तीन इकाइयों तक अनुदान का लाभ मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना (New Farmer Scheme) के अंतर्गत राज्यभर में 20,000 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के निर्माण के लिए ₹10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
3. व्यावसायिक वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना (Commercial Vermi Compost Unit Scheme)
जो किसान, किसान उत्पादक संगठन (FPO), स्टार्टअप, गैर-सरकारी संगठन (NGO) या कृषि विज्ञान केंद्र बड़े पैमाने पर जैविक खाद निर्माण करना चाहते हैं, उनके लिए बिहार सरकार ने “व्यावसायिक वर्मी कम्पोस्ट इकाई योजना (New Farmer Scheme)” शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत 1000, 2000 और 3000 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता वाली इकाइयों की स्थापना पर क्रमशः ₹6.40 लाख, ₹12.80 लाख और ₹20 लाख तक की अनुमानित लागत पर 40% अनुदान (सब्सिडी) दिया जाएगा।
इस योजना के तहत कुल 10 इकाइयों की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने ₹2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह योजना (New Farmer Scheme) कृषि क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने और जैविक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल है।
कहां से एवं कैसे उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ?
1. इच्छुक किसान कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
2. जल्द ही इस योजना (New Farmer Scheme) से संबंधित ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर सूचना दी जाएगी।
3. सभी योजनाएं बिहार के 38 जिलों में लागू की जा रही हैं।
कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, ये योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनाएंगी और जैविक खेती को बढ़ावा देंगी। इससे खेती का खर्च घटेगा, उत्पादकता बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में सुधार होगा।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
लेटेस्ट बिजनेस टेक, कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 ई-ट्रैक्टर खरीद पर किसानों को मिलेगी 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी और ब्याज मुक्त ऋण, देखें डिटेल
👉 किसानों को ड्रोन पर मिल रहा 60 फीसदी तक अनुदान, क्या है योजना, देखें पूरी डिटेल…
👉 एमपी में किसानों को तालाब बनाने के लिए मिल रही बंपर सब्सिडी, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, जानिए…
👉 किसानों के लिए सुनहरा अवसर, खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त में मिलेगा कृषि विद्युत कनेक्शन
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.