170Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर ! मात्र 399 रुपये में करें बुक, ये है कीमत एवं टॉप रेंज

आइए आपको बताते है कौन सा वह टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर (iVOOMi Electric Scooter) एवं इसके स्पेसिफिकेशन, कीकर सहित अन्य जानकारी..

iVOOMi Electric Scooter | देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी iVOOMi ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर JEETX ZE को बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 18 महीने की रिसर्च और डेवलेपमेंट के बाद लॉन्च किया गया है। बता दें कि ये स्कूटर JeetX की नेक्स्ट जनरेशन है और इसे 3 बैटरी वैरिएंट में पेश किया गया है। आइए आपको बताते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एवं स्पेसिफिकेशन..

3 वैरिएंट में हुआ लॉन्च

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसे 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को 8 प्रीमियम कलर में पेश किया है। इसमें ग्रे, रेड, ग्रीन, पिंक, प्रीमियम गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन शामिल है। iVOOMi Electric Scooter

सिंगल चार्ज पर 170 किमी दोडेगा iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर

JEETX ZE में कंपनी ने 3kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। टेंसिल मेड अंडरबोन फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मैसेज नॉटिफिकेशन, ट्रिप डाटा और स्टेट ऑफ चार्ज (SOC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। iVOOMi Electric Scooter

iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज

स्कूटर के डिस्पले पर बैटरी चार्जिंग परसेंटेज प्रदर्शित होता है जो न्यूमेरिक और बार दोनों फॉरमेट में बैटरी की मात्रा को दर्शाता है। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। जिसमें इको मोड, राइडर मोड और स्पीड मोड शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि, इको मोड में ये स्कूटर 170 किमी, राइडर मोड में 140 किमी और स्पीड मोड में 130 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है। iVOOMi Electric Scooter

iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक

कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर का बैटरी पैक 7kw का पीक पावर जनरेट करता है। इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं। स्कूटर में 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी मिलती है। इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है, यानी स्कूटर अगर बारिश में भीग भी जाए तो बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ये कंपनी ग्राहकों को स्कूटर के किसी भी भाग के बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है। iVOOMi Electric Scooter

iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एवं वारंटी

iVOOMi Electric Scooter ; इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 5 साल की वारंट दे रही है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 399 रुपये में बुक किया जा सकता है। बता दें कि, JEETX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…

👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..

👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment