शुरू हो गए कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए आवेदन, ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों पर मिल रही 10 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन

अगर आप सरकार की योजना से सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Yojana 2024 mp) खोलना चाहते है तो, चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

Custom Hiring Yojana 2024 mp | किसानों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। दरअसल, लंबे समय से किसानों के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर पर सब्सिडी हेतु आवेदन आमंत्रित नही किए जा रहे थे। ऐसे में कई किसानों की हमारे पास क्वेरी आ रही थी की, कस्टम हायरिंग सेंटर पर आवेदन कब शुरू होंगे।

लेकिन अब मध्यप्रदेश सरकार ने कस्टम हायरिंग योजना 2024 एमपी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इतना ही नहीं कृषि विभाग ने एमपी में कुल 1000 कस्टम हायरिंग खोलने का लक्ष्य रखा गया है। अगर आप कस्टम हायरिंग सेंटर योजना 2024 (Custom Hiring Yojana 2024 mp) का लाभ लेकर 10 की सब्सिडी से कस्टम हायरिंग सेंटर खोलना चाहते है, तो आइए आपको योजना की ए टू जेड डिटेल बताते है…

कस्टम हायरिंग सेंटर योजना की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की तिथि : 30 से 14 अगस्त 2024 तक।

लॉटरी (जिलेवार सूची) : 16 अगस्त 2024 को 12 बजे।

कागजात सत्यापन एवं बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि : 20-21 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक।

कस्टम हायरिंग सेंटर योजना के लक्ष्य जारी

Custom Hiring Yojana 2024 mp | कस्टम हायरिंग योजना 2024 में हितग्राही भारत सरकार के “एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” (ए.आई.एफ.) अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के भी पात्र होंगे। प्रदेश में कुल 1000 कस्टम हायरिंग केन्द्रों (सामान्य के कुल – 572, अनुसूचित जन जाति के कुल 173, अनुसूचित जाति के कुल – 151, एस. आर. एल. एम. के कृषक समूहों के कुल 52 तथा एफपीओ के कुल – 52, लक्ष्यों के जिलेवार आवेदन आमंत्रित किये जा गए है। वर्ष 2024-25 हेतु कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना के जिलेवार लक्ष्य इस प्रकार से है :-

भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुर, भिंड, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली में 19-19 कस्टम हायरिंग सेंटर Custom Hiring Yojana 2024 mp खोले जाने का लक्ष्य जारी किया गया है।

वही होशंगाबाद, बैतूल, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया में 20-20। जबकि, मुरैना में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। बता दें की, प्रत्येक गांव में सिर्फ एक ही कस्टम हायरिंग सेंटर खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें..👉 एमपी में खोले जाएंगे 1000 कस्टम हायरिंग सेंटर, 10 लाख की सब्सिडी, आवेदन 14 अगस्त तक होगें, आवेदन की प्रक्रिया जानें..

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

Custom Hiring Yojana 2024 mp में अनिवार्य रूप से रखे जाने वाले कृषि यंत्र :-

  • एक ट्रैक्टर,
  • एक प्लाउ अथवा पावर हेरो,
  • एक रोटावेटर,
  • एक कल्टीवेटर अथवा एक डिस्क हैरो,
  • एक ट्रैक्टर चलित थ्रेसर अथवा स्ट्रॉ रिपर,
  • एक सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल अथवा अन्य ट्रैक्टर चलित बुवाई यंत्र।

(नोट : आवेदक केवल 1 ट्रैक्टर का ही क्रय कर सकता है)

Custom Hiring Yojana 2024 mp में ऐच्छिक रूप से रखे जाने वाले कृषि यंत्र :-

हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रेज्ड बेड प्लान्टर, जीरो टिलेज सीड ड्रिल, गार्लिक प्लान्टर, वेजीटेबल प्लान्टर, पोटेटो प्लान्टर, शुगरकेन कटर – प्लान्टर, मल्टीकाप प्लान्टर, ट्रैक्टर माउन्टेड रीपर, कॉटन पीकर, ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर, लेजर लेण्ड लेवलर।

इसके अलावा स्ट्रारीपर, सीड ग्रेडर, पावरटिलर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, रीपर कम बाइन्डर, राईस ट्रांसप्लान्टर, पावर वीडर, पोटेटो डिगर, मेज शेलर (पावर ऑपरेटेड), एक्सियल फ्लो, पेडी थ्रेशर, स्ट्रॉ लोडर, रोटरी प्लाउ, डोजिंग अटैचमेंट, क्लीनर कम ग्रेडर, राईस मिल, दाल मिल, आईल एक्सटेक्टर, मिलेट मिल, ग्राईंडर इत्यादि। : Custom Hiring Yojana 2024 mp

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

10 लाख रुपए तक मिलेगा अनुदान

कृषकों को कृषि फसलों हेतु किराये पर ट्रैक्टर एवं यंत्र उपलब्ध कराकर सेवाऐं देने के उद्देश्य से बैंक ऋण आधार पर कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से “ऑन-लाईन” आवेदन पत्र संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल www.chc.mpdage.org के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे हैं। : Custom Hiring Yojana 2024 mp

ये कस्टम हायरिंग केन्द्र प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाना हैं। प्रत्येक कस्टम हायरिंग केन्द्र हेतु आवश्यक ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों के क्रय की लागत पर आवेदकों (सामान्य, अ.जा., अ.ज.जा., एस. आर. एल. एम. के कृषक समूहों तथा एफपीओ) को 40 प्रतिशत अधिकतम रू. 10 लाख तक का “क्रेडिट लिंक्ड बैक एण्डेड (Credit Linked Back Ended)” अनुदान दिया जायेगा।

आवेदन हेतु बनवाना होगा 10000/- बैंक ड्राफ्ट

Custom Hiring Yojana 2024 mp में प्रत्येक आवेदक को आवेदन हेतु धरोहर राशि रू. 10000/- बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करायी जानी होगी। ऑनलाईन आवेदन के साथ धरोहर राशि के बैंक ड्राफ्ट की स्केन प्रति अपलोड की जाना होगी। बैंक ड्राफ्ट की मूल प्रति अभिलेखों के सत्यापन के समय संबंधित कार्यालय में जमा करायी जानी अनिवार्य होगी।

योजना के अंतर्गत उपयुक्त पाये गये आवेदकों की धरोहर राशि केन्द्र स्थापना के उपरांत लौटाई जा सकेगी, किंतु यदि आवेदक केन्द्र स्थापित करने में असफल रहता है तो धरोहर राशि शासन द्वारा राजसात कर ली जायेगी। प्रत्येक जिले हेतु हितग्राहियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी पद्धति से किया जावेगा। एक व्यक्ति केवल एक जिले / ग्राम हेतु ही आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। एक से अधिक जिलों / ग्रामों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जाने की स्थिति में उसके सभी Custom Hiring Yojana 2024 mp आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे।

कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी द्वारा चयनित आवेदकों के मूल अभिलेखों का सत्यापन उनके आवेदित जिले से संबंधित संभागीय कृषि यंत्री / कार्यपालन यंत्री कार्यालयों में किया जायेगा। अगर आप जानना चाहते है की, आपके जिले में धरोहर राशि कहां से बनाई जाएगी। इसके लिए यह आर्टिकल पढ़ें 👉 कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान लेने के लिए यह जरूरी, इसके बाद ही दिया जायेगा 10 लाख का अनुदान

कस्टम हायरिंग योजना के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज

  • फोटो पहचान पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल अंकसूची,
  • 10000/- बैंक ड्राफ्ट,
  • जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनु. जाति एवं ज.जाति के आवेदकों हेतु),
  • आवेदक 12वीं होना अनिवार्य।
  • निवास प्रमाण-पत्र (मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड) अथवा ऋण पुस्तिका।
  • आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष होनी चाहिए।

Custom Hiring Yojana 2024 mp के लिए एफ.पी.ओ./एस. आर.एल.एम. के कृषक समूह को अपने पंजीयन प्रमाण पत्र, कार्यकारिणी / गवर्निंग बॉडी का विवरण, अध्यक्ष का आधार कार्ड व अन्य विवरण प्रस्तुत करना होगा। अभिलेख परीक्षण न कराने अथवा मूल बैंक ड्रॉफ्ट जमा न कराये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।

कस्टम हायरिंग योजना 2024 mp apply

कस्टम हायरिंग योजना (Custom Hiring Yojana 2024 mp) का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल www.chc.mpdage.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी भी इसी पोर्टल पर मिल जाएगी।

कस्टम हायरिंग योजना 2024 mp से जुड़ी जानकारी

योजनांतर्गत एक ग्राम तथा एक परिवार में केवल एक ही कस्टम हायरिंग केन्द्र दिये जाने का प्रावधान है। अतः जिन ग्रामों में पूर्व में केन्द्र स्थापित हो चुके है वहां के लिये आवेदन प्रस्तुत न किये जाये। : Custom Hiring Yojana 2024 mp

कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए समूह का आवेदन उसके चयनित अध्यक्ष के माध्यम से ही भरा जावेगा।

जिले हेतु उपयुक्त पाये गये ऑनलाईन आवेदनों की श्रेणीवार (सामान्य, अनु. जाति तथा अनु. जनजाति ) प्राथमिकता सूचियों का निर्धारण कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।

अभिलेखों का सत्यापन चयनित हितग्राही द्वारा आवेदित जिले से संबंधित कृषि यंत्री कार्यालय में दिनांक 20-21 अगस्त 2024 को प्रातः 10:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जायेगा। सत्यापन दौरान आवेदक को ऑनलाईन आवेदन के समय अपलोड किये गये मूल बैंक ड्राफ्ट को कार्यालय में जमा कराया जाना होगा। : Custom Hiring Yojana 2024 mp

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 40 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर देगी सरकार, अब इतने में ही मिलेगा गैस सिलेंडर

👉सिर्फ पीएम किसान योजना के 2 करोड़ लाभार्थियों को ही मिलेगा इस खास महत्वपूर्ण योजना का लाभ

👉निवेशकों को किया मालामाल, इस कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 1700% से ज्यादा का रिटर्न..

नमस्कार साथियों…! 🙏 मैं जयदीप मालवीय choupalsamachar.org में आपका स्वागत करता हु। हम विशेषज्ञों द्वारा गहन शोध कर आर्टिकल प्रकाशित करते है। ऑफिशियल जगहों से डाटा लेकर सोच समझ कर आपके लिए अच्छी अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है। आपसे निवेदन है की, आप हमारा सहयोग करे। आर्टिकल अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप choupalsamachar.org की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ सकते है एवं जानकारी प्राप्त करें।

3 thoughts on “शुरू हो गए कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए आवेदन, ट्रैक्टर व अन्य यंत्रों पर मिल रही 10 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन”

Leave a Comment