25 देसी गाय की इकाई स्थापित करने के लिए मिलेगा 31.25 लाख रुपए का अनुदान, ऐसे उठाए लाभ

2 एकड़ की भूमि वाले किसान को Nandini krishak samriddhi Yojana के तहत 25 स्वदेशी गोवंश पर मिलेगा भारी अनुदान, देखें डिटेल..

Nandini krishak samriddhi Yojana | सरकार की ओर से किसानों और पशुपालकों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है ताकि वे सस्ती दर पर कृषि व पशुपालन में काम आने वाली वस्तुओं या पशुओं खरीद कर सकें।

इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पशुपालकों के लिए चलाई जा रही है। जिसका नाम है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना। इस योजना की खास बात ये है की, इसके तहत 25 स्वदेशी गोवंश इकाई स्थापित करने पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। अगर आप भी इस Nandini krishak samriddhi Yojana योजना का लाभ उठाकर अनुदान का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो, चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

क्या है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना/Nandini krishak samriddhi Yojana

दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नंदिनी कृषक समृद्धि योजना संचालित की जा रही है। सरकार नंद बाबा मिल्क मिशन के जरिए राज्य में ‘दुग्ध क्रांति’ लाना चाहती है। नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की खास बात ये है की, इसके तहत पशुपालकों को 25 स्वदेशी गोवंश इकाई स्थापित करने पर 31.25 लाख रुपए का अनुदान दिया जाने वाला है।

बता दें की, उत्तरप्रदेश बहुत अधिक लोगों वाला एक बड़ा राज्य है और लगभग हर जिले में खेती और पशु पालना आम बात है। पिछले कुछ समय से यहां दूध उत्पादन में कमी आई है। सरकार ने इस पर ध्यान दिया और किसानों को अधिक दूध उत्पादन में मदद करने के लिए यह Nandini krishak samriddhi Yojana योजना शुरू करने का फैसला किया। इस योजना के जरिए पशुपालकों को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का उद्देश्य

Nandini krishak samriddhi Yojana/नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का उद्देश्य का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले जानवरों के पालन को बढ़ावा देकर राज्य में किसानों, महिलाओं और बच्चों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इसे कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से देशी गायों की नस्ल में सुधार करके डेयरी उद्योग को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। राज्य सरकार का लक्ष्य पशुपालन को आर्थिक रूप से अधिक लाभप्रद बनाना है।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandini krishak samriddhi Yojana) का लक्ष्य दूध उत्पादन को बढ़ाना भी है, जिसका लक्ष्य राज्य को अग्रणी उत्पादक बनाना है। कुल मिलाकर, यह किसानों का समर्थन करके और डेयरी उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करके ग्रामीण आजीविका का उत्थान और कृषि क्षेत्र को मजबूत करना चाहता है।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों को गेहूं की कटाई करने वाली इस रिपर मशीन पर मिलेगी भारी सब्सिडी, जल्द कर ले आवेदन

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना हेतु पात्रता

Nandini krishak samriddhi Yojana/नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक किसानों को कुछ पात्रता एवं शर्तों का पालन करना होगा। सबसे पहले तो, आवेदक मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहना चाहिए। सिर्फ उत्तरप्रदेश में पंजीकृत किसान ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह पात्रता आवश्यक है :-

  • आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास गायों की देखभाल का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • मवेशियों के कान पर टैग लगाना जरूरी है। यूनिट स्थापित करने के लिए आपको कम से कम आधा एकड़ जमीन की जरुरत होगी।
  • पशुओं के भोजन के लिए आपके पास डेढ़ एकड़ जमीन होनी चाहिए।
  • ज़मीन या तो आपकी हो सकती है या कम से कम सात साल के लिए पट्टे पर दी जा सकती है।
  • जो लोग पहले से ही कामधेनु, मिनी कामधेनु और माइक्रो कामधेनु योजनाओं Nandini krishak samriddhi Yojana से लाभान्वित हो चुके हैं, वे इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

अगर आप भी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandini krishak samriddhi Yojana) का लाभ लेना चाहते है तो, आपको योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-

  • निवास का प्रमाण,
  • आधार कार्ड,
  • भूमि स्वामित्व/पट्टा दस्तावेज़,
  • बैंक के खाते का विवरण,
  • मोबाइल नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandini krishak samriddhi Yojana) संचालित की जा रही है। इस योजना की अभी तक कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नही की गई है। अभी सिर्फ पशुपालक किसान योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो, योजना में अभी ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पशुपालक किसान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय से आवेदन फार्म लेकर फिर भरकर वही कार्यालय में जमा कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट की राह देख रहे है तो, चौपाल समाचार से जुड़ सकते है। हम वेबसाइट के माध्यम से आपको ऑफिशियल जानकारी प्रदान करते रहेंगे। 

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment