किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

राज्य सरकार द्वारा इस साल कुल 310 लाख टन गेहूं खरीद (MSP Wheat Purchase) का लक्ष्य है। आइए जानते है पूरी डिटेल..

MSP Wheat Purchase | लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे गैर-पारंपरिक राज्यों में गेहूं खरीद में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करने की योजना की घोषणा की और चालू विपणन वर्ष 2024-25 में खरीद को 7 गुना बढ़ाकर 50 लाख टन करने का लक्ष्य रखा।

इन तीन राज्यों ने 2023-24 विपणन वर्ष (अप्रैल-मार्च) के दौरान केंद्रीय पूल में केवल 6.7 लाख टन का योगदान दिया है। वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने 2024-25 के लिए 310 लाख टन के कुल गेहूं खरीद MSP Wheat Purchase लक्ष्य का 16 प्रतिशत इनसे खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

2275 रूपये क्विंटल है गेंहू का MSP

MSP Wheat Purchase | न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद आमतौर पर केंद्र की नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्य एजेंसियों द्वारा की जाती है। हालांकि, सहकारी समितियां नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) को भी इस वर्ष 5-5 लाख टन के खरीद लक्ष्य के साथ जोड़ा गया है। चालू वर्ष के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

इस साल कुल 310 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य

MSP Wheat Purchase | खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान अपनी क्षमता से बहुत कम का योगदान दे रहे हैं। हम इस साल कुल 310 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रख रहे हैं। जिसमें से हम तीन गैर-पारंपरिक खरीद वाले राज्यों से अकेले कम से कम 50 लाख टन खरीद की उम्मीद कर रहे हैं।

अक्टूबर से केंद्र इन तीन राज्यों के साथ खरीद स्तर बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और इससे तीन राज्यों में खरीद स्तर को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। : MSP Wheat Purchase

ये भी पढ़ें 👉 संविधान बदलने को लेकर एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कही यह बड़ी बात..

सचिव ने कहा कि 2024 के आम चुनावों से गेहूं खरीद काम पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि गैर-पारंपरिक राज्यों से गेहूं खरीद में बढ़ोतरी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत गेहूं के आवंटन को बहाल करने में मदद मिलेगी।

48 घंटे के भीतर होगा एमएसपी का भुगतान

MSP Wheat Purchase | सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि सचिव ने कहा कि सरकार ने 48 घंटों के भीतर किसानों के बैंक खातों में एमएसपी (MSP) का हस्तांतरण सुनिश्चित करने, किसानों के लिए खरीद के आकस्मिक बोझ को सुव्यवस्थित करने, बैंक खातों के साथ आधार एकीकरण जैसे बैंकिंग से संबंधित मुद्दों को सुचारू करने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्पादन हॉटस्पॉट को लक्षित करते हुए अधिक खरीद केंद्र भी खोले हैं, मोबाइल खरीद केंद्र स्थापित किए हैं, स्वयं सहायता समूहों, पंचायतों, किसान उत्पादक संगठनों का लाभ उठाने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर एमएसपी MSP Wheat Purchase का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों को कार्यशील पूंजी के माध्यम से संस्थागत तैयारी सुनिश्चित की है। सचिव ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियों के बीच खरीद और समन्वय की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए दिल्ली में एफसीआई मुख्यालय में एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है।

आटे और गेहूं की कीमतें स्थिर

MSP Wheat Purchase | गेहूं और चावल की कीमतों पर सचिव ने कहा कि ‘भारत’ ब्रांड गेहूं के आटे की खुदरा बिक्री शुरू होने के बाद आटे और गेहूं की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं। अब तक करीब 7.06 लाख टन गेहूं का आटा बेचा जा चुका है।

यहां तक कि चावल की खुदरा महंगाई दर भी पिछले दो महीने से 13 फीसदी और 14 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि फरवरी से अबतक भारत ब्रांड के तहत लगभग 3.1 लाख टन एफसीआई चावल बेचा जा चुका है। : MSP Wheat Purchase

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 किसानों को सोलर पंप स्थापित करने पर 90% सब्सिडी मिलेगी, ऐसे उठाए योजना का लाभ

👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी

👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment