महिंद्रा ने थार के नए वर्जन थार रॉक्स (Mahindra thar roxx price) का टीजर जारी किया, जानें एस्टीमेटेड फिचर्स एवं कीमत क्या रहेगी।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Mahindra thar roxx price | महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर कार महिंद्रा थार के अपडेटेड वर्जन थार रॉक्स का 20 जुलाई को टीजर जारी कर दिया है। जिसमें महिंद्रा थार 5-डोर के डिजाइन की झलक दिखाई गई है।
इससे पहले तक संभावना जताई जा रही थी कि इसे थार आर्मडा नाम से पेश किया जाएगा। भारत में यह जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। वही, कीमत भी ग्राहकों के बजट में होगी। अगर आप भी थार के फैन है और नई थार रॉक्स खरीदना चाहते है तो, आइए आपको इसके एस्टीमेटेड फिचर्स एवं Mahindra thar roxx price कीमत क्या रहनी वाली है..
महिंद्रा थार रॉक्स की डिजाइन
Mahindra thar roxx price | अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी की डिजाइन की बात करें तो ये मौजूदा 3-डोर थार की तरह ही ट्रेडिशनल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आएगी, लेकिन एक इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नया ग्रिल डिजाइन, राउंड शेप्ड एडवांस LED हेडलैंप, वर्टिकल टेललैंप न्यू डिजाइन बंपर, नए अलॉय व्हील, एक टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और एक फ्लैट रूफ मिलेंगे।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
महिंद्रा थार रॉक्स का इंजन
परफॉर्मेंस की बात करें तो 5-डोर थार को दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें 3-डोर थार की तरह एक 2.2-लीटर की mHawk डीजल यूनिट और एक 2.0-लीटर की mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट हो सकती है। : Mahindra thar roxx price
Brace yourself for 'THE' SUV: Mahindra Thar ROXX.
Know More: https://t.co/LQNPXq7lBf#ComingSoon #TheSUV #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/EB4KWSjZJq
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) July 20, 2024
पावर और टॉर्क आउटपुट 3-डोर थार से अलग हो सकते हैं, क्योंकि अपकमिंग 5-डोर थार साइज में काफी बड़ी होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे। इसके अलावा SUV में 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन में नीचे की पत्तियां पीली पड़ रही है, ग्रोथ – बढ़वार नहीं हो रही है, यह दवाई डालें…
5-डोर थार में ये नए फीचर्स मिलेंगे
Mahindra thar roxx price | लेटेस्ट महिंद्रा की कार के केबिन में सिंगल पैन सनरूफ, बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार, टेक्नीक, फ्रंट आर्मरेस्ट, एक नया स्टीयरिंग व्हील और सीलिंग-माउंटेड स्पीकर के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत एवं लॉन्चिंग डेट
Mahindra thar roxx price | मिली जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा। बता दें की, महिंद्रा थार की भारत में किमस्त 11 लाख से शुरू होकर 17 लाख रुपए तक है। जबकि, इसकी कीमत महिंद्रा थार से कम हो सकती है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव
👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।