👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Diamond Power Share | शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इन शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। ऐसा ही एक शेयर के बारे में आज हम यहां आर्टिकल में बात करने वाले है। इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
इन स्टॉक्स ने निवेशकों को करोड़पति तक बना दिया। अगर आप भी शेयर बाजार में रुचि रखते है या निवेश करते है तो आइए आपको बताते है इस Diamond Power Share शेयर के बारे में पूरी डिटेल…
ये है वह मुनाफे वाला शेयर
हम यहां जिस शेयर की बात कर रहे है वह है डायमंड पाॅवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Ltd)। यह शेयर साल सितंबर 2023 में आया था। जिसकी कीमत मात्र 25 रूपये थी। कंपनी पॉवर टांसमिशन के क्षेत्र में है। इस शेयर Diamond Power Share में निवेश करने वाले निवेशकों को कई गुना तक मुनाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें 👉 बकरीपालन के लिए 50% सब्सिडी पर मिलेगा 1 करोड़ का लोन, कैसे उठाए लाभ, जानें..
1 साल के अंदर 1 लाख बन जाते 34 करोड़
अगर आपने पिछले साल सितंबर 2023 में इस Diamond Power Share शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो 50 लाख रुपए से ज्यादा बन जाते है। बता दें की, यह 25 रूपये की प्राइस पर लिस्ट हुआ था।
उस टाइम अगर आपने 1 लाख रुपए के 4000 शेयर 24 रूपये की कीमत पर खरीद लिए होते तो, आज उनकी कीमत 53.8 लाख रुपए के आसपास होती है। अभी इस शेयर की कीमत 1233 रूपये चल रही है। आज 22 जुलाई को इस शेयर में – 0.38% यानी 4 रूपये गिरा है।
1,347 रूपये का हाई लगा चुका है ये शेयर
आपको बता दें की, अभी डायमंड पावर के शेयर Diamond Power Share में भले ही हल्की गिरावट नजर आ रही है। लेकिन यह शेयर 3 जुलाई 2024 को 1347.25 रूपये का हाई लगा चुका है। अभी इसकी कीमत 1233 रूपये चल रही है। यह शेयर 25 रूपये पर लिस्टेड हुआ था। जिसे मात्र 1 साल भी नही हुआ है।
शानदार रहे हैं परिणाम
स्क्रीनर की वेबसाइट के मुताबिक, डायमंड पाॅवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Ltd) की कंपनी का मार्केट कैप कुल 6,392 करोड़ रुपए है। कंपनी की सेल्स में हर साल इजाफा नजर आया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो, पिछले साल 2023 दिसंबर में कंपनी का नेट प्रॉफिट -5 प्रतिशत था। जो की, अब इस साल 14 प्रतिशत पर आ गया है। यह एक ऐसा स्टॉक Diamond Power Share है जो लगातार नई ऊंचाईयां छू रहा है।
डिसक्लेमर : शेयर बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन है। इसमें निवेश करने से पहले एडवाइजर से अवश्य सलाह ले लेवे। यहां सिर्फ आपको शेयर के बारे में जानकारी दी जा रही है। बिना सोचे समझे निवेश करते है, तो चौपाल समाचार इसका उत्तरदाई नहीं रहेगा।
👉 व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉15 अगस्त को थार को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई SUV, कीमत थार से भी कम होगी, देखें डिटेल..
👉 सरिया सीमेंट में आज कितना उतार चढ़ाव ? यहां चेक करें आज के सरिया एवं सीमेंट का ताजा भाव
👉 ये है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी एवं सोनी एआई कैमरा मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी…
नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।