आज एमपी के उज्जैन, इंदौर एवं रतलाम के सराफा बाजार में सोने चांदी के भाव Gold silver rate in MP क्या है, आईए जानते हैं..
Gold silver rate in MP | पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोना चांदी के दाम में बड़ा अंतर आया है। दोनों ही कीमती धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि बीच-बीच में कभी कभार कम भी हुए किंतु अधिकांश समय इनके भाव में बढ़ोतरी ही देखने को मिली।
ताजा स्थिति में भी सोना चांदी के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी प्रमुख वजह ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले को बताया जा रहा है। ईरान पर इजरायली के जवाबी हमलों की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर सोने-चांदी की मांग बढ़ने के बाद इनकी कीमतों Gold silver rate in MP में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन शुक्रवार की तेजी के पश्चात शनिवार को सोने चांदी के भाव में गिरावट आई है जानिए आज के भाव..
सोने में व्यापक सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला
Gold silver rate in MP | ईरानी समाचार एजेंसियों सहित कई मीडिया रिपोर्ट ईरान, सीरिया और इराक के कई हिस्सों में विस्फोट की बात कह रही हैं। कई अमेरिकी समाचार आउटलेटों ने अमेरिकी अधिकारियों को यह कहते हुए रिपोर्ट किया है कि इजरायल ने पिछले हफ्ते ईरान पर हुए हमले पर जवाबी हमला किया था।
मध्य पूर्व में बिगड़ते संघर्ष की आशंकाओं ने सोने में व्यापक सुरक्षित निवेश को बढ़ावा दिया, जिससे लंबी अवधि के लिए अमेरिकी ब्याज दरों पर हालिया चेतावनियों के बावजूद सोने को बढ़ने में मदद मिली। : Gold silver rate in MP
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
भारतीय बाजार में कमजोर मांग
सोने चांदी के ऊंचे दाम होने के कारण भारतीय बाजार में आभूषणों की मांग में कमी आई है, जबकि इस समय शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। इधर चीनी निवेशक ऊंची कीमतों को अनुकूल मानते हैं, जैसा कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) में चीन के शोध प्रमुख रेजिया ने बताया है। बार और सिक्कों की बिक्री मजबूत रही, जो ऊंची कीमतों के बीच निवेशकों की निरंतर रुचि का संकेत देती है। : Gold silver rate in MP
तिमाही के संदर्भ में, सोने की थोक मांग मजबूत रही, क्यूवन के दौरान शंघाई गोल्ड एक्सचेंज (एसजीई) से 522 टन सोने की निकासी हुई, जो 2019 के बाद से पहली तिमाही में साल-दर-साल 57 टन की वृद्धि है। कामेक्स सोना (Gold silver rate in MP) 2389 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 28.673 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। : Gold silver rate in MP
ये भी पढ़ें 👉 निवेश करने का अच्छा मौका, ये 3 बैंक FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न, चेक करें लिस्ट..
इंदौर सराफा बाजार में सोने चांदी के भाव
विश्लेषकों के अनुसार भारतीय बाजारों में ईरान एवं इजरायल के बीच तनाव के दौरान जैसी तेजी आना चाहिए वैसी नहीं देखी गई। इसका प्रमुख कारण कामेक्स पर सोना वायदा ऊपर में 2417 डालर के हाई पर पहुंचने के बाद कमजोर हो गया।
इंदौर मार्केट में Gold silver rate in MP सोना कैडबरी मात्र 150 रुपये सुधरकर 75500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इधर, कामेक्स पर चांदी वायदा में भी 32 सेंट उछलकर 28.93 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। इसके चलते इंदौर में चांदी चौरसा 200 रुपये सुधरकर 83600 रुपये प्रति किलो बोली गई।
इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 75500 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 75500 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 69200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 75350 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 83600 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 84800 रुपये तथा चांदी टंच 83600 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी चौरसा (नकद) 83400 रुपये पर बंद हुई थी।
Gold silver rate in MP | उज्जैन में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 75600 रुपये तथा सोना रवा 75500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 83600 रुपये तथा चांदी टंच 83500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 प्रति नग रहा।
रतलाम में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 75600 रुपये तथा सोना रवा 75550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 84000 रुपये तथा चांदी टंच 84100 रुपये प्रति किलो बोली गई। : Gold silver rate in MP
विभिन्न शहरों में 22 कैरेट एवं 24 कैरेट सोने का दाम
- चेन्नई 68,340 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 74,550 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- कोलकाता 67,640 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,790 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- गुरुग्राम 67,790 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,940 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- लखनऊ 67,790 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,940 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- बंगलुरु 67,640 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,790 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- जयपुर 67,790 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,940 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- पटना 67,690 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,840 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- भुवनेश्वर 67,640 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,790 रूपये प्रति 10 ग्राम।
- हैदराबाद 67,640 (22 कैरेट) एवं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,790 रूपये प्रति 10 ग्राम।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 बिना मिट्टी के करे खेती, सरकार देगी 50 प्रतिशत तक अनुदान, जानें डिटेल..
👉सरकारी नौकरी: रेलवे में नौकरी के लिए 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
👉 10वीं एवं 12वीं पास युवा को मिलेगा रेलवे और पुलिस में सरकारी नौकरी का अवसर, इतनी सैलरी मिलेगी
👉 सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।