एमपी सरकार देगी ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित 26 कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी, आवेदन यहां करना होगा

आइए जानते है किन कृषि यंत्रों पर दी जायेगी सब्सिडी (Krishi Yantra Anudan Yojana) एवं आवेदन के लिए किसानों को क्या करना होगा, जानें..

Krishi Yantra Anudan Yojana | किसानों की सुविधा के लिए पूरे देशभर में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित 26 कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दे रही है।

बता दें की, कृषि यंत्र अनुदान योजना, मध्यप्रदेश के तहत 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जायेगी। इस योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा एवं दस्तावेज सहित आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी, आइए जानते है चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से..

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मिलेगी इतनी सब्सिडी

Krishi Yantra Anudan Yojana | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ मध्यप्रदेश के किसान ही ले सकेंगे। कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।

इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिये है। कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

इन 26 कृषि यंत्रों पर दी जायेगी सब्सिडी

Krishi Yantra Anudan Yojana | मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफर्रो प्लान्टर/ मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर / रेज्ड बेड प्लांटर, विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर, लेजर लेण्ड लेवलर, रिवर्सिबल प्लाऊ/मेकेनिकल/ हाइड्रोलिक, कम्बाईन हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, पावर टिलर -८ बी. एच.पी से अधिक, रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) मल्टीक्रॉप थ्रेशर।

एक्सियल फ्लो पैडी, थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ रीपर, पावर हैरो, सीड ड्रिल, सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल / जीरो, टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल / रेज्ड बेड प्लान्टर / रिजफरो प्लान्टर / मल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर, मल्चर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) आदि पर Krishi Yantra Anudan Yojana सब्सिडी दी जायेगी।

ये भी पढ़ें 👉 निवेशकों को मौका! पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में होगा पैसा डबल, मात्र हजार रुपए से शुरू करे निवेश

यंत्र हेतु बनवानी होगी धरोहर राशि

मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजना के तहत धरोहर राशि (डिमांड ड्राफ्ट) बनवानी पड़ेगी। डीडी बनवाने के बाद ही आप योजना Krishi Yantra Anudan Yojana में आवेदन कर पायेंगे। कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

ट्रैक्टर सहित 26 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी आवेदन हेतु दस्तावेज

Krishi Yantra Anudan Yojana/कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है:-

  • आधार कार्ड,
  • बैंक पासबुक ,
  • जाति प्रमाण पत्र ,
  • बी-1 की प्रति,
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो ,
  • मोबाइल नंबर आदि।

कृषि यंत्र अनुदान योजना में यहां करे आवेदन

मध्यप्रदेश में कृषि अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित 26 कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी एमपी ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं। हालांकि, अभी कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के यंत्र हेतु Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन आमंत्रित नही किए है। यदि कृषि अभियांत्रिकी विभाग यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित करते है तो, हम आपको चौपाल समाचार से अपडेट देते रहेंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Anudan Yojana की अधिक जानकारी जानने के लिए किसान नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकता है :-

  • संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
  • आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
  • दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
  • वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
  • ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 प्रदेश के लाखों किसान इस योजना से अनभिज्ञ : सरकार देगी गाय-भैंस के चारे के लिए इतने रूपये

👉 प्याज भंडारण गृह पर साढ़े 4 लाख रूपये का अनुदान देगी सरकार, इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

2 thoughts on “एमपी सरकार देगी ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित 26 कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी, आवेदन यहां करना होगा”

Leave a Comment