बीवाईडी ने भारतीय बाजार में 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के सस्ते Electric Car वैरिएंट लॉन्च किए, जानें इनके फिचर्स एवं कीमत सहित अन्य जानकारी।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Electric Car | भारत में आए दिन ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना पसंद कर रहे है। क्योंकि, यह कारें पेट्रोल से चलने वाली कारों से भी कई ज्यादा माइलेज देते है। इसी बीच बीवाईडी इंडिया (बिल्ड यॉर ड्रीम) ने 10 जूलाई 2024 को भारतीय बाजार में 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के सस्ते Electric Car वैरिएंट लॉन्च कर दिए है।
कंपनी का दावा है की, यह इलेक्ट्रिक कारें सिंगल चार्ज में 468 किमी से 521 किलोमीटर तक चलेगी। आइए आपको बताते है इन 3 इलेक्ट्रिक Electric Car एसयूवी के सस्ते वैरिएंट के फिचर्स एवं कीमत सहित अन्य जानकारी…
बीवाईडी एटो 3 की डिजाइन
बीवाईडी इंडिया ने भारत में Electric Car इलेक्ट्रिक एसयूवी एटो 3 (Atto 3) के दो नए सस्ते वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इससे कार पहले से सस्ती हो गई है। इसके साथ ही कार अब तीन वैरिएंट- डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में अवेलेबल है।
मार्केट में आई सबसे सस्ती 3 इलेक्ट्रीक कारें, 50 मिनिट में सिंगल चार्ज पर चलेगी 521 किमी, जानें डिटेल..👇👇https://t.co/kpLVrFLXJg
फोटो में देखें BYD Atto 3 की डिजाइन एवं कीमत👇 pic.twitter.com/TdZaU7yPTv
— Jaydeep Malviya (@JaydeepMalviy10) July 12, 2024
बीवाईडी एटो 3 के नए वैरिएंट में सुपीरियर वैरिएंट की तुलना में कुछ फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसके लोअर वैरिएंट डायनामिक में पावर्ड टेलगेट, अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। वहीं, मिड वैरिएंट प्रीमियम में अडेप्टिव LED हेडलाइट को हटा दिया गया है।
एटो 3 के फ्रंट में सिल्वर ग्रील और सेंटर पर BYD लिखा हुआ है। विंग शेप के LED डे टाइम रनिंग लैंप है। ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्क और सिंगल प्रोमिनेंट शोल्डर लाइन दी है। गाड़ी में 18 इंच के 5-स्पोक, डुअल कलर के अलॉय व्हील्स लगे हैं। इन पर यूनिक सिल्वर फिनिशिंग है। रियर में फुल लेंथ के LED टैल-लैंप, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और 2 कलर का बंपर है।
यह भी पढ़िए…👉महिंद्रा, हुंडई, टाटा सभी फेल, इस कंपनी ने जून में ही बेच डाली 1 लाख से ज्यादा कारें, देखें टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
बीवाईडी एटो 3 के फिचर्स
कार Electric Car के सभी वैरिएंट में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 60:40 अनुपात में बंटी रियर सीट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल है।
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज पर चलेगी 521 किलोमीटर..
कंपनी का कहना है की, बेस मॉडल डायनामिक में 49.92 kWh का छोटा बैटरी पैक दिया है, जबकि अन्य Electric Car वैरिएंट में 60.48 kWh बैटरी पैक दिया गया है।
फुल चार्ज पर कार का डायनामिक वैरिएंट 468 किमी की रेंज देगा। वहीं अन्य दोनों वैरिएंट में 521 किमी की रेंज मिलेगी। कार में बीवाईडी का ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है। बेस वैरिएंट 70 किलोवॉट डीसी चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि अन्य वैरिएंट्स 80 किलोवॉट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि डीसी चार्जर से गाड़ी 50 मिनिट में 80 प्रतिशत चार्ज होगी। वहीं, एसी चार्जर से 9.5 से 10 घंटे में 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज होगी।
BYD की इलेक्ट्रिक कारों की टॉप स्पीड
बताया जा रहा है की, कार Electric Car में परफॉर्मेंस के लिए परमानेंट मेग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो 200 एचपी की मैक्सिमम पावर और 310 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट के 3 ड्राइविंग मोड अवेलेबल हैं।
कंपनी का दावा है कि एटो 3 इलेक्ट्रिक कार का डायनामिक वैरिएंट 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकता है, जबकि प्रीमियम और सुपीरियर वैरिएंट 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच सकते हैं।
BYD एटो 3 की कीमत
चाइनीज ऑटो कंपनी BYD ने एटो 3 की कीमत अब 24.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो पहले से 9 लाख रुपए कम है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार Electric Car को नए कॉसमॉस ब्लैक कलर में भी पेश किया है। भारत में BYD एटो 3 का मुकाबला MG ZS EV से होगा। इसके अलावा यह अपकमिंग कार टाटा कर्व EV, मारुति सुजुकी EVX और हुंडई क्रेटा EV को भी टक्कर देगी।
वैरिएंट के हिसाब से कारों की कीमत :-
- डायनामिक :- 24.99 लाख रुपए।
- प्रीमियम :- 29.85 लाख रुपए।
- सुपीरियर :- 33.99 लाख रुपए।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…
👉 लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज पर 135 किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसकी कीमत..
👉बुलेट को टक्कर देगी जावा 42 बाबर बाइक, स्टाइलिश कलर में लॉन्च की गई, इतनी है कीमत..
👉बाजार में आते ही तहलका मचा देगा रियलमी का ये सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार से कम, देखें डिटेल
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।