साल के अंत तक इतना जा सकता है सोने एवं चांदी का भाव

मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार अमेरिका में 0.50 फीसदी दरें घटने की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में आइए जानते है सोने चांदी का रेट / Gold Silver Future।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Gold Silver Future | ईसीबी के बाद अगले हफ्ते फेड के भी ब्याज दरें घटाने की उम्मीद से सोने की चमक बढ़ी है।

इंटरनेशनल मार्केट में करीब 2% की तेजी के साथ सोना नए शिखर पर पहुंचा है। COMEX पर गोल्ड 2560 डॉलर के पार निकला है।

यूएस में सोने का स्पॉट भाव 2560 डॉलर के पार पहुंच गया है। इधर क़ॉमेक्स पर भी सोने का दिसंबर वायदा 2590 डॉलर के पार पहुंचा है।

दरअसल, बाजार को अमेरिकी में ब्याज दरों में कटौती की लेकर और उम्मीदें बढ़ी है। 18 सितंबर को होने वाले यूएस फेड में ब्याज दरों पर फैसला होगा। Gold Silver Future

बाजार में 35 फीसदी लोगों को ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक की कटौती की उम्मीद है। बता दें कि ECB ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है।

इधर घरेलू बाजार में देखें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर सोना का भाव 73200 प्रति 10 ग्राम के पार निकला है।

वहीं चांदी का भाव 88000 के करीब पहुंचा है। इधर डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर कायम है जिसके चलते भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। Gold Silver Future

साल के अंत तक इतना जा सकता है सोना

सोने की तेजी पर बात करते हुए प्रिंसिपल कंसल्टेंट (साउथ एशिया) मेटल्स फोकस के चिराग शेठ का कहना है कि सोने की चाल उम्मीद के मुताबिक ही नजर आ रही है। Gold Silver Future

बाजार को अमेरिका में दरे घटने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार में लोग 0.50 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जियो पॉलिटिकल टेंशन से सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

साल के अंत तक 2650-2700 डॉलर के बीच सोना जा सकता है। वहीं चांदी पर बात करते हुए चिराग शेठ ने कहा कि अगस्त में 1000 टन के करीब चांदी का इंपोर्ट हुआ।

ड्यूटी घटने के बाद चांदी की मांग बढ़ी थी। उनका कहना है कि मौजूदा स्तर से चांदी में 15 फीसदी तक की अपसाइड मुमकिन है। Gold Silver Future

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

मांग में बढ़त से मिल रहा सपोर्ट

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि अगले 7-10 दिन सोने की मांग में गिरावट आ सकती है। आगे चलकर मांग में ज्यादा दबाव की आशंका है। Gold Silver Future

उन्होंने कहा कि सोने का भाव स्थिर होने पर मांग दोबार से वापस आ जाएगी। बाजार अमेरिका में कुछ 1.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहा है।

फिलहाल चीन, भारत की मांग और जियो पॉलिटिकल टेंशन से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। भारत में 75% सोने के प्लेन गहने की खरीदे जाते हैं। कॉलिन शाह के मुताबिक 2700-3000 डॉलर तक सोने पहुंच सकता है। Gold Silver Future

1 लाख रुपये तक पहुंच सकती है चांदी

आम्रपाली गुजरात के सीईओ चिराग ठक्कर का कहना है कि बाजार अमेरिका में 0.50 फीसदी दरें घटने की उम्मीद कर रहा है। चांदी में आगे भी तेजी आने की पूरी उम्मीद है। Gold Silver Future

चांदी में सोने से ज्यादा उछाल दिख सकता है। कॉमेक्स पर अगर चांदी 32.75 डॉलर के स्तर को पार करता है तो यह 35 डॉलर तक का स्तर दिखा सकता है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉  होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…

👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment