सोने में आई 3 साल की सबसे बड़ी गिरावट, आगे कैसी रहेगी चाल, जानें मार्केट एक्सपर्ट्स से…

सोने के दाम में इस पूरे हफ्ते 4% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। अपने 2 महीने के अपने निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड, जानें Gold Prices फोरकास्ट।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Gold Prices | सोने के दाम में शुक्रवार 15 नवंबर को मामूली गिरावट आई। इसके साथ ही सोने के लिए पिछले 3 साल से भी अधिक समय का सबसे खराब हफ्ता होने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, स्पॉट गोल्ड शुक्रवार को 0.1% की गिरावट के साथ 2,562.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस पूरे हफ्ते इसमें 4% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

गोल्ड का भाव Gold Prices इसके साथ ही 2-महीने के अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है और पिछले महीने के रिकॉर्ड स्तर से इसमें करीब 220 डॉलर से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.2% की गिरावट के साथ 2,567.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। भारत में सोने के दाम में आज गिरावट आई।

दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 75,813 रुपये रही और यह इसके पिछले भाव से करीब 1,200 रुपये की गिरावट दिखाता है।

सोने के दाम में क्यों आ रही गिरावट?

इस हफ्ते सोने की कीमत Gold Prices में कई वजहों के चलते गिरावट देखने को मिली। इसमें अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में और कटौती नहीं करने की संभावना मुख्य वजह रही।

डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद डॉलर में उछाल आया, जिससे बाकी करेंसी में खरीदारी करने वालों के लिए सोना अधिक महंगा हो गया। एनालिस्ट्स ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में दरों में कम कटौती की उम्मीदों ने गोल्ड पर दबाव और बढ़ा दिया है।

Forex.com के मार्केट एनालिस्ट फवाद रजाकजादा ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान 2025 में अमेरिकी की मॉनिटरी पॉलिसी और सख्त होने की उम्मीद है और इसके चलते सोने Gold Prices में कमजोरी देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि ऊंची ब्याज दरें भी गोल्ड के लिए अच्छी नहीं होती हैं क्योंकि इससे बाकी एसेट्स में निवेश अधिक आकर्षक हो जाता है।

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

आगे कैसी रह सकती है चाल?

Gold Prices | इन चुनौतियों के बावजूद, एनालिस्ट्स सोने के लॉन्ग-टर्म आउटलुक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। खासकर अगर आर्थिक अनिश्चितता जारी रहती है।

सिटी इंडेक्स के सीनियर एनालिस्ट मैट सिम्पसन ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन का बयान सोने की कीमतों में तत्काल तेजी की संभावना को सीमित करता है। हालांकि ट्रंप के कार्याकाल में अगर अशांति रहती है, तो इससे इसकी कीमतें वापस मजबूत हो सकती हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने निवेशकों को किया मालामाल

Gold Prices | सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2016-17 की सीरीज III ने पिछले 8 सालों में करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह गोल्ड बॉन्ड 17 नवंबर 2016 को जारी हुआ था।

ये भी पढ़ें 👉 NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा, मिनिमम कितना इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे, जानें IPO से जुड़ी जरूरी डिटेल

जिन निवेशकों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) इस सीरीज III में निवेश किया था, उनके लिए फाइनल रिडंम्पशन की तारीख आ गई है। RBI की ओर से जारी किए गए इस SGB सीरीज की रिडम्पशन तारीख 16 नवंबर 2024 है। निवेशक इस तारीख के बाद अपने निवेश को भुना सकते हैं। : Gold Prices

RBI ने बताया कि रिडंम्पशन पर निवेशकों को 7,788 रुपये प्रति ग्राम के भाव से पैसा मिलेगा। जबकि निवेशकों ने करीब 8 साल पहले 2016 में इस सीरीज को 3,007 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर खरीदा था। इस तरह SGB निवेशकों को रिडंम्पशन के दौरान हर ग्राम पर 4,781 रुपये का फायदा मिलेगा।

यह करीब 8 सालों में 159 प्रतिशत का रिटर्न है। बता दें कि इस कैलकुलेशन में अभी उस 2.50 फीसदी के सालाना ब्याज को शामिल नहीं किया गया है, जो सरकार बॉन्डधारकों को देती है। इस ब्याज का भुगतान साल में दो बार होता है। इसे जोड़ने पर यह रिटर्न और भी ज्यादा हो जाएगा। : Gold Prices

👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़ें…👉 रॉयल एनफील्ड ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, गजब के फिचर्स मिलेंगे

👉 सबसे महंगा शेयर: सिर्फ एक दिन में 10 हजार के बन गए 67 करोड़, इस शेयर ने 70 लाख % रिटर्न दिया

👉 होम लोन ले रहे है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें, बच जायेगा लाखों रुपया

👉पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज पर आसानी से मिलता है ऋण

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment