लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन से पहले मिलने वाली है खुशखबरी, यहां जानें योजना (Ladli bahana kist) से जुड़ा नया अपडेट।
Ladli bahana kist | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव लाडली बहन योजना की किस्त को लेकर बड़ी घोषणा की है।
लाड़ली बहनों को इस बार रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर ₹250 मिलेंगे। शगुन की राशि एवं किस्त की राशि के साथ-साथ बहनों को इस इस बार एक ओर बड़ी सौगात मिलने वाली है।
अब लाड़ली बहनों को इस महीने 1250 रूपये की किस्त नहीं मिलेगी बल्कि इससे भी ज्यादा मिलने वाले है।
इसके साथ ही मंच से उज्ज्वला योजना से जुड़ी लाड़ली बहनों Ladli bahana kist को सस्ता गैस सिलेंडर देने की बात कही है। आइए जानते है लाड़ली बहनों के लिए मंच से सीएम यादव ने क्या क्या फैसला लिया..
गैस कनेक्शन के लिए 450 रुपए डालेगी सरकार
मंच से सीएम डॉ. यादव ने एक और घोषणा की है, की उज्ज्वला योजना के तहत Ladli bahana kist बहनों के खाते में 450 रुपए भी डालें जाएंगे।
इनमें उज्जवला गैस कलेक्शन जितनी बहनों के नाम से हैं और जिन्होंने लाड़ली बहना के फार्म भरें हैं यानी 20 लाख उज्जलवा योजना की बहनें और 10 लाख लाड़ली बहनों के खाते में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए 450 रुपए डाले जाएंगे।
कैबिनेट बैठक की मीटिंग में लिया हुआ था यह फैसला
Ladli bahana kist ; बता दें की, 30 जुलाई को कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला कनेक्शन को लेकर चर्चा हुई थी। भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया की, अब मध्यप्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता रहेगा।
इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। अभी लाड़ली बहनों को 848 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल करवाना पड़ रहा है।
लेकिन अब सरकार 398 रुपए की सब्सिडी देगी, जिससे लाड़ली बहनों Ladli bahana kist को गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में ही मिल जायेगा।
हालांकि, इससे राज्य सरकार पर 160 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। लेकिन प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को महंगे गैस सिलेंडर से राहत मिलेगी।
10 तारीख 1500 रूपये की किस्त दी जायेगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने यहां प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम के समय सीएम ने मंच से लाड़ली बहनों Ladli bahana kist के लिए घोषणा की, कि 10 तारीख को सभी बहनों के खाते में इस बार 1250 रूपये की जगह 1500 रुपए आएंगे।
10 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ 1500 रुपये आने वाले हैं…
1250 रुपये योजना की राशि है, जबकि 250 रुपये बहनों को रक्षाबंधन की राखी और मिठाई खरीदने के लिए हैं : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #लाड़ली_बहना pic.twitter.com/MjFEWVLvoM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 1, 2024
अभी तक लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की किस्त मिल रही थी, लेकिन रक्षा बंधन त्यौहार के पर्व के पहले अब सरकार योजना की आगामी किस्त के रूप में 250 रपए रक्षाबंधन शगुन के एवं 1250 रुपए किस्त के डाले जाएंगे।
हालांकि, योजना Ladli bahana kist की राशि अगले महीने से वही 1250 रूपये मिलने वाले है। अभी पूर्ण रूप से यह फैसला नहीं लिया गया है।
पिछली राखी पर बढ़े थे योजना की किस्त के रूपए
Ladli bahana kist : जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल रक्षाबंधन पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि में 250 रूपए का इजाफा कर प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को राखी का तोहफा दिया था।
ऐसे में अब इस बार भी प्रदेश की मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस रक्षा बंधन के पर्व से पहले 1250 रूपये में 250 रूपये बढ़कर 1500 रूपये की किस्त देने का फैसला किया है।
लाड़ली बहना योजना में कब से शुरू होंगे आवेदन
हमारे पास कई दिनों से लोगों की क्वेरी आ रही थी, की लाड़ली बहना योजना Ladli bahana kist में आवेदन कब शुरू होंगे एवं आवेदन कैसे कर सकेंगे। ऐसे में आप सभी को हम बताना चाहेंगे की, अभी लाड़ली बहना योजना में किसी भी प्रकार से आवेदन नही लिए जा रहे है।
इस योजना में आवेदक महिला 2 प्रकार से आवेदन कर पाएगी। पहला, ऑफलाइन एवं दूसरा ऑनलाइन। सीएम डॉ. यादव ने भी अभी योजना में आवेदन शुरू होने की बात का जिक्र नहीं किया है।
बता दें की, लाड़ली बहना योजना Ladli bahana kist के अंतर्गत प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को अभी इस वक्त 1250 रुपए की किस्त दी जा रही है। इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लागू किया था।
👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।