इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | 2024 में इन धांसू आइडिया से छापोगे अंधा पैसा, बस इन आसान सी स्टेप्स को फॉलो करें

सोशल मीडिया के जरिए आज लाखों युवा पैसे कमा रहे है। आप भी इस तरह ऑनलाइन कमाना शुरू करें। : how to earn money from instagram

how to earn money from instagram | आज के दौर जिसे देखो वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। कुछ इन पर टाइम पास करता है तो वही कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बनाते है। अब जब बात कर रहे है सोशल मीडिया की तो, इसमें सबसे ऊपर इंस्टाग्राम का नाम आता है। करोड़ों लोग इंस्टाग्राम को इस्तेमाल कर रहे है। आमतौर पर फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए इसे इस्तेमाल करते है। लेकिन वह यह नहीं जानते की, इस सोशल मीडिया एप के जरिए वह महीनों का लाखों कमा सकते है।

लाखों युवा कमा रहे है ऑनलाइन पैसा

how to earn money from instagram | फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब अधिकतर लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गया है। कोई Reels बनाकर पैसा कमा रहा है, तो कोई बड़े-बड़े कंटेंट अपलोड कर रहा है। किसी को Paid Ads मिले हुए हैं, तो कोई मार्केटिंग कर रहा है।

ऐसे ही कई लोग इंस्टाग्राम ऐप से ही पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी मेहनत करते हैं Reels, Long Video बनाते हैं और उस पर रीच नहीं बढ़ पा रही है या फिर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई हुई इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।  : how to earn money from instagram

1. एफिलिएट मार्केट : प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें

आपने कभी न कभी एफिलिएट मार्केट का नाम तो सुना ही होगा। अपनी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करें और उनके प्रोडक्ट्स के लिंक के साथ प्रमोट करें। जब कोई आपके लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा। जितनी ज्यादा सेल होगी उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

2. इंस्टाग्राम शॉप पर होगी सेल

how to earn money from instagram | अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट है। आप उन्हें सीधे प्लेटफ़ॉर्म के जरिए Instagram Shop की मदद से बेच सकते हैं। LIVE Sale: दूसरा ऑप्शन प्रोडक्ट बेचने का है LIVE Streaming यहां पर भी आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

3. Brands के साथ करें पार्टनरशिप

अगर आप ब्रांडेड कंटेंट करेंगे तो इससे काफी कमाई हो सकती है। इसके लिए किसी भी ब्रांड के साथ बातचीत करें, उनके प्रोडक्ट्स मंगवाएं या फिर उनके किसी भी Ad को प्रमोट करें। इसके बाद कंपनी आपको उसके लिए पे करेगी। : how to earn money from instagram

ये भी पढ़ें 👉 आज लॉन्च हुआ तगड़े स्नैपड्रेगन प्रोसेसर वाला सैमसंग का 5G स्मार्टफोन, देखें फीचर्स एवं कीमत

4. मोनेटाइजेशन फीचर्स

लाइव स्ट्रीम के दौरान बैज जारी करें। व्यूअर्स सपोर्ट के लिए बैज खरीद सकते हैं, और आप उन खरीद से रेवेन्यू इक्ट्ठा कर सकते हैं। (वर्तमान में केवल यूएस में उपलब्ध है)। मेंबरशिप: अपने फॉलोवर्स को विशेष प्रोडक्ट पर फायदे दें, जिन्होंने मंथली आपके अकाउंट का सब्सिक्रिप्शन ले रखा है।

इन जरिए से भी कमा सकते हैं पैसा

how to earn money from instagram | फ़ोटो/क्रिएटिविटी के जरिए कमाएं पैसा :- अगर आप एक फोटोग्राफर या क्रिएटर हैं, तो Instagram का इस्तेमाल करके अपने काम को शोकेस कर सकते हैं। साथ ही डिजिटल प्रिंट या फिजिकल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

पेमेंट सर्विसेस दें :- क्या आपके पास कोई स्पेशल स्किल है? अगर है तो आप ऑनलाइन कंसल्टेंट, ट्यूटोरियल्स या फिर वर्कशॉप ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।

अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ावा दें :- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक चलाएं, जहां आप अपनी सर्विसेस देते हैं या प्रोडक्ट बेचते हैं। : how to earn money from instagram

इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ले सकते है टिप्स

अगर आप क्रिएटर्स बनना चाहते हैं तो आप कंपनी के इंस्टाग्राम चैनल Creators से भी हेल्प ले सकते हैं। (how to earn money from instagram) Instagram के लिए क्रिएटर: https://www.instagram.com/creators/?hl=en वहीं पैसे कमाने के लिए Instagram गाइड की भी मदद ले सकते हैं: https://help.instagram.com/

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉नौकरी नहीं घर बैठे इन 4 बिजनेस से कम लागत में होगी तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल..

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment