इजराइल-ईरान युद्ध के चलते सोने चांदी (Latest Price Gold Silver) में लगातार तेजी बनी हुई है। आइए जानते है इनके रेट एवं भविष्य..
Latest Price Gold Silver | ईरान-इजराइल टकराव के चलते सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे है। बता दें की, 1 अप्रैल को इजराइल-ईरान तनाव शुरू हुआ था तब से 16 दिन में सोने के दाम 4,639 रुपए बढ़ गए हैं। इसके साथ ही इस साल अब तक ₹9,950 महंगा हुआ है। वही, चांदी के भाव में भी लगातार तेजी बनी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है। आइए ऐसे में जानते है, Latest Price Gold Silver सोने चांदी का भविष्य एवं लेटेस्ट रेट क्या चल रहा है..
10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट (Today Gold Latest Rate)
Latest Price Gold Silver सोने ने आज यानी 16 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 701 रुपए महंगा होकर 73,514 रुपए का हो गया है। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोने का भाव 489 रुपए की बढ़त बढ़त के साथ 73,302 रुपए पर रहा
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
1 किलो चांदी का लेटेस्ट रेट (Today Silver Latest Rate)
Latest Price Gold Silver चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली है। एक किलो चांदी का भाव 180 रुपए बढ़कर 83,632 रुपए हो गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर चांदी 239 रुपए की गिरावट के साथ 83,213 रुपए पर आ गई। इससे पहले 12 अप्रैल को चांदी ने 83,819 रुपए का हाई बनाया था। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनके दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
इंदौर सराफा बाजार में सोना चांदी का भाव (Latest Price Gold Silver)
रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 74900 सोना (आरटीजीएस) 75100 सोना (91.60 कैरट) (आरटीजीएस) 68800 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 74100 रुपए पर बंद हुआ था।
वही, चांदी चौरसा 82500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 84900 चांदी टंच 82600 रुपए प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी चौरसा (नकद) 82100 रुपए पर बंद हुई थी।
👉👉व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से मिलेगा 20 लाख का लोन, लोन लेने की ये है प्रक्रिया..
सोने-चांदी के भाव में कब तक तेजी रहेगी सोना भाव भविष्य)
सोने के भाव Latest Price Gold Silver में कितनी तेजी आई है? यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की, पिछले तीन महीनों में सोने की कीमत 15% से अधिक बढ़ी है और 2024 की शुरुआत के बाद से यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एसेट के रूप में उभरा है। मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो ईरान एवं इजराइल युद्ध के चलते आने वाले दिनों में सोने एवं चांदी के दामों में ओर भी तेजी देखने को मिल सकती है।
युद्ध में सोने चांदी के भाव में हमेशा तेजी रही..
Latest Price Gold Silver आपको बता दें की, जंग के दौरान सोने की कीमतों में हमेशा उछाल देखा गया है। 1990-91 के दौरान गल्फ वॉर के दौरान सोने की कीमतों में उछाल आया था, लेकिन यह शॉर्ट टर्म था। इसी तरह 2003 में इराक युद्ध के दौरान सोने की कीमतों में तेजी आई थी। वही, रूस एवं यूक्रेन जंग के समय भी सोने में तेजी आई।
24 फरवरी 2022 को रूस- यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ था। 7 मार्च 2022 को सोने की कीमतों में लगभग 1000 रूपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। 22 कैरेट सोने की कीमत 49,400 रूपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 53,890 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह ईरान-इजराइल युद्ध के चलते 1 अप्रैल से अब तक 4,639 रूपये की बढ़ोतरी देखने Latest Price Gold Silver को मिली है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 बिना मिट्टी के करे खेती, सरकार देगी 50 प्रतिशत तक अनुदान, जानें डिटेल..
👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।