आने वाले कुछ दिनों में सोने चांदी में दिखेगा जबरजस्त उछाल, अभी सोने में निवेश करना कितना सही? क्या कहते है विशेषज्ञ, जानें..

सोने चांदी में हालिया गिरावट में खरीदारी का मौका, सोने (Gold Silver Future Rate) ने लॉन्ग टर्म में हमेशा बेहतर रिटर्न दिया, विशेषज्ञों का क्या कहना है, आइए जानते है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Gold Silver Future Rate | बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी। इसके बाद ही सोने चांदी के दाम 8 प्रतिशत तक टूट गए थे।

हालांकि, सोने चांदी के दाम में पिछले हफ्ते अच्छी तेजी देखी गई है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है की, अभी भी सोने चांदी में निवेश करने का सुनहरा मौका है।

गोल्ड ने लॉन्ग टर्म में हमेशा बेहतर रिटर्न दिया है। अगर आप गोल्ड या सिल्वर में निवेश करने की सोच रहे है, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गोल्ड सिल्वर का भविष्य Gold Silver Future Rate क्या रहने वाला है।

साथ ही साथ आपको बताएंगे की, इसको लेकर विशेषज्ञों का क्या कहना है..

गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखें

Gold Silver Future Rate | सोने चांदी की जबरजस्त गिरावट के बाद आपके सामने सवाल है कि सोने में नया निवेश करें या नहीं और पुराने निवेश का क्या करें।

तो ऐसे में आपको बता दें की, गोल्ड आमतौर पर लंबी अवधि का निवेश होता है और महंगाई के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है।

इसलिए शॉर्ट टर्म में आई किसी गिरावट से प्रभावित नहीं होना चाहिए। गोल्ड का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है।

जिन निवेशकों की फिजिकल गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ में होल्डिंग है उन्हें निवेश को बनाए रखना चाहिए। : Gold Silver Future Rate

सोने की कीमतों में हालिया गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में भी देख सकते हैं।

सालभर में 26% रिटर्न दिया गोल्ड ने.. 

सोने चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा रहता है लेकिन लंबी अवधि में सोने ने हमेशा अच्छा रिटर्न दिया है।

बता दें की, गोल्ड ने पिछले 30 सालों में औसतन 8-10% का वार्षिक रिटर्न दिया है।

यह बैंक एफडी की तुलना में काफी अच्छा है। अप्रैल से पहले साल भर में गोल्ड Gold Silver Future Rate ने करीब 26% का रिटर्न दिया है।

सोने में लंबी अवधि के रिटर्न का टारगेट लेकर चलें और फिलहाल निवेश को होल्ड करके रखें।

यह समय निवेश का अच्छा मौका

विशेषज्ञों का कहना है की, इस समय तुलनात्मक रूप से कम कीमत Gold Silver Future Rate पर सोने में निवेश का मौका मिल रहा है।

क्योंकि सोने में सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी तो कम हुई है लेकिन ऐसी तमाम चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं जो भविष्य में सोने की कीमतों में गिरावट के बजाय बढ़ोतरी की ओर इशारा करती हैं। अगले 2 से 5 साल में गोल्ड से 7-19% का स्थिर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें 👉 फ्री 5G सर्विस का पैसा वसूल करेगी जिओ, एयरटेल एवं VI कंपनी, रिचार्ज प्लान में होगी वृद्धि, देखें डिटेल..

टारगेट के हिसाब से निवेश करें

व्यापार विशेषज्ञों का कहना है की, निवेशक/ट्रेडर सोने चांदी Gold Silver Future Rate में अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म निवेश लक्ष्यों के हिसाब से निवेश पोर्टफोलियो में सोने के सभी तरह के निवेश की हिस्सेदारी 15% तक रखनी चाहिए। इससे ज्यादा होने पर प्रॉफिट बुकिंग कर लें।

गोल्ड में इस प्रकार कर सकते है निवेश

गोल्ड म्यूचुअल फंड्स गोल्ड और गोल्ड माइनिंग कंपनियों में निवेश करते हैं। इन्हें भुनाना आसान होता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में सोने की कीमतों में बदलाव के अलावा सालाना 2.5% ब्याज भी मिलता है।

ज्वेलरी, कॉइन, बार या अन्य भौतिक स्वरूप में निवेश नहीं करना है तो गोल्ड बॉन्ड, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड्स या एमसीएक्स में निवेश कर सकते हैं।

लेकिन यह निवेश 5 साल के लिए लॉक रहेगा और 8 साल से पहले भुनाने पर कैपिटल गेन टैक्स लगेगा। : Gold Silver Future Rate

गोल्ड ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में निवेश भौतिक सोने की तुलना में ज्यादा आसान है। इसमें चोरी का डर या लॉकर शुल्क या मेकिंग चार्ज जैसे भुगतान की चिंता नहीं होती।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

इन कारणों से आ सोने चांदी में आ सकती है तेजी

1. अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें :-

सोने की कीमतों में उछाल आने के पीछे मुख्य कारण ब्याज दर में कटौती की उम्मीद हो सकती है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के हालिया बयानों से यह संकेत मिल रहा है, सितंबर में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। : Gold Silver Future Rate

इससे निवेशकों की गोल्ड में दिलचस्पी बढ़ गई है। KCM ट्रेड के चीफ मार्केट एनालिस्ट्स टिम वॉटरर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “निवेशक कम ब्याज दरों वाली रिजीम के आगमन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

जिसके चलते सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अब इसका अगला टारगेट 2,500 डॉलर की सीमा को पार करना होगा। हालांकि मौजूदा स्थितियां ऐसी ही बनी रहती हैं, तो हमें साल के अंत तक सोने का भाव और ऊपर जाता हुआ दिख सकता है। : Gold Silver Future Rate

बाजार को उम्मीद है कि सितंबर की बैठक में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कम से कम 0.25 फीसदी की कटौती की जाएगी। ब्याज दरों में कमी होने पर नॉन-यील्ड वाले बुलियन का आकर्षण बढ़ जाता है, क्योंकि सोना को रखने की लागत कम हो जाती है।

2. निवेशक का सेंटीमेंट और बाजार की स्थिति :- 

गोल्ड की कीमतों में आई हालिया तेजी में इनवेस्टर्स सेंटीमेंट की काफी अहम भूमिका रही है। बाजार की मौजूदा स्थितियां भी सोने की चाल के आगे मजबूत बने रहने का संकेत देती हैं।

सिटी इंडेक्स के सीनियर एनालिस्ट मैट सिम्पसन ने कहा, “अगर सोने की कीमतें नीचे आती हैं, तो 2,450 डॉलर के स्तर पर इसे मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। : Gold Silver Future Rate

बुल्स इस स्तर से एक बार नई पोजिशन लेते हुए दिख सकते हैं।” यह बयान बताता है कि सोने की कीमतों में थोड़ी भी गिरावट आने पर निवेशक अधिक सोना खरीदने के लिए तैयार हैं। यह कुल मिलाकर गोल्ड मार्केट के अपवर्ड ट्रेंज की ओर इशारा करता है।

3. भू-राजनीतिक तनाव और चाइनीज डिमांड :-

भू-राजनीतिक तनावों और दुनिया में सोने का सबसे बड़े उपभोक्ता, चीन की ओर से मजबूत मांग ने भी कीमतों को बढ़ाने में योगदान दिया है।

मई और जून में आधिकारिक सोने Gold Silver Future Rate की खरीद को रोकने के बावजूद, चीन में अभी भी सोने की काफी मांग है।

जानकारों के मुताबिक, चीन के रिजर्व में गोल्ड की मात्रा अभी भी कम बनी हुई हैं, और चल रहे भू-राजनीतिक तनावों के कारण उनकी मांग बनी रहने की संभावना है।

इन कारणों से भी तेजी संभव

आने वाले कुछ दिनों में सोने चांदी में त्योहारी सीजन की खरीदारी, डॉलर में कमजोरी, अमेरिकी चुनाव, मध्य-पूर्व में तनाव, यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध जैसी स्थितियों के अलावा महंगाई से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में गोल्ड की डिमांड और खरीदारी बढ़ने से सोने की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कीमतों में तेजी आ सकती है। : Gold Silver Future Rate

अगस्त से दिसंबर तक क्या रहने वाली है सोने की चमक

त्योहारी सीजन से ठीक पहले सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट ने बाजार के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। : Gold Silver Future Rate

18 जुलाई को 74,064 प्रति 10 ग्राम रहा 24 कैरेट सोना 8% घटकर 68,069 पर आ गया है। जेवराती सोना (22 कैरेट) 64 हजार पर है। इससे बाजार में दो बड़े बदलाव दिख रहे हैं।

पहला, नवंबर-दिसंबर में आने वाले शादी के सीजन से पहले खरीदारी शुरू हो गई है। अगस्त से दिसंबर तक भारतीय बाजारों में क्या रहने वाली है सोने की चमक.. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.. 

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment