कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

मारुति सुजुकी ने दिया तोहफा, आज से कितनी सस्ती हुई मारुति की कारें (Maruti Suzuki Price), जानिए पूरी डिटेल..

Maruti Suzuki Price | ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर की शुरुआत होते ही कार खरीदी करने वालो को तोहफा दिया है।

कंपनी ने अपनी चुनिंदा कारों की कीमत 6500 रुपये तक घटाने की घोषणा की है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने Alto K10 और S-Presso के चुनिंदा वेरिएंट के दाम कम किए हैं।

नई Maruti Suzuki Price कीमतें आज यानी 2 सितंबर से लागू हो गई हैं। आइए जानते है अब कार खरीदना वालो के कितने पैसे बचेंगे।

आज से इतनी सस्ती हुई मारुति की कारें

Maruti Suzuki Price | मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक, S-Presso LXI Petrol की कीमत 2,000 रुपये घटाई गई है। वहीं Alto K10 VXI Petrol के दाम में 6500 रुपये की कटौती की गई है।

2 सितंबर को मारुति सुजुकी के शेयर में मामूली तेजी है। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 12351.10 रुपये पर खुला।

लेकिन फिर इसमें तेजी आई और यह पिछले बंद भाव से करीब 1 प्रतिशत तक उछलकर 12524.50 रुपये के हाई तक गया। : Maruti Suzuki Price

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

अगस्त में बिक्री 4% घटी

मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 1,81,782 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी।

अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की कुल पैसेंजर व्हीकल थोक बिक्री 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,43,075 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,56,114 यूनिट थी।

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 यूनिट थी। : Maruti Suzuki Price

ये भी पढ़ें 👉 सोने चांदी में लगातार जारी है गिरावट, आज कितना सस्ता हुआ 10 ग्राम सोना, चेक करें आज के रेट

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 यूनिट थी।

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री अगस्त में 62,684 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 58,746 यूनिट थी।

पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 यूनिट थी। : Maruti Suzuki Price

लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 यूनिट थी।

मारुति सुजुकी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात बढ़कर 26,003 यूनिट हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,614 यूनिट था।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 आज के 6, 10 एवं 12 एमएम सरिया के रेट, जानें आपके शहर में 12 एमएम सरिया का रेट

👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

👉गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Vs सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 | जानिए दोनों में से कीमत, कैमरा एवं परफॉर्मेंस कौन है बेहतर..

👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment