लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर

आज मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों (Ladli bahana scheme update), कर्मचारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला तोहफा। जानिए डिटेल..

Ladli bahana scheme update | आज मंगलवार को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों सहित कर्मचारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ी सौगात दी है। बैठक में प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर दिए जाने का फैसला किया गया है। साथ ही साथ ईमानदार, साहसी कर्मचारियों के निधन पर उनके परिवारजन को 1 करोड़ की दी जायेगी। आइए प्वाइंट में जानते है बैठक में लिए गए अहम फैसलों के बारे में..

40 लाख लाड़ली बहनों को 450 में मिलेगा सिलेंडर

भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया की, अब मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों Ladli bahana scheme update को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी।

अभी लाड़ली बहनों को 848 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल करवाना पड़ रहा है। लेकिन अब सरकार 398 रुपए की सब्सिडी देगी, जिससे लाड़ली बहनों Ladli bahana scheme update को गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में ही मिल जायेगा। हालांकि, इससे राज्य सरकार पर 160 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। लेकिन प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को महंगे गैस सिलेंडर से राहत मिलेगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं बीमा कराएगी सरकार

Ladli bahana scheme update ; बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को PM जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा।

बैठक के बाद नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में 97 हजार 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। इन दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी।

  • कार्यकर्ताओं का बीमा – 2 लाख
  • सहायिकाओं का बीमा – 1 लाख
  • दुर्घटना में स्थायी दिव्यांगता पर 1 लाख रुपए
  • कब मिलेगी राशि – 62 साल की उम्र से पहले निधन होने पर
  • कितनों को मिलेगा फायदा 97 हजार 300

ईमानदार, साहसी कर्मचारियों की मृत्यु पर 1 करोड़

Ladli bahana scheme update ; बैठक में यह फैसला लिया गया की, ईमानदार साहसी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर परिजन को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बता दें की, छिंदवाड़ा के नरेश कुमार शर्मा की ड्यूटी के दौरान जान गंवा चुके थे। बोलेरो का पीछा करने के बाद उसे रोकने के दौरान उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। जब सरकार ने परिजनों को 10 लाख रुपए दिए थे। अब तय किया है कि 90 लाख रुपए और दिए जाएंगे। यह राशि पत्नी और माता-पिता दोनों में बराबर बांटी जाएगी।

बैठक में ये फैसले भी हुए

भोपाल में हुई इस कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों Ladli bahana scheme update , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधा पर भी कई फैसले लिए गए। इनमें सभी जिलों में आयुष के माध्यम से मरीजों को लाभ दिलाने के सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार 2024 के पहले की सड़कों के लिए राशि दे रही थी। अब राज्य सरकार इसे पूरा करेगी।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉प्याज भंडारण ग्रह पर मिलेगा 5 से 10 लाख का अनुदान, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

 

Leave a Comment