ओला को धूल चटाने आया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 75 किमी, मात्र 1400 की EMI पर घर ले जाएं…

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर स्टार्टअप आईवूमी ने 25 जून को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (iVoomi S1 Electric Scooter) लॉन्च किया, जानें डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

iVoomi S1 Electric Scooter | भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर स्टार्टअप आईवूमी ने 25 जून को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है की, यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी कीमत 55 हजार से भी कम है। बता दें की, पुणे बेस्ड कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 75 किमी की रेंज देगा। अगर आप भी पेट्रोल से बचने के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो, यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए आपको बताते है iVoomi S1 Electric Scooter की खासियत एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…

आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन एवं फिचर्स

iVoomi S1 Electric Scooter | हार्डवेयर की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर ERW 1 ग्रेड चेसिस पर तैयार किए गए हैं। स्कूटर में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 18 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट और रियर में एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड यूनिट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

बेस वैरिएंट का वेट 101 किलोग्राम और टॉप स्पेक वैरिएंट का वजन 82 किलोग्राम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें पर्ल वाइट, मून ग्रे, स्कार्लेट रेड, मिडनाइट ब्लू, ट्रू रेड और पीकॉक ब्लू शामिल है। अन्य फीचर्स में 18-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट और एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। : iVoomi S1 Electric Scooter

ये भी पढ़ें 👉 7 सीटर नहीं ज्यादातर लोगो ने पसंद की किआ की ये 5- सीटर फैमिली कार, क्या है इसकी कीमत? जानें..

आईवूमी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड एवं रेंज

आईवूमी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट 1.2 kW की मोटर से लैस हैं, जो 1.8 kW की पीक पावर और 10.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में वाटर रेसिस्टेंस IP67 रेटिंग के साथ रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर का ग्राफीन बैटरी पैक वाला बेस वैरिएंट फुल चार्ज पर 75 किमी की रेंज देता है। : iVoomi S1 Electric Scooter

वहीं, लीथियम आयन बैटरी पैक वाला टॉप-स्पेक वैरिएंट फुल चार्ज पर 85 किमी की रेंज देता है। आईवूमी S1 लाइट के बेस वैरिएंट को चार्ज करने में 7 से 8 घंटे लगते हैं, वहीं टॉप स्पेक वैरिएंट को 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। बेस वैरिएंट की टॉप स्पीड 45kmph और टॉप स्पेक वैरिएंट की टॉप स्पीड 55kmph है। : iVoomi S1 Electric Scooter

आईवूमी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एवं ईएमआई

कंपनी आईवूमी S1 लाइट ई-स्कूटर केबेस वैरिएंट के साथ 18 महीने और टॉप-स्पेक वैरिएंट पर 3 साल की वारंटी दे रही है। पुणे बेस्ड कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है। अगर इनकी कीमत की बात करें तो, इसके ग्राफीन आयन बैटरी पैक वाले बेस वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। : iVoomi S1 Electric Scooter

वहीं, लीथियम आयन बैटरी पैक के साथ टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपए है। यहां दी गई दोनों की एक्स-शोरूम कीमतें है। आप इसे महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान में कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क से खरीद सकेंगे। अगर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ईएमआई पर खरीदना चाहते है तो, मात्र 1499 रुपए से भी कम की ईएमआई पर इन्हें अपने घर पर ला सकते है। : iVoomi S1 Electric Scooter

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉भारतीय बाजार में लॉन्च होगा हाइब्रिड स्कूटर, पेट्रोल में 70 किमी तो सिंगल चार्ज में चलेगा 120 किमी, देखें इसकी डिटेल..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment