सोने-चांदी (Gold Silver Future) की कीमतों में दबाव कायम है। MCX पर सोना 2 हफ्तों के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है। अब आगे क्या रहने वाली है स्थिति, जानिए…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Gold Silver Future | सोने-चांदी की कीमतों में दबाव कायम है। MCX पर सोना 2 हफ्तों के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है जबकि COMEX पर सोना 2 महीने के नीचे फिसला है।
वहीं MCX, COMEX पर चांदी 3 हफ्तों के नीचे पहुंचा है। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में दिख रही दबाव की वजह यह भी है कि बाजार को अमेरिकी फेड के फैसले का इंतजार है।
18 सितंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। हालांकि बाजार को अमेरिका में महंगाई दर बढ़ने की आशंका है।
अमेरिका, चीन के कमजोर आंकड़ों से भी दबाव बना है। लगातार छठे दिन डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर कायम है। : Gold Silver Future
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
पिछले 1 सप्ताह में यह रही सोने चांदी की चाल
Gold Silver Future | इस बीच सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में कॉमेक्स पर सोना 1 फीसदी टूटा था जबकि एमसीएक्स पर इसमें 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
1 महीने में कॉमेक्स पर सोना 4 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। वहीं 1 साल में कॉमेक्स पर सोना 30 फीसदी और एमसीएक्स पर 20 फीसदी की छलांग लगाता नजर आय़ा।
ये भी पढ़ें 👉 देशभर में आज 50 किलो OPC एवं PPC सीमेंट बोरी एवं 12 MM टीएमटी सरिया का रेट
वहीं चांदी की चाल पर नजर डालें तो कॉमेक्स पर 1 हफ्ते में चांदी 4 फीसदी टूटा है जबकि एमसीएक्स पर 2 फीसदी गिरा है। : Gold Silver Future
वहीं 1 महीने में कॉमेक्स पर चांदी में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जबकि 1 साल में कॉमेक्स पर चांदी 19 फीसदी और एमसीएक्स पर 16 फीसदी की बढ़त दिखाता नजर आया।
ये भी पढ़ें 👉 लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ 10 ग्राम सोना, चांदी 1000 से ज्यादा सस्ती हुई, चेक करे आपके शहर में 24 कैरेट सोने का रेट
G7 देशों ने हीरे पर लगाया प्रतिबंध
Gold Silver Future | इस बीच खबर है कि G7 देशों ने हीरे पर प्रतिबंध लगाया है। 0.5 कैरेट के अधिक के हीरे पर प्रतिबंध लगाया है। G7 का प्रतिबंध 1 सितंबर से लागू हुआ है।
सोने में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
सोने-चांदी की चाल पर बात करते हुए GJEPC के ईडी सब्यसाची रे का कहना है कि सोने-चांदी में वौलेटिलिटी देखने को मिल रही है।
जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते सोने-चांदी में वौलेटिलिटी देखने को मिल रही है और आगे भी बना रह सकता है। : Gold Silver Future
सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव से मांग पर असर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि GJEPC एग्जीबिशन में 96000 रुपये करोड़ बिजनेस का अनुमान है।
उन्होंने आगे कहा कि EU ने सोने और हीरे की ज्वेलरी की ग्रैंजफादरिंग को मंजूरी दी है। उनका कहना है कि हीरो के कई कैटेगरी है। हीरो के अलग-अलग कैटेगरी में मांग कम ज्यादा है।
त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट
Gold Silver Future | व्यापार विशेषज्ञों का कहना है की, पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा शादियां है। त्योहारी सीजन में ज्यादा डिमांड की संभावना है।
बेहतर रिटर्न की वजह से गोल्ड पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। गोल्ड ज्वेलरी में बेहतर इनोवेशन हो रहे हैं।
ज्वेलरी डिमांड में 32-35 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हैंडक्राफ्ट और हैवी ज्वेलरी पर ज्यादा फोकस है।
त्योहारी सीजन में ज्यादा डिमांड की संभावना है। आने वाले कुछ ही दिनों में 10 सोने के दाम अपने ऑल टाइम हाई 75 हजार रुपए को पार कर सकते है।
इस फेस्टिव सीजन अच्छी बिक्री की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्वेलरी इंडस्ट्री में 30-35 फीसदी ज्यादा ग्रोथ संभव है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 👉 त्योहारी सीजन में क्या रहेंगे 10 ग्राम सोने के रेट, क्या कहते है विशेषज्ञ, जानिए…
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! आज से इतनी सस्ती हो गई मारुति की कारें
👉कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा दुरुपयोग, 1 मिनट में घर बैठे ऐसे चेक करें..
👉 आईफोन 16 सीरीज के फिचर्स एवं कीमत लीक! भारत में इस तारीख को आने वाला है आईफोन 16 स्मार्टफोन
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।