हाइब्रिड कारों में टोयोटा का क्रेज, आइए जानते है कौन सी है वह टॉप 5 हाइब्रिड कारें (Hybrid Car)। स्पेसिफिकेशन एवं कीमत भी जानें..
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Hybrid Car | हाइब्रिड कारों को लेकर लोगों में धीरे-धीरे क्रेज बढ़ रहा है। अच्छी माइलेज और फीचर्स वाली हाइब्रिड कारें भारत में ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं और सबसे बड़ी वजह ये है कि ये पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती हैं। हाइब्रिड कारें अपने शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं।
इन कारों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जिस कारण ग्राहकों को हाइब्रिड कारों में अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। भारत में इस समय हाइब्रिड कारें Hybrid Car तूफान मचा रही हैं। जी हां, क्योंकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की लोकप्रियता देश में बढ़ती जा रही है।
ये कारें कम पैसे में ज्यादा दूर तक रफ्तार भरने में सक्षम हैं, क्योंकि इनका माइलेज पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में काफी ज्यादा है। अगर आप भी एक हाइब्रिड कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर 5 सबसे किफायती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन हैं। तो आइए आपको बताते है भारत की टॉप 5 सस्ती हाइब्रिड Top 5 Hybrid Car कारों के बारे में..
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Highrider)
Hybrid Car ; टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 91bhp की पावर और 122nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 79bhp की पावर और 141nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस ये Hybrid Car कार ईवी मोड में स्टार्ट होती है और जरूरत पड़ने पर पेट्रोल इंजन को चालू करती है, जिस कारण यह काफी बेहतरीन माइलेज देती है। टोयोटा की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को इस साल जनवरी से लेकर मई तक 10,370 ग्राहकों ने खरीदा। यह एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। भारत में इसकी कीमत 16.46 से 19.99 लाख रुपए है।
2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में कैमरी और प्रियस के समान टोयोटा की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें 3-सिलेंडर, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। इस Hybrid Car का इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों मिलकर 115bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
यह एसयूवी माइलेज पसंद करने वाले ग्राहकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करती है। मारुति सुजुकी की पॉपुलर हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा को इस साल जनवरी से मई के दौरान 4,232 ग्राहकों ने खरीदा। मारुति ग्रैंड विटारा ने हाइब्रिड एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति अच्छी कर ली है। भारत में इसकी कीमत 18.33 से 19.99 लाख रुपए है। Hybrid Car
3. होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid)
होंडा सिटी हाइब्रिड में इसके पेट्रोल वैरिएंट की तरह 1,498cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। हालांकि, यह थोड़ा कम 98hp और 127 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं, जिसमें एक 95bhp इलेक्ट्रिक जेनरेशन मोटर और एक 109bhp ट्रैक्शन मोटर मिलता है। Hybrid Car
बता दें की, होंडा सिटी एलिगेंट वैरिएंट, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, उस पर 1.15 लाख रुपये की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसी साल होंडा सिटी हाइब्रिड केवल V वैरिएंट पर मई 2024 में 65,000 रुपये की छूट दी गई है। होंडा सिटी हाइब्रिड की इस साल जनवरी से मई 2024 के दौरान 3,780 यूनिट बिकी है। भारत में इस Hybrid Car की कीमत 18.89 से लेकर 20.39 लाख रुपए है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो एक छोटे बैटरी पैक वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी है। इनविक्टो थ्री-लाइन एमपीवी में अपने स्पेस और कंफर्ट डिजाइन से इंस्पायर है, जो इसे फैमिली पैसेंजर के लिए उपयुक्त बनाती है।
बता दें की, मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है और इसके भी हाइब्रिड वेरिएंट हैं। मारुति सुजुकी इनविक्टो की इस साल जनवरी से मई 2024 के दौरान 3,210 यूनिट बिकी है। भारत में इस Hybrid Car की कीमत 24.82 से लेकर 28.42 लाख रुपए है।
5. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Highcross)
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेट-अप है, जो 172bhp की पावर और 188nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस Hybrid Car का पेट्रोल इंजन 112bhp की पावर और 206nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन है।
टोयोटा की प्रीमियम हाइब्रिड एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस को इस साल के पहले तीन महीनों में 14,442 ग्राहक मिले और हाइब्रिड कार सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा है। इनोवा ब्रैंडिंग, बेहतरीन कंफर्ट और धांसू माइलेज वाली इस एमपीवी में अपने सेगमेंट में खास जगह बना ली है। भारत में इस Hybrid Car की कीमत 25.30 से लेकर 30.26 लाख रूपये तक है।
भारत में उपलब्ध Hybrid Car एवं उनकी कीमत
- टोयोटा Urban Cruiser hyryder :- 11.14 – 20.19 लाख।
- टोयोटा टाइजर :- 7.74 – 13.04 लाख।
- वोल्वो XC90 :- 1.01 करोड़।
- टोयोटा वेलफायर :- 1.22 – 1.32 करोड़।
- टोयोटा कैमरी :- 46.17 लाख।
- मारुति इनविक्टो :- 25.21 – 28.92 लाख।
- बीएमडब्ल्यू x7 Hybrid Car :- 1.27 – 1.30 करोड़।
- बीएमडब्ल्यू एक्सएम :- 2.60 करोड़।
- होंडा सिटी हाइब्रिड :- 19 – 20.50 लाख।
- बीवाईडी ई6 :- 29.15 लाख।
- फॉक्सवेगन टिग्वान :- 35.17 लाख।
- लेक्सस ईएस :- 63.10 – 69.70 लाख।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…
👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।