खुशखबर! कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, इस तारीख तक करें आवेदन

वंचित किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की तिथि (Krishi Yantra Subsidy Date) बढ़ाई, जानिए कहां एवं कैसे कर पायेंगे अप्लाई…

Contents hide
1 वंचित किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की तिथि (Krishi Yantra Subsidy Date) बढ़ाई, जानिए कहां एवं कैसे कर पायेंगे अप्लाई…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Krishi Yantra Subsidy Date | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत मल्टीक्रॉप थ्रेशर, रोटोकल्टीवेटर, रिपर सहित टॉप 10 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन चल रहे है।

वंचित किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। अगर आप भी कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंदर आवेदन करने से वंचित रह गए है तो,

आइए आपको बताते है कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy Date में अब किसान भाई कब तक एवं कैसे कर सकेंगे आवेदन, आइए जानते है डिटेल…

कब से कब तक सकेंगे आवेदन

Krishi Yantra Subsidy Date | मध्यप्रदेश सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत 19 सितंबर 2024 (12 बजे) से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसकी लास्ट डेट 29 सितंबर 2024 तक थी। जिसके बाद आज यानी 30 सितंबर 2024 को लॉटरी जारी होने वाली थी।

लेकिन अब कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने आवेदन की तिथि 29 सितंबर से बढ़ाकर 2 अक्टूबर तक बढ़ाई जा चुकी है। अब 3 अक्टूबर को लॉटरी जारी की जायेगी। वंचित किसान 2 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

इन कृषि यंत्रों पर चल रहे है आवेदन

Krishi Yantra Subsidy Date | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों पर आवेदन मांगे गए है, वह इस प्रकार से है :-

रोटोकल्टीवेटर,

स्वचालित रीपर कम बाइंडर,

रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित),

ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर,

विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड),

हैप्पी सीडर / सुपर सीडर एवं श्रेडर/मल्चर,

मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) इत्यादि। : Krishi Yantra Subsidy Date

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कितना दिया जायेगा अनुदान

मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मल्टीक्रोप थ्रेसर, रोटावेटर सहित अन्य 10 कृषि यंत्रों के जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।

कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। : Krishi Yantra Subsidy Date

इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।

ये भी पढ़ें 👉 मार्केट में तबाही मचाने आ गया महिंद्रा थार रॉक्स का नया वैरिएंट, जानें क्या है इसमें खास और इसकी कीमत

निम्न कृषि यंत्रों पर आवेदन के लिए बनवानी होगी डीडी

कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। : Krishi Yantra Subsidy Date

कृषि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

कृषि यंत्र रोटोकल्टीवेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

कृषि यंत्र हैप्पी सीडर / सुपर सीडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

कृषि यंत्र विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। : Krishi Yantra Subsidy Date

यहां से बनवाए धरोहर राशि (डीडी)

मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना में कृषि यंत्रों के लिए धरोहर राशि (डिमांड ड्राफ्ट) जरूर बनवानी पड़ेगी। डीडी बनवाने के बाद ही आप योजना में आवेदन कर पायेंगे। कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है।

आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। : Krishi Yantra Subsidy Date

धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। इच्छुक कृषक आवेदन करने हेतु निर्धारित धरोहर राशि का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है :-

आधार कार्ड,

बैंक पासबुक ,

जाति प्रमाण पत्र ,

बी-1 की प्रति,

बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,

पासपोर्ट साइज फोटो,

मोबाइल नंबर आदि। : Krishi Yantra Subsidy Date

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए यहां करे आवेदन

मध्यप्रदेश में कृषि अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।

अतः जो किसान भाई रोटावेटर समेत अन्य कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं।

जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। : Krishi Yantra Subsidy Date

पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी एमपी ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।

कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया संबंध में खास बातें

“मांग के अनुसार श्रेणी” के कृषि यंत्रों के लिए भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ही किए जाएंगे। इन कृषि यंत्रों के लिए अलग से लक्ष्य जारी नहीं किए जाएंगे।

इस श्रेणी के तहत चिह्नित कृषि यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु लॉटरी नहीं निकाली जाएगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जाएगा। अनुमोदित होने पर किसान का आवेदन पोर्टल पर चयनित किसानों की सूची में प्रदिर्शित किया जाएगा।

अनुमोदन की सूचना किसान को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। : Krishi Yantra Subsidy Date

इस श्रेणी के तहत अनुमोदित आवेदनों में डीलर चयन तथा आगे की सभी प्रक्रियाएं तथा समयावधि, लॉटरी के बाद चयनित किसानों की प्रक्रिया के समान ही रहेगी।

उपरोक्त कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट को जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

“मांग अनुसार” श्रेणी के तहत दिए गए कृषि यंत्रों के लिए किसान अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकते हैं। : Krishi Yantra Subsidy Date

पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।

बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

Krishi Yantra Subsidy Date | जिस किसी किसान भाई को कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकता है :-

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी

आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३

दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001

वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002

ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉  वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment