मार्केट में रोला जमाने उतरी हीरो स्प्लेंडर+ 2.0 बाइक, 73 kmpl माइलेज के साथ शाइन को देगी टक्कर, देखें कीमत..

हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर की 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के 2.0 वर्जन (Hero Splendor Plus Bike) को लॉन्च किया, आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल.

Hero Splendor Plus Bike | हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर की 30 वीं एनिवर्सरी के मौके पर भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के 2.0 वर्जन को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलेगी। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 को नए ग्राफिक्स और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। बता दें की, कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। आइए आपको बताते है हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के 2.0 वर्जन वाली बाइक (Hero Splendor Plus Bike) की परफॉर्मेंस एवं अन्य डिटेल..

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के 2.0 वर्जन बाइक की डिजाइन

Hero Splendor Plus Bike | बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। इसमें चौकोर हेडलैम्प के साथ वही क्लासिक डिजाइन है, लेकिन अब इसमें H-शेप के DRL के साथ एक LED यूनिट दी गई है, जो इसे LED हेडलैम्प के साथ आने वाली एकमात्र 100CC बाइक बनाता है। इसमें इंडिकेटर हाउसिंग के लिए एक नया डिजाइन भी है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 की परफॉर्मेंस

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में परफॉर्मेंस (Hero Splendor Plus Bike) के लिए 97.2CC का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये पेट्रोल इंजन 8,000rpm पर 8.02 hp और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है और इसमें i3s तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 सोने-चांदी की कीमत! चेक करें चुनाव नतीजों के बाद आज का 22, 24 कैरेट सोने एवं 1 किलो चांदी का रेट

ये एक आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम है, जिसमें बाइक खड़ी करने पर 5 सेकेंड में इंजन अपनेआप बंद हो जाता और क्लच दबाते ही वापस चालू हो जाता है। इससे फ्यूल की खपत कम होती है। कंपनी का दावा है कि बाइक 73 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 9.8 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया। : Hero Splendor Plus Bike

बाइक की ब्रैकिंग, सस्पेंशन 

कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं, साथ ही CBS और 18-इंच व्हील्स के साथ 80 – सेक्शन ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और इसका कर्ब वेट 122 kg है। : Hero Splendor Plus Bike

Hero Splendor Plus Bike के फीचर्स

Hero Splendor Plus Bike में फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो माइलेज की जानकारी दिखाता है। इसके अलावा इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और लो फ्यूल इंडिकेटर रीडआउट, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ मिलता है। बाइक में अब डेडिकेटेड स्विच के साथ हैजर्ड लाइट भी दी गई है।

भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक की कीमत

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक Hero Splendor Plus Bike में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड कलर शामिल है। बाइक की कीमत 82,911 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है। नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब फोनपे से 5 मिनट में ले सकेंगे 10 हजार से 5 लाख तक का लोन, आसान स्टेप में लोन प्रोसेस, देखें डिटेल..

👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..

👉 मात्र साढ़े 5 हजार की किस्तों से ले सकेंगे ये शक्तिशाली बुलेट, देखें कीमत एवं अन्य जानकारी..

👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment