भारत में इसी महीने आयेगा 15 हजार की रेंज में 8/128 मोबाइल, लॉन्च से पहले जानें कीमत एवं खासियत

इसी महीने की 10 तारीख को भारतीय मोबाइल टेक कंपनी लावा लॉन्च करेगी अपना नया स्मार्टफोन (Lava Blaze X Price), जानें डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Lava Blaze X Price | भारतीय मोबाइल टेक कंपनी लावा इसी महीने की 10 तारीख को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म किया है। इस स्मार्टफोन का नाम लावा ब्लेज एक्स है। लॉन्च होने से पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी लीक हो गई है। आइए आपको बताते है लावा ब्लेज एक्स के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत (Lava Blaze X Price) की जानकारी..

क्या खास है लावा ब्लेज एक्स स्मार्टफोन में..

भारतीय टेक कंपनी लावा 10 जुलाई को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘लावा ब्लेज X’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी अपने X हैंडल पर दी है। : Lava Blaze X Price

स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, इसके अलावा इसमें दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो की गेमिंग एवं अन्य काम के लिए स्मूथली वर्क करेगा।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

लावा ब्लेज एक्स की डिस्प्ले (Lava Blaze X Display)

Lava Blaze X Price | लावा ब्लेज X 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल हो सकता है।

ये भी पढ़ें 👉 आज सरिया सीमेंट के रेट में कितना उतार चढ़ाव रहा, जानें विभिन्न शहरों में 12MM सरिया एवं सीमेंट का लेटेस्ट रेट

लावा ब्लेज एक्स का कैमरा (Lava Blaze X Camera)

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक स्मार्टफोन में फ्लैशलाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। वही, सेल्फी कैमरा में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है। : Lava Blaze X Price

बैटरी, प्रोसेसर एवं रैम-रोम की जानकारी

बैटरी और चार्जिंग :- पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज X 5G स्मार्टफोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर :- परफॉर्मेंस से लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर मिलेगा। : Lava Blaze X Price

रैम और स्टोरेज :- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में रैम के लिए तीन ऑप्शन- 4GB, 6GB और 8GB मिलेंगे। जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 128GB और 256GB का ऑप्शन कंपनी दे सकती है।

लावा ब्लेज एक्स की कीमत (Lava Blaze X Price)

Lava Blaze X Price | कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लॉन्च डेट के अलावा इस स्मार्टफोन के रैम की भी जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम मिलेगा जिसे 8GB और बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी ने कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं किया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए हो सकती है।

लावा ब्लेज एक्स स्मार्टफोन का रिव्यू

  • डिस्प्ले :- 6.7 इंच कर्व्ड FHD+
  • पीक ब्राइटनेस :- 1800 नीट्स
  • रिफ्रेश रेट :- 120 Hz
  • रेजोल्यूशन :- 1080 x 2400
  • मेन कैमरा :- 64MP + 8MP
  • फ्रंट कैमरा :- 32MP
  • प्रोसेसर :- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC
  • ऑपरेटिंग सिस्टम :- OS एंड्रॉयड 14
  • बैटरी और चार्जिंग :- 5000mAh ; 33W
  • रैम :- 4GB / 6GB / 8GB
  • स्टोरेज ऑप्शन :- 128GB / 256GB
  • Lava Blaze X Price एस्टीमेटेड कीमत :– 15000 रूपये। 
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment