भारत में आज 21 अगस्त को लॉन्च हुआ लो बजट फोन (Low Budget Phone) , आइए जानते है इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन एवं कीमत क्या है..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Low Budget Phone | स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g45 5जी’ लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत इतनी है की इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। साथ ही इसमें गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
अगर आप भी एक लो बजट फोन (Low Budget Phone) खरीद रहे है, मोटोरोला का मोटो g45 5जी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आइए जानते है मोटो g45 5जी के स्पेसिफिकेशन एवं फिचर्स Low Budget Phone क्या-क्या है…
Low Budget Phone मोटो g45 5जी में क्या है खास?
Low Budget Phone | मोटो g45 5जी फोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन Low Budget Phone में तीन कलर ऑप्शन ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन मिल जाता है।
मोटो g45 5जी फोन में कलर ऑप्शन एवं डिस्प्ले
Low Budget Phone | मोटोरोला g45 5जी कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन के साथ उतारा है।
इस मोटो g45 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
इसका पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है। : Low Budget Phone
मोटो g45 5जी फोन का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए मोटो g45 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP का मैक्रो फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। : Low Budget Phone
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
मोटो g45 में OS और प्रोसेसर
Low Budget Phone | OS और प्रोसेसर की बात करें तो, परफॉर्मेंस के लिए मोटो g45 5जी स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ये भी पढ़ें 👉 सस्ता हुआ सोना चांदी, देशभर में आज क्या चल रहा है 18/22/25 कैरेट सोने एवं 1 किलो चांदी का रेट
मोटो g45 में बैटरी एवं चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग पर नजर डाले तो, पावर बैकअप के लिए मोटो g45 5G स्मार्टफोन में 20W चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। : Low Budget Phone
मोटो g45 में कनेक्टिविटी ऑप्शन
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।
मोटो g45 में रैम और स्टोरेज
मोटो g45 स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम के साथ-साथ दो स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया है।
इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। : Low Budget Phone
मोटो g45 की कीमत (moto g45 price)
मोटोरोला ने मोटो g45 को दो स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है।
इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
बायर्स इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ट्रे़डिंग पार्टनर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 28 अगस्त से खरीद सकेंगे।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मार्केट में आया जावा 42 का अपडेटेड वर्जन! 16 हजार रुपए सस्ती मिलेगी जावा की यह नई बाइक..
👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बस यहां करें अप्लाई
👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।