पॉपुलर ब्रांड एप्पल की नई आईफोन 16 सीरीज भारत में लॉन्च (iphone 16 pro launch date) होने वाली है। जानिए इसकी अनुमानित तारीख…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
iphone 16 pro launch date | आईफोन लवर्स बेसब्री से अपकमिंग iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।
दुनियाभर में मशहूर कैमरे क्वालिटी एवं तगड़ी सिक्योरिटी से जानी जाने वाली पॉपुलर ब्रांड मोबाइल मेकर एप्पल कंपनी भारत में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है।
जो आईफोन 15 सीरीज के बाद आने वाली आईफोन 16 सीरीज (iphone 16 pro launch date) होगी। ऐसे में आपको बता दें की, हर साल की तरह इस साल भी एप्पल कंपनी भारत में लॉन्चिंग इवेंट रखेगी, जिसमें आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जायेगा।
इसी बीच सोशल मीडिया पर आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग डेट की कई खबरें सामने आ रही है। ऐसे में आज हम इस बात से पर्दा उठाने वाले है।
आइए जानते है भारत में आईफोन 16 सीरीज (आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स) कब लॉन्च (iphone 16 pro launch date) किए जाने की उम्मीद है…
iphone 16 pro launch date / भारत में आइफोन 16 कब लॉन्च होगा?
जैसे-जैसे iPhone 16 लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, आने वाले मॉडल के बारे में लीक इंटरनेट पर छाने लगे हैं।
बता दें की, एप्पल की आने वाली आईफोन 16 सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स के (iphone 16 pro launch date) अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक नई रिपोर्ट बताती है कि iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट पिछले साल की तरह इस साल भी मंगलवार 10 सितंबर को होगा।
iPhone 16 Pro मॉडल की एक नई तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, जिसमें तीन कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं। आइए आपको लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज (iphone 16 pro launch date) के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कब कब लॉन्च हुए आईफोन?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आईफोन को लेकर ‘ एप्पल हब ‘ ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया की, 2017 से एप्पल कंपनी अपने आईफोन 7, 10 एवं 12 सितंबर को लॉन्च कर रही है।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की, इस बार भी 10 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज लॉन्च कर दी जायेगी।
iPhone 16 Pro एवं iPhone 16 Pro max details
iphone 16 pro launch date | जब चौपाल समाचार आईफोन 16 प्रो की जानकारी में जुटे तो मिला की, सन्नी डिक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई एक फोटो पोस्ट की, जिसमें iPhone 16 Pro मॉडल कलर ऑप्शन – व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम में दिखाए गए हैं।👇
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) August 1, 2024
वही एक अन्य पोस्ट में देखा गया की, आईफोन 16 की साइज 6.1 इंच, आईफोन 16 प्लस की साइज 6.3 इंच, आईफोन 16 प्रो की साइज 6.7 इंच रहने का अनुमान है।
वही बात करने आईफोन 16 की तो, आईफोन 16 प्रो मैक्स की साइज आम स्मार्टफोन की तुलना में काफी बड़ी रहेगी, इसकी साइज 6.9 इंच हो सकती है। : iphone 16 pro launch date👇
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) April 28, 2024
ये भी पढ़ें 👉 विवो ने लॉन्च किया अपना वॉटरप्रूफ मोबाइल, परफॉर्मेंस के मामले में सैमसंग s23 को टक्कर देगा, कीमत चेक करें..
iPhone 16 Series में मिलेगा बड़ा कैमरा अपग्रेड
iphone 16 pro launch date | iPhone 16 और iPhone 16 Plus में एक जैसा 48MP कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है।
दूसरी ओर, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरों में कुछ बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 16 Pro मॉडल में बेहतर 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। आने वाले दोनों प्रो मॉडल में 5x टेलीफ़ोटो लेंस दिए जाने की उम्मीद है और प्रो मैक्स मॉडल 300 मिमी फ़ोकल लंबाई वाले सुपर टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप कैमरे के साथ आ सकता है।
iPhone 16 Series में क्या फीचर्स मिलेंगे?
रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 16 के स्टैंडर्ड मॉडल में A18 चिपसेट होगा, जबकि iPhone 16 Pro मॉडल में A18 Pro चिपसेट होने की उम्मीद है।
दोनों प्रोसेसर में अधिक कोर और एक बेहतर न्यूरल इंजन होने की उम्मीद है जो स्मार्टफोन को AI और मशीन लर्निंग कामों को आसानी से करेगा।
इसके अलावा, हम आगामी आईफोन 16 सीरीज़ (iphone 16 pro launch date) में एप्पल इंटेलिजेंस भी देख सकते हैं जो कई कामों को करने के मामले में यूजर्स के एक्सपेरिएंस में काफी सुधार कर सकता है।
आईफोन 16 प्रो मैक्स की अनुमानित कीमत
iphone 16 pro launch date and price details | आईफोन 16 की कीमत की अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन पिछली सीरीजों के अनुसार, इसकी कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है और टॉप वैरिएंट आईफोन 16 प्रो मैक्स की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए तक हो सकती है।
डिस्क्लेमर : कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। यह जानकारी सूत्रों एवं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई है।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर
👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।