इरिगेशन योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर पोर्टेबल व ड्रिप इरीगेशन पर मिलेगा 80% अनुदान, उठाए लाभ..

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Krishi Sinchai Yojana) पर माइक्रो इरीगेशन योजना के तहत उद्यान निदेशालय, किसानों को स्प्रिंकलर पोर्टेबल व ड्रिप इरीगेशन पर अनुदान दे रहा है।

Krishi Sinchai Yojana | छोटे एवं मध्यम किसानों को आर्थिक सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना की माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर पोर्टेबल व ड्रिप इरीगेशन पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। यानी मात्र 20 प्रतिशत खर्चा करके किसान अपने खेत पर स्प्रिंकलर पोर्टेबल व ड्रिप इरीगेशन लगवा सकते है। बता दें की, ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत जिले के 171 एकड़ में खेती होगी।

जिसमे से 156 एकड़ में खेती के लिए अभी तक आवेदन मिल चुका है। अगर आप भी बिहार राज्य के मूल निवासी किसान है और माइक्रो इरिगेशन ” per drop, more crop ” के तहत स्प्रिंकलर पोर्टेबल व ड्रिप इरीगेशन पर अनुदान / सब्सिडी (Krishi Sinchai Yojana) प्राप्त करना चाहते है तो चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आइए आपको बताते है योजना की पूरी जानकारी…

किसानों को 80 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान

Krishi Sinchai Yojana | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्रॉप- माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत उद्यान विभाग किसानों को स्प्रिंकलर पोर्टेबल व ड्रिप इरीगेशन पर अनुदान दे रहा है। इस वर्ष जिले को 171 एकड़ में इस योजना के तहत खेती करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए अभी तक 156 एकड़ में खेती के लिए किसानों ने आवेदन किया है। इस योजना में किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है।

इस योजना से फसल में लगने वाले पानी की खपत भी कम होगी और पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी भी मिल जाएगा। जिले के किसानों को अब खेतों में सिंचाई के लिए अधिक पानी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना (Krishi Sinchai Yojana) के तहत किसानों को माइक्रो इरिगेशन विधि से खेतों में लगे फसलों तक जरूरत के अनुसार पानी पहुंचेगी। इसको लेकर जिला उद्यान विभाग किसानों को जागरूक करने में लगा हुआ है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

सब्सिडी से किसानों को मिलेगा यह फायदा..

सहायक निदेशक उद्यान नीरज कुमार झा ने बताया कि इस स्कीम में आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया है। माइक्रो इरिगेशन दो तरह से काम करता है। पहले ड्रिप यानी टपक विधि और दूसरा मिनी स्प्रिंकल यानी फब्बारा विधि है। ड्रिप विधि के प्रयोग के लिए किसानों को तैयार खेत में पहले पाइप बिछाना पड़ता है। इसके साथ ही पौधे पर पानी की बूंदे टपकती Krishi Sinchai Yojana रहती है जबकि फसल के ऊपर से फव्वारे से पानी गिरता रहता है।

ये भी पढ़ें 👉 इन किसानों को मिलेगा 40 करोड़ का फसल बीमा, कलेक्टर ने दिए निर्देश, जानें डिटेल..

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों की आय दोगुनी करने में भी यह योजना लाभकारी साबित हो रही है। सहायक निदेशक उद्यान नीरज कुमार झा ने बताया कि पानी की कमी से जूझते किसानों को कृषि लागत घटाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना Krishi Sinchai Yojana के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पानी की तो बचत होती ही है, सिंचाई का भी खर्चा कम हो जाता है।

पंपसेट से 30 प्रतिशत पानी होता है बर्बाद

पंपसेट से सिंचाई करने पर करीब 30 प्रतिशत पानी बर्बाद हो जाता है। पिछले कुछ वर्षो से भूगर्भ जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। इसे बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। यही वजह है कि किसानों को हर संभव कोशिश कर चल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। : Krishi Sinchai Yojana

देश की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है। 80 प्रतिशत खेती बारिश के भरोसे होती है। कहीं ज्यादा बारिश तो कहीं सूखे की वजह से हर साल किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा हर जगह नदी नहर की भी सुविधा नहीं होने की वजह से किसानों को डीजल पंप सेट से सिंचाई करनी पड़ती हैं।

खाद की बचत के साथ पैदावार में भी बढ़त

Krishi Sinchai Yojana | पाइप में जगह-जगह पर छेद कर दिया जाता है। छेद के माध्यम से फसल के जड़ों में पानी जाता है। इस विधि से पटवन करने पर 60 से 70 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है। किसान खाद और दवाई भी डाल सकते हैं। इससे पोषक तत्व की बर्बादी कम होती है जिससे खाद की भी बचत होती है।

साथ ही पैदावार में भी बढ़त होती है। वहीं मिनी स्प्रिंकल विधि के तहत खेत के बीच में पाइप बिछाकर झरना लगा दिया जाता है। झरना खेत के चारों तरफ घूम-घूमकर पानी का छिड़काव करता है। यानी जितनी पानी की जरूरत होती है उतना पानी मिलता रहता है। ड्रिप सिंचाई विधि से केला, सब्जी, नींबू अमरूद आदि की भी खेती कर सकते हैं। : Krishi Sinchai Yojana

आप भी उठाए सब्सिडी का लाभ

अगर आप बिहार राज्य के मूल निवासी है और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Krishi Sinchai Yojana) पर माइक्रो इरीगेशन योजना के तहत बिहार उद्यान निदेशालय, का लाभ उठाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क करना होगा। इसके अलावा बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते है। : Krishi Sinchai Yojana

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर धान के अलावा अब इन बीजों पर मिलेगा 2000 रूपये का अनुदान

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment