कल लॉन्च होगा आईफोन 16, लॉन्च होने से पहले यहां जानिए कीमत एवं फिचर्स क्या मिलेंगे?

आइए जानते है ग्राहकों को आईफोन 16 सीरीज के आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो मैक्स (Iphone 16 Launch) में फिचर्स क्या क्या मिलने वाले है।

Iphone 16 Launch | पॉपुलर ब्रांड अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। आईफोन लवर्स भी नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

ऐसे में हम आपको बता दें की, कल यानी अमेरिकी कंपनी एपल 9 सितंबर को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करेगी।

इसमें चार मॉडल्स- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हो सकते हैं।

आइए लॉन्च Iphone 16 Launch होने से पहले ही जान लेते है लीक हुई जानकारी के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज के मोबाइल में फिचर्स क्या क्या मिलेंगे एवं इसकी कीमत क्या रहने वाली है।

आईफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

डिसप्ले : लीक जानकारी के मुताबिक, आईफोन 16 स्मार्टफोन में 6.1 इंच, आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच, आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच जबकि, आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की बड़ी डिसप्ले देखने को मिल सकती है। Iphone 16 Launch

डिजाइन : आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस की एल्यूमीनियम डिजाइन जबकि, आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो प्लस में टाइटेमियम डिजाइन रहेगी।

स्क्रीन रिफ्रेश रेट : आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस में 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। जबकि, आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर : आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस में प्रोसेसर A18 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जबकि, आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो प्लस में प्रोसेसर A18 प्रो चिपसेट के साथ देखने को मिल सकता है। Iphone 16 Launch

फिचर्स : मिली जानकारी के मुताबिक, आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस में एप्पल इंटेलिजेंस एवं Wi-Fi 6E जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जबकि, आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो प्लस में एप्पल इंटेलिजेंस एवं Wi-Fi 7 जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

कैमरा : कैमरा की बात करें तो, आईफोन 16 एवं आईफोन 16 प्लस में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा एवं 2x ऑप्टिकल जूम कैमरा जबकि आईफोन 16 प्रो एवं आईफोन 16 प्रो प्लस में 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा एवं 5x ऑप्टिकल जूम कैमरा मिल सकता है। Iphone 16 Launch

बैटरी : बैटरी की बात करने तो, आईफोन 16 में 3,561 mAh, आईफोन 16 प्लस में 4,006 mAh, आईफोन 16 प्रो में 3,355 mAh जबकि आईफोन 16 प्रो प्लस में 4,676 mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

स्टोरेज : आईफोन 16 में स्टोरेज 128GB/256GB/512GB, आईफोन 16 प्लस में 128GB/256GB/512GB, आईफोन 16 प्रो में 256GB/512GB/1TB एवं आईफोन 16 प्रो प्लस में भी 256GB/512GB/1TB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

कीमत : कीमत की बात करें तो, Iphone 16 Launch की शुरुआती कीमत 66,999 रूपये, आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 75,499 रूपये, आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 92,499 रुपए एवं आईफोन 16 प्रो प्लस की शुरुआती कीमत 1,05,000 रूपये रहने का अनुमान है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें 👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment