सोने चांदी में आगे क्या माहौल रहेगा, क्या कहते है विशेषज्ञ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

2024 में सोना 20%, चांदी 25% तक चढ़ी, आगे क्या रहेगा सोने चांदी का रुख (Gold Silver Prediction), आइए जानते है कृषि विशेषज्ञों से..

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Gold Silver Prediction | सोने चांदी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। सोने ने इस साल करीब 4 बार अपना ऑल टाइम हाई लगाया है।

वही, 1 किलो चांदी भी करीब 3 बार अपने पीक पर पहुंच चुकी है। पीक पर पहुंचने के बाद ही लगातार 3 दिनों तक इनमें हल्की गिरावट देखी जा रही है।

जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। नवरात्रि, दिवाली और धनतेरस पर अधिकतर लोग सोना चांदी Gold Silver Prediction खरीदते है। ऐसे में यह अवश्य जानना बनता है की, सोने चांदी में आगे क्या रुख रहेगा।

इस पर कई विशेषज्ञों ने अपनी राय जताई है, आइए रिपोर्ट के माध्यम से जानते है आगे कैसा रहेगा सोने चांदी का बाजार…

आगे कैसा रहेगा सोने चांदी का बाजार, क्या कहते है विशेषज्ञ

Gold Silver Prediction | घरेलू बाजार में इस साल सोना 20% चढ़कर 75,750 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स को निकट अवधि में इसमें ज्यादा बढ़त की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।

वजह यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिसंबर का वायदा भाव 2700 डॉलर प्रति आउंस पहुंच गया है और यह मौजूदा कीमत से से सिर्फ 1% कम है। इस महीने सोने की कीमत 5.6% बढ़ी है, जो मार्च के बाद सर्वाधिक बढ़ोतरी है।

ऐसे में एक्सपर्ट्स सोने की बजाय चांदी और प्लैटिनम में ज्यादा तेजी देख रहे हैं। चांदी इस साल अब तक 24.6% महंगी होकर 91,448 रु./ किलो पहुंच गई है। : Gold Silver Prediction

इसी साल 29 मई को चांदी ने 94, 118 रु. प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। लेकिन डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होने से चांदी के साथ-साथ प्लैटिनम में भी उछाल दिख सकता है। चांदी की डिमांड में करीब 60% हिस्सेदारी औद्योगिक इस्तेमाल की है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

ज्यादातर मांग एनर्जी सेक्टर से आती है। सिल्वर इंस्टीट्यूट के अनुसार, फोटोवोल्टिक सौर पैनलों में चांदी की मांग कुल वैश्विक मांग की 19% होगी, जो 6,577 टन के बराबर है। इस बीच, प्लैटिनम भी निवेश के लिहाज से आकर्षक एसेट के रूप में उभर रहा है। : Gold Silver Prediction

अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्लैटिनम के वायदा भाव 29,520 रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। यह 10 हफ्तों का ऊंचा स्तर है। इसके बावजूद कुछ विश्लेषकों का मानना है कि प्लैटिनम अभी अंडरवैल्यूड है। मई 2008 में एक समय प्लैटिनम सोने से करीब ढाई गुना महंगा था।

सोने की कीमत 885 डॉलर प्रति आउंस, जबकि प्लैटिनम 2,136 डॉलर प्रति आउंस था। वहीं, मार्च 2012 में दोनों धातुओं की कीमत लगभग बराबर 1,600 डॉलर प्रति आउंस पर आ गई थी। : Gold Silver Prediction

ये भी पढ़ें 👉 सरिया सीमेंट का रेट | आइए जानते है देशभर में क्या चल रहे है 12MM सहित सीमेंट बोरी का रेट

अपने पोर्टफोलियो में सोने को अवश्य रखें – नीलेश शाह

कोटक महिंद्रा के एमडी निलेश शाह का कहना है की, भारतीयों में पीढ़ियों से सोना खरीदने की परंपरा है। लेकिन ज्यादातर 1 ग्राम, 2 ग्राम या 5 ग्राम जैसी छोटी मात्रा में सोना खरीदते हैं। यदि आप इससे ज्वेलरी बनवाते हैं तो 20-40% तक मेकिंग चार्ज लग जाता है। : Gold Silver Prediction

ऐसे में निवेश के लिहाज से फिजिकल सोना खरीदना सही नहीं है। इसके बजाय सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या गोल्ड ईटीएफ में पैसा लगाना बेहतर विकल्प हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एसजीबी में 2.5% ब्याज मिलता है। 5 से 8 साल के लिए निवेश करना होता है।

पांच साल बाद यदि आप मैच्योरिटी से पहले बाहर निकलना चाहते हैं तो सेकंडरी मार्केट में बेचकर नकदी में बदल सकते हैं। सोने की कीमत में जो भी बढ़ोतरी होगी वह मैच्योरिटी पर मिलेगी और वह टैक्स फ्री होगी। : Gold Silver Prediction

गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड फंड ऑफ फंड्स में खरीदते हैं तो ट्रांजैक्शन कॉस्ट 0.50% या 19% होगी। यह फिजिकल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा नहीं है।

सोना आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितना जोखिम उठा सकते हैं और आपके निवेश का उद्देश्य क्या है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉  वीआई और एयरटेल ने वर्क फ्रॉम होम के लिए जॉब निकाली, सालाना पैकेज 19-25 लाख तक, ऐसे करें अप्लाई

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment